Fertisure M Tablet Uses in Hindi: हेलो दोस्तों आज इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Fertisure M टैबलेट के बारे में हम इस लेख में जानेंगे कि कैसे हम Fertisure M Tablet का उपयोग कर सकते हैं?, कैसे इसका सेवन करते हैं?, इसके साइड इफेक्ट क्या है? और कौन-कौन सी दवाइयों से यह रिएक्शन करती है? किन-किन अवस्था में इन्हें लेना चाहिए और ऐसे ही कुछ जानकारियां हमें इस लेख में मिलेगी।
Fertisure M Tablet के उपयोग, साइड इफेक्ट, फायदे, नुकसान,संघटन,और खुराक
Fertisure M Tablet Buy Now
Get high discount click below to buy
Medicine name | Fertisure M Tablet |
Company | Sun pharmaceuticals ltd. |
Country | India |
Medicine type | Tablet |
Purpose | Information |
Fertisure M Tablet Uses in Hindi – फर्टीश्योर एम टैबलेट का उपयोग व फायदे
- पोषक तत्वों की कमी के इलाज मे।
- टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन के लेवल को बढ़ता है।
- Fertisure M Tablet मे न्यूट्रीशन सप्लीमेंट होते हैं जो शरीर को कई महत्वपूर्ण कार्य करने जैसे नर्व टिशु प्रजनन स्वास्थ्य के स्वस्थ रखने और पुरुषों में स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद करता है।
- इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो फ्री रेडिकल्स के रूप में जाने वाले केमिकल के कारण शरीर को नुकसान होने से बचाते हैं।
- तनाव को कम करता है।
- यह टैबलेट यौन प्रदर्शन में सुधार लाता है।
- यह टैबलेट कामेच्छा को बढ़ता है।
- Fertisure M Tablet लेने से सामान्य स्वास्थ्य में सुधार होता है और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है।
हम किसी भी दवाई को हमारे आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। दवाई का उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। क्योंकि दवाइयों के कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। कृपया डॉक्टर के सलाह के पश्चात ही दवाइयों का उपयोग करें।
इन्हे भी पढ़े :
Fertisure M Tablet Composition in Hindi – फर्टीश्योर एम टैबलेट का संघटन
फर्टीश्योर एम टैबलेट का संघटन निम्न लिखित है :
Components | Amounts |
लेवो-कार्निटाइन | 340 मि.ग्रा. |
कोएंजाइम क्यू10 | 50 मि.ग्रा. |
जिंक | 5 मि.ग्रा. |
लाइकोपेन | 2.5 मि.ग्रा. |
एस्टेक्सेंथिन | 8 मि.ग्रा. |
Fertisure M Tablet Side Effects in Hindi – फर्टीश्योर एम टैबलेट के साइड इफेक्ट
इस दवा से होने वाले कुछ साइड इफेक्टस में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। और दवा को टाइम पर लेने से साइड इफेक्ट अपने आप समाप्त हो जाते हैं। अगर साइड इफेक्ट बने रहें या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।
इसके साइड इफेक्ट्स है :-
- मिचली आना (Nauseous)
- उल्टी (Vomit)
- पेट में दर्द (Stomach ache)
- चक्कर आना (Dizziness)
- थकान (Tiredness)
- सिर में दर्द (headache)
- प्रकाश संवेदनशीलता (light sensitivity)
- सीने में जलन (heartburn)
- लिवर में एंजाइम बढ़ जाना (increased liver enzymes)
- नींद में कठिनाई (difficulty sleeping)
Fertisure M टैबलेट कैसे काम करती हैं?
Fertisure M Tablet पोषण संबंधी कमियों के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाओं का एक कॉन्बिनेशन है। इसका उपयोग मेल इनफर्टिलिटी के इलाज के लिए भी किया जाता है। यह शरीर में न्यूट्रिशन सप्लीमेंट की कमी को पूरा करता है और स्पर्म की मात्रा को और गतिशीलता को बढ़ाता है।
Fertisure M Tablet को खाने के साथ लेना चाहिए। इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुराक और आपको इसे नियमित रूप से और एक ही समय पर लेना चाहिए। दवा को असर दिखाने में कुछ समय लग सकता है इसे बताई गई मात्रा से अधिक या उससे अधिक समय के लिए ना ले। अगर आप चाहते है की दवाई का असर अच्छे से हो तो दवाई का कोर्स पूरा करना होगा।
इस दवा के इस्तेमाल के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट भी हैं। अगर आपको दवा का साइड इफेक्ट का अनुभव होता है तो बिना देरी किए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
Fertisure M टैबलेट किस प्रकार काम करता है?
Fertisure M Tablet इन 5 दवाओं से मिलकर बना है। लेवो-कार्निटाइन, कोएंजाइम क्यू10, जिंक,एस्टेक्सेंथिन से मिलकर बना है। लाइकोपेन और जिंक शरीर में जरूरी पोशाक ततव को प्रदान करते है। जबकि कोएंजाइम क्यू10 और एस्टेक्सेंथिन एंटीऑक्सीडेंट है जो की शरीर में फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचता है।
Fertisure M Tablet Doses in Hindi – फर्टीश्योर एम टैबलेट का खुराक
Fertisure M दवाई खाने के लिए डॉक्टर आपको पहले लगभग 3 से 6 महीने तक डेली 2 बार खाने की सलाह दे सकते है। टैबलेट की खुराक किसी व्यक्ति की उम्र ,वजन या चिकित्सा हिस्ट्री पर निर्भर करती है। उपयोगी परिणामों के लिए आपको सही समय पर सही खुराक लेनी होगी। आप खुराक की जानकारी लेवल के पीछे लिखे निर्देश से भी ले सकते हैं।
Fertisure M Tablet Storage in Hindi – फर्टीश्योर एम टैबलेट का रख रखाव
Fertisure M Tablet को स्टोर करते समय ध्यान रखें कि यह प्रकाश की किरण और नमी के संपर्क में ना आए। सुरक्षा की दृष्टि से दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। इसके अलावा दवा के एक्सपायर होने पर या उपयोग ना होने की स्थिति में उसे टॉयलेट या नाली में फ़्लैश न करें। इसे डिस्पोज करने के तरीके के बारे में डॉक्टर या केमिस्ट से सलाह ले।
Fertisure M Tablet का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
Fertisure M Tablet को डॉक्टर द्वारा निर्देशित तरीके से ही उपयोग में लाना चाहिए। डॉक्टर जीतनी दवा की खुराक निर्धारित करें उतना ही लें। टैबलेट को ना तो चबाएं, तोड़े या उसे पीसे। टैबलेट को सीधा पानी के साथ निगल जाये। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
Fertisure M Tablet से सम्बंधित सावधानियां और चेतावनियां
सावधानियां और चेतावनियां: Fertisure M Tablet का इस्तेमाल करने से पहले निम्न चीजें ध्यान में रखना चाहिए।
- Fertisure M Tablet का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को दवाओं की वर्तमान लिस्ट उत्पादों जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट, आदि के बारे में बता दें।
- दवा में मौजूद भी सक्रिय तत्व से एलर्जी हो तो दवा का सेवन ना करें।
- पहले से मौजूद बीमारियों और वर्तमान स्वास्थ्य चीटियों जैसे गर्भावस्था, सर्जरी आदि के बारे में डॉक्टर को सूचित करें। कुछ स्वास्थ स्थितियां आपको दवा के दुष्प्रभाव के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती हैं।
- यदि आपको कोई लीवर किडनी या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिजीज हो तो इसका उपयोग ना करें।
इन्हे भी जाने :
Fertisure M Tablet का अन्य दवाइयों के साथ रिएक्शन
कौन सी दवाइया Fertisure M Tablet के साथ रिएक्ट कर सकती हैं?
यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाइयों या अन्य उत्पादों का सेवन इसके साइड इफेक्ट को जोखिम को बढ़ा सकता है। यह टैबलेट निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ इंटरेक्ट कर सकता है:-
- 5-अल्फा रिडक्टेज इन्हींबिटर ( 5- alpha reductase inhibitor)
- अम्लोदीपाइन (amlodipine)
- एंटीप्लेटलेट ड्रग्स (antiplatelet drugs)
- एस्पिरिन ( aspirin)
- कैपटॉप्रैल (captopril)
- दिलतिज़ेम (diltiazem )
- एनालअप्रैल (enalapril)
- फ्यूरोसमाइड (furosemide)
- हाइड्रोक्लोरोठियाजाइड (hydrochlorothiazide)
Fertisure M Tablet से सम्बंधित कुछ खास टिप्स
Fertisure M Tablet दवाई के इस्तेमाल से पुरुषों के बांझपन(Sterility) का इलाज किया जाता है।
- यह दवाई स्पर्म की मात्रा और गतिशीलता में सुधार करता है।
- यह आपके शरीर में महत्वपूर्ण पोषक तत्व की भरपाई भी करता है जिससे आप संतुष्ट हो जाते हैं।
- पर डीसीआरएम टैबलेट लेने के अगले दो-तीन घंटे तक अपच की दवाइयां लेने से बचें।
- आपके डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज से अधिक डोज ना लें क्योंकि ऐसा करने से साइड इफेक्ट्स बढ़ सकता है।
Fertisure M Tablet Uses in Hindi से सम्बंधित कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न {FAQs}
आप खाने के साथ या बाद में इस दवा को ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको किसी विशेष और के बारे में जानकारी चाहिए टेक बारे में डॉक्टर या फार्मासी से संपर्क करना बेहतर ही होगा। दवा के सेवन के तुरंत बाद शराब का सेवन ना करें। तुरंत बाद शराब का सेवन करने से आपके सेहत पर बहुत हानिकारक साबित हो सकती हैं। इसके कुछ अनचाहे परिणाम देखने को भी मिल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
टैबलेट Fertisure- M की खुराक मिस होने पर भूली हुई डोज को जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। लेकिन यदि अगली खुराक का टाइम हो गया है तो भूली हुई डोज को छोड़कर जिस डोज का समय हो गया हो उसे ले।
Fertisure M टैबलेट इन 5 दवाओं से मिलकर बना है। कोएंजाइम क्यू10, जिंक, लाइकोपिन, लेवोकार्निटाइन, और एस्टेक्सेंथिन से मिलकर बना है। इस दवा का इलाज पुरुष बांझपन के लिए किया जाता है। यह शुक्राणुओं की मात्रा और मोटिलिटी को बढ़ाकर काम करता है।
Fertisure-M टैबलेट गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए सुरक्षित हो सकती है। हालांकि मनुष्य में इसके सेवन के समिति अध्ययन मौजूद हैं। एनिमल स्टडीज में पाया गया है कि गर्व मे पल रहे बच्चे के ऊपर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है। ब्रेस्टफीडिंग के समय भी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
आपके लक्षणों में सुधार होने से 3- 4 सप्ताह पहले का समय लग सकता है। Fertisure M टैबलेट को अपना पूरा असर दिखाने में कुछ समय लगता है। इस दवा का उपयोग डॉक्टर से सलाह के बाद करें और अगर आपके लक्षणों में सुधार नहीं होता है तो डॉक्टर को बताएं और उनसे परामर्श ले।
नहीं, इस दवा को अधिक खुराक मे लेने से अच्छा प्रभाव नहीं होगा बल्कि इससे दुष्प्रभाव बढ़ सकते हैं। और यदि लक्षण गंभीर हो रहे हो, तो दोबारा मूल्यांकन करने के लिए डॉक्टर से परामर्श लें।
इस दवा को कंटेनर में रखे या उसके पैक को कसकर बंद करके रखें। पैक के लेबल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार इसे स्टोर करें। इस्तेमाल ना किए गए दवा को नष्ट कर दे, यह सुनिश्चित करें कि पालतू जानवरों बच्चों और अन्य लोगों द्वारा इसका सेवन न किया जाए।
Fertisure M दवाई , टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
टैबलेट का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों और खुराक की बताई गई मात्रा के अनुसार ही करना चाहिए। हालांकि अगर आपने दवा का ओवरडोज ले लिया है तो घबराए नहीं। किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अंतिम शब्द
आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी आज हमने “Fertisure M Tablet Uses in Hindi” के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने की कोशिश की है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपके मन में Fertisure M Tablet से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स पर जरूर पूछें हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे। ऐसा ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें।
हम किसी भी दवाई को हमारे आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। दवाई का उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। क्योंकि दवाइयों के कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। कृपया डॉक्टर के सलाह के पश्चात ही दवाइयों का उपयोग करें।