Zincovit Tablet Uses In Hindi – जिंकोविट टैबलेट का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, लाभ

5/5 - (1 vote)

Zincovit Tablet Uses In Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज हम जानेंगे Zincovit Tablet Uses In Hindi, Zincovit Tablet के Side effect, Composition, Dose क्या है? तो चलिए जान लेते है।

Zincovit tablet एक nutritional supplement है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर किया जाता है। इसके अलावा इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

जिंकोविट टैबलेट एक पत्ते में 15 टैबलेट आती है। और इस 1 पत्ते का प्राइज होता है लगभग ₹105 और इसे apex laboratories company द्वारा बनाया जाता है। जो काफी अच्छी कंपनी है। यह एक वेजिटेरियन (शाकाहारी) टैबलेट है।

Medicine NameZincovit Tablet
Company apex laboratories company
CountryIndia
Medicine Type Tablet
Purpose Information

Zincovit Tablet Uses In Hindi – जिंकोविट टैबलेट का उपयोग

  • यदि किसी को बहुत ज्यादा कमजोरी या थकावट है तो इसका Use किया जाता हैं।
  • कई लोगों में इम्यूनिटी सिस्टम बहुत ही कमजोर, प्रोटीन की कमी होता है तब भी इसको Use किया जाता है।
  • यह शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरी करता है। जिससे शरीर की हड्डियां मजबूत होती है।
  • जिंकोविट टैबलेट वजन बढ़ाने में काफी उपयोगी होता है। क्योंकि यह दवाई भुख को बढ़ाती है।
  • यह हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करके रखती है जिससे आप जो भी खाना खा रहे हैं उसका आसानी से पाचन हो जाता है।
  • जिंकोविट टैबलेट में जिंक होता है। जो Skin के मुंहासे (Acne) की समस्या है तो उसे भी नियंत्रित करता है।
  • जिंकोविट टैबलेट में बायोटीन होने के कारण यह बालों के झड़ने की समस्या को नियंत्रित करता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
  • भूलने की बीमारी, गठिया रोग, शरीर में खून की कमी, मानसिक समस्या, हृदय संबंधी समस्या, नेत्र संबंधी समस्या इन सभी समस्याओं में जिंकोविट टैबलेट का यूज किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़े

Zincovit Tablet का Composition क्या है?

कॉपर, आयोडीन, विटामिन A, विटामिन C, ग्रेप सीड extract, बायोटीन, विटामिन B3, विटामिन B6, विटामिन E, फॉलिक एसिड, जिंक, विटामिन B1, मैग्नीशियम, विटामिन B12, विटामिन B2, विटामिन D3 आदि मिनरल्स और विटामिन जिंकोविट टैबलेट के अंदर मौजूद रहते हैं।

Grape Seed extract एक एंटीऑक्सीडेंट है जो शरीर की कोशिका को prevent करने का काम करता है।

Vitamin c भी एक एंटी ऑक्सीडेंट है। जो free radical’s, infection और inflammation को कम करने का काम करते हैं।

Grape Seed Extract 50 Mg
Vitamin C 40 Mg
Vitamin B3 18Mg
Vitamin E 10 Mg
Zinc 10 Mg
Magnesium 3 Mg
Vitamin B5 3 Mg
Vitamin B2 1.6 Mg
Vitamin B11.4 Mg
Vitamin B61 Mg
Vitamin A600 Micro Gram
Manganese250 Micro Gram
Biotin 150 Micro g
Folic Acid 100 Micro g
Iodine 100 Micro g
Copper 30 Micro g
Selenium 30 Micro g
Chromium 25 Micro g
Vitamin D3 5 Micro g
Vitamin B12 1 Micro g
Zincovit Tablet Composition

Zincovit Tablet side effect in Hindi – जिंकोविट टैबलेट का दुष्प्रभाव

वैसे तो मल्टीविटामिन टैबलेट में ज्यादा साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों में कुछ साइड इफेक्ट देखे जा सकते हैं। और अधिकतर ये समस्याएं ज्यादातर इस दवाई की ज्यादा खुराक लेने पर होती है।

  • कब्ज (Constipation)
  • उल्टी होने की अनुभूति (Nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • एलर्जी (Allergic Reaction)
  • सिर दर्द (Headache)

Zincovit Tablet Contraindication in Hindi

किन परिस्थितियों में इसका उपयोग नहीं करनी चाहिए?

