About Us

Tablet Uses Hindi के बारे में

आए दिन इंटरनेट पर लाखों वेबसाइट बनाई जा रही है। जो ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में होती है। कई लोगों को तो अंग्रेजी समझ आती है पर कई लोग इसे समझ नहीं पाते हैं।

इंटरनेट पर अंग्रेजी में जानकारियां काफी मात्रा में है। लेकिन हिंदी वेबसाइट बहुत ही कम है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह वेबसाइट प्रारंभ किया है।

हमारा प्राथमिक उद्देश्य लोगों को सही, सटीक और सरल भाषा में जानकारी प्रदान करना है। यह वेबसाइट लोगों को बेहतर वैल्यू देती है।

हम अपने लेख में अपना ध्यान केंद्रित करते हैं और लोगों को अच्छी से अच्छी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

इस वेबसाइट द्वारा हम दवाईयों और सेहत से संबंधित सरल भाषा में जानकारी देते हैं।

हमारी सर्विस क्या है?

हम मुख्य रूप से दवाईयों संबंधित जानकारी देते हैं जो लोगों की काफी मदद कर सकती है। हम इस वेबसाइट में निम्नलिखित श्रेणी में लेख लिखते हैं।

• Tablet Uses In Hindi
• All Medicine info – Side Effect, Drug Interaction, Dosage etc.
• Health Tips

Tablet Uses Hindi के खोजकर्ता कौन है?

इस वेबसाइट के खोजकर्ता अर्थात Founder “Tamesh Sonkar” जो कि वर्तमान समय में B. Pharmacy Last Year के स्टूडेंट है। जिसे दवाईयों के बारे में जानने और लिखने का शौक है। जो लोगों का काफी हद तक मदद कर सकती है।

DRX Tamesh Sonkar

खोजकर्ता के बारे में जानकारी

Education QualificationB. Pharma
StateChhattisgarh
UniversityCSVTU
CountryIndia

अस्वीकरण (Disclaimer):-

Tabletuseshindi.in द्वारा लिखे जाने वाले लेख का उद्देश्य केवल दवाईयों से संबंधित जानकारी देना है। Tablet uses hindi किसी को भी दवाईयों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित नहीं करता हैं।

दवाई के उपयोग करने से पहले डॉक्टर का सलाह जरूर लें। क्योंकि “Self Medication is Always Hazardous” अर्थात कोई भी दवाई को बिना किसी Prescription या बिना किसी डॉक्टर के सलाह के ना ले, यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।