पथरी (Kidney Stone),

Zincovit Tablet Dose in Hindi

एक Zincovit tablet दिन में एक बार खाना खाने के बाद लेनी होती है। खाना खाने के आधे से 1 घंटे बाद आप इसको ले सकते हैं। इस tablet को मेल या फीमेल कोई भी ले सकता है अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Zincovit Tablet Storage in Hindi

Zincovit Tablet को बच्चों से दूर, direct sunlight से बचाकर room temperature में रखना चाहिए।

Zincovit Tablet से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

Nutraceutical का मतलब क्या होता है?

Zincovit Tablet Nutraceutical होते हैं जिसका मतलब होता है ऐसा pharmaceutical जिसका उपयोग किसी बीमारियां या दुष्प्रभाव को ठीक करने के लिए नहीं बल्कि यह शरीर में nutrients की पूर्ति के लिए किया जाता है।

क्या Zincovit Covid 19 के मरीज के लिए उपयोगी है?

Zincovit Tablet Covid 19 के मरीज के लिए उपयोगी है क्योंकि इसमें ऐसे न्यूट्रिएंट्स, minerals, vitamines हैं जो कि मानव शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है।

क्या Zincovit Tablet को continue इस्तेमाल किया जा सकता है?

आज के समय में देखा जाए तो लोगों के diet में nutrition की कमी होने लगी है। डॉक्टर की सलाह से आप इसका इस्तेमाल continue कर सकते हैं।

Zincovit tablet का प्रयोग किस तरह से करना चाहिए?

इस दवाई को डॉक्टर की सलाह के अनुसार निश्चित समय और Dose में ले। इस दवाई को खाना खाने के बाद लेना बेहतर होता है।

Zincovit tablet की एक खुराक लेने से भूल जाने पर क्या होगा?

यदि आप Zincovit tablet की एक खुराक लेना भूल जाते हैं। तो छोटी हुई खुराक को छोड़ दे उसकी भरपाई करने के लिए दवाई की dose को दोगुना ना करें।

क्या Zincovit Tablet लेना सुरक्षित है?

यदि डॉक्टर द्वारा दिए गए सही खुराक और समय को ध्यान में रखकर इसका उपयोग किया जाए तो निश्चित ही Zincovit Tablet लेना सुरक्षित है। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं तो शीघ्र ही अपने डॉक्टर से बात करें।

क्या Zincovit Tablet Skin में होने वाले मुहांसे के लिए अच्छा है?

Zincovit Tablet Skin में होने वाले मुहांसे के लिए बहुत ही अच्छा है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Zincovit tablet की price क्या है?

Zincovit tablet के एक strip की price 105 रुपए है जिसमें 15 गोली होती है।

Last Word on Zincovit tablet

हमने इस लेख में हमने अपने अनुभव के अनुसार सबसे अच्छी और सही जानकारी देने की कोशिश की है। Tablet useshindi.in द्वारा दी गई जानकारी का इस्तेमाल बिना किसी डॉक्टर की सलाह के स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की समस्याओं के उपचार में करें। क्योंकि इसका जिम्मेदार Tabletuseshindi.in नहीं है। किसी भी दवाई को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ही जरूरी है।

उम्मीद करते है आप सभी को हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी (Zincovit Tablet Uses In Hindi) पसंद आयी होगी। इसी तरह के दवाईयों से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग Tablet Uses Hindi में जरूर विजिट करे। धन्यवाद

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap