Practin Tablet Uses in Hindi – प्रैक्टिन टैबलेट के उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और खुराक

5/5 - (1 vote)

Practin Tablet Uses in Hindi : प्रैक्टिन टैबलेट के अलावा सिरप और कैप्सूल के रूप में भी उपलब्ध है। यह दवा आपको डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चा पर आसानी से हासिल हो जाती है। प्रैक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल भूख ना लगने की अवस्था में या फिर एनोरेक्सिया की समस्या के लिए किया जाता है।

इसके अलावा भी अन्य कई समस्या है, जिसकी ट्रीटमेंट के लिए प्रैक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी व्यक्ति को प्रैक्टिन की कितनी मात्रा लेनी है, यह उस व्यक्ति के वजन, लिंग, उम्र और पिछली मेडिकल हिस्ट्री के ऊपर डिपेंड करता है। इसके अलावा यह इस बात पर भी डिपेंड करता है कि मरीज की जो मुख्य बीमारी है वह क्या है और उसे किस प्रकार की मेडिसिन दी जा रही है।

Medicine Name  Practin Tablet
CompanyWockhardt limited
Country  India
Medicine Type  Tablet
Purpose  Information
Practin Tablet Uses in Hindi

Practin Tablet Uses in Hindi – प्रैक्टिन टैबलेट के उपयोग

प्रैक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है, आइए जानते हैं।

  • परागज ज्वर (Hay fever)
  • वाहिकाशोफ
  • पित्ती (Hives)
  • एनोरेक्सिया (Anorexia)
  • भूख न लगना (Loss of appetite)
  • एलर्जी (Allergies)
  • कीड़े के काटने से होने वाली एलर्जी (Insect bite allergy)
  • बच्चों में माइग्रेन (Migraine in children)
  • प्रेगनेंसी में भूख न लगना (Loss of appetite in pregnancy)

Practin Tablet Composition in Hindi – प्रैक्टिन टैबलेट का संघटन

प्रैक्टिन टैबलेट में निम्न तत्व पाए जाते हैं।

ComponentsQuantity
Cyproheptadine4 Mg

Cyproheptadine :

अगर किसी व्यक्ति को भूख कम लगती है तो भूख को बढ़ाने के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि कई लोग यह सोचते हैं कि प्रेक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल वजन बढ़ाने के लिए किया जाता है, जबकि इसके बारे में आपको किसी डॉक्टर के द्वारा ही सही जानकारी दी जा सकती है।

इन्हे भी जाने :

Practin Tablet Side Effect in Hindi – प्रैक्टिन टैबलेट के दुष्प्रभाव

प्रैक्टिन टैबलेट के नुकसान निम्नानुसार है।

  • चक्कर आना (Dizziness)
  • निद्रा (Sleep)
  • उलझन (Confusion)
  • घबराहट (Nervousness)
  • मूत्रीय अवरोधन (Urinary retention)
  • चेहरे की निस्तब्धता (Facial flushing)
  • शुष्क श्लेष्मा झिल्ली (Dry mucous membrane)
  • फैली हुई पुतली (Dilated pupil)
  • कब्ज़ (Constipation)
  • बरामदगी (Seizures)
  • भार बढ़ना (Weight gain)
  • भूख में कमी (Loss of appetite)

नोट :‌ अगर प्रैक्टिन टैबलेट का सेवन करने के पश्चात आपको इसका किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं, तो ऐसी अवस्था में आपको तुरंत ही दवा का सेवन करना बंद करना चाहिए और डॉक्टर से जा करके कंसल्ट करना चाहिए।

Practin Tablet Doses in Hindi – प्रैक्टिन टैबलेट की खुराक

प्रैक्टिन टैबलेट किसी व्यक्ति को कितनी मात्रा में लेना है और कितना लेना है, यह इस बात पर डिपेंड करता है कि पेशेंट की वर्तमान में उम्र कितनी है, उसकी पिछली मेडिकल हिस्ट्री क्या है। इसके अलावा उसे अन्य कौन-कौन सी बीमारियां हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टेबलेट की मात्रा तय की जाती है।

नोट:‌ किसी भी टैबलेट, कैप्सूल, सिरप या फिर पाउडर का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से अवश्य ही मुलाकात करके परामर्श करना चाहिए। अपनी मर्जी से ही टेबलेट का या फिर अन्य मेडिसिन का सेवन आपको नहीं करना चाहिए। खासतौर पर अधिक पावर वाली मेडिसिन के मामले में तो आपको और भी सावधान रहना चाहिए।

और पढ़े :

Practin Tablet Storage in Hindi – प्रैक्टिन टैबलेट का भंडारण

  • प्रैक्टिन टैबलेट को डायरेक्ट धूप की किरणों से बचाना चाहिए और इसे सूखी जगह पर रखना चाहिए।
  • बच्चों की पहुंच से प्रैक्टिन टैबलेट को दूर रखना चाहिए।

Practin Tablet से संबंधित सावधानी

  • प्रेगनेंसी की अवस्था में Practin Tablet का सेवन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से पूछना चाहिए और डॉक्टर के कहे अनुसार ही करना चाहिए।
  • बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं को इस Practin Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • प्रैक्टिन टेबलेट को लेने के बाद अगर आपको अत्यधिक निद्रा आती है तो ऐसी अवस्था में आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए और किसी भी मशीन को भी नहीं चलाना चाहिए।
  • Practin Tablet को लेने के दरमियान या फिर लेने के पहले अथवा लेने के बाद आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • किडनी पेशेंट को इस Practin Tablet को लेने से पहले डॉक्टर से पूछना चाहिए।
  • लिवर रोगियों को भी Practin Tablet को ग्रहण करने से पहले डॉक्टर से पूछना चाहिए।
  • अगर आपको किसी मेडिसिन से एलर्जी है तो आपको Practin Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए।

किन बीमारियों में Practin Tablet का उपयोग ना करें?

  • नीचे दी गई बीमारियों की अवस्था में Practin Tablet को लेने से बचना चाहिए।
  • लीवर से संबंधित जो पेशेंट है उन्हें इस Practin Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • जिन्हें हृदय से संबंधित कोई समस्या है उन्हें भी इस Practin Tablet को लेने से बचना चाहिए।
  • यदि कोई व्यक्ति दमा से पीड़ित है तो Practin Tablet का उपयोग न करें।
  • COPD की समस्या होने पर प्रैक्टिन टैबलेट का उपयोग न करें।
  • ब्लैडर इंफेक्शन होने पर इस दवाई का उपयोग न करे।

Practin Tablet के अन्य विकल्प

अगर किसी भी वजह से आपको Practin Tablet नहीं मिल पा रही है तो आप उसकी जगह पर इसके अन्य ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं

  • Abitol 4mg Tablet
  • Biopron 4mg Tablet
  • Cyprodol 4mg Tablet
  • Heptidin 4mg Tablet
  • CYPROZIDE 4mg Tablet
  • Cypzest tablet
  • Ciplactin tablet
  • Apeat tablet

Practin Tablet की कीमत और खरीदारी

Practin Tablet के 1 पत्ते में 10 गोली आती है। इस प्रकार से एक पत्ते की कीमत ₹32.69 होती है। आप Practin Tablet की खरीदारी किसी भी मेडिकल स्टोर से कर सकते हैं या फिर फार्मेसी स्टोर से कर सकते हैं। ऑनलाइन विभिन्न मेडिसिन वेबसाइट के द्वारा भी आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

प्रैक्टीन टैबलेट के एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट होती है। जिसकी कीमत लगभग 30 रुपए होती है।

यह एक एंटी हिस्टामिनिक ड्रग होता है यह हिस्टामिन को रोकने का काम करता है। और यह हमारे शरीर में भूख को बढ़ाता है। यदि शरीर में एलर्जी है तो उसमें भी काम आता है।

यह एंटीहिस्टामिनिक ड्रग होने के कारण हिस्टामिन के लेवल को हमारे बॉडी में कम करता है। हमे हिस्टामिन के कारण ही छींक आना, एलर्जी होना, खुजली या आंखो से पानी आना ये सारी परेशानी होती है। तो प्रैक्टिन टैबलेट एंटी हिस्टामिन का काम करता है।

Practin Tablet से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

प्रैक्टिन टैबलेट क्या काम आती है?

भूख बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या प्रैक्टिन टैबलेट वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी है?

जी हाँ प्रैक्टिन टैबलेट वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी है।

क्या प्रैक्टिन गर्भावस्था में सुरक्षित है?

इसके बारे में डॉक्टर से पूछे।

प्रैक्टिन टैबलेट के नुकसान क्या है?

संभावित नुकसान आर्टिकल में बताए गए हैं।

क्या स्तनपान कराने वाली महिला प्रैक्टीन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकती है?

स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए प्रैक्टीन टैबलेट इस्तेमाल करना हानिकारक सिद्ध हो सकता है। इसलिए अगर आपको ऐसा कोई साइड इफेक्ट दिखे तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

किन बीमारियों से ग्रसित होने पर प्रैक्टिन टैबलेट न ले?

दमा, सीओपीडी, ब्लड इंफेक्शन, पेट में अल्सर, लीवर संबंधित समस्या, ह्रदय रोग आदि से ग्रसित व्यक्ति प्रैक्टिन टैबलेट न ले।

क्या प्रैक्टिन टैबलेट का आदत या लत लग सकता है?

नहीं प्रैक्टिन टैबलेट का आदत या लत नहीं लगता है लेकिन फिर भी इसका निरंतर उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या गाड़ी चलाते समय प्रैक्टिन टैबलेट लिया जा सकता है?

जी नहीं कोई भी दवाई या उपयोग करने के पश्चात गाड़ी ना चलाएं। क्योंकि दवाई लेने के पश्चात आपको थकान या नींद लग सकता है।

क्या बिना डॉक्टर के सलाह के प्रैक्टिन टैबलेट लेना सुरक्षित है?

जी नहीं बिना डॉक्टर की सलाह के प्रेक्टिन टैबलेट लेना सुरक्षित नहीं है।

क्या मनोवैज्ञानिक समस्याओं के इलाज के लिए प्रैक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है?

जी नहीं मनोवैज्ञानिक विकार के इलाज के लिए प्रैक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

प्रैक्टिन टैबलेट को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से इसका कोई बुरा प्रभाव पड़ता है?

जी नहीं खाद्य पदार्थ के साथ इस टैबलेट को लेने से कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

क्या प्रैक्टिन टैबलेट के साथ आइबुप्रोफेन टैबलेट ले सकते हैं?

जी हां आप बिल्कुल प्रैक्टिन टैबलेट के साथ आइबुप्रोफेन का टैबलेट ले सकते हैं अभी तक इन दोनों के बीच कोई रिएक्शन नहीं देखा गया है।

क्या प्रैक्टिन टैबलेट लेने से सुस्ती आ सकती है?

जी हां प्रैक्टिन टैबलेट खाने के बाद आपके शरीर में सुस्ती आ सकती है कृपया इसको लेने के पश्चात ड्राइविंग ना करें।

क्या अल्कोहल के साथ प्रैक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं प्रैक्टिन टैबलेट को कभी भी अल्कोहल के साथ नहीं लेना चाहिए। इसका आपके पूरे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

क्या प्रैक्टिन टैबलेट लेने से पेट खराब हो सकता है?

जी हां बिल्कुल प्रैक्टिन टैबलेट लेने के पश्चात आपका पेट खराब हो सकता है। ऐसी कुछ भी समस्या देखने पर आप अपने डॉक्टर को तुरंत सूचित करें।

प्रैक्टीन टैबलेट का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

प्रैक्टीन टैबलेट का किडनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

प्रैक्टीन टैबलेट का लीवर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

प्रैक्टिन टैबलेट का लीवर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन इस टेबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।

प्रैक्टिन टैबलेट का हृदय पर क्या प्रभाव पड़ता है?

प्रैक्टिन टैबलेट हृदय के लिए सुरक्षित है। लेकिन कोई भी टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि बिना सलाह के कोई भी टैबलेट लेना हानिकारक हो सकता है।

प्रैक्टिन टैबलेट का किन दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?

प्रैक्टिन टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Zafirlukast
Codeine
Caffeine
Paracetamol
Amantadine
Aripiprazole
Diazepam
Clonazepam

क्या Practin Tablet एक स्टेरॉइड है?

जी नहीं Practin Tablet एक स्टेरॉइड नहीं है। Practin Tablet टैबलेट में साइप्रोहेप्टाडायन होता है जो एक एलर्जी विरोधी के रूप में काम करता है।

Practin Tablet को काम करने में कितना समय लगता है?

Practin Tablet को काम करने में 15 से 60 मिनट लगता है।

Practin Tablet किसके लिए प्रयोग होता है?

Practin Tablet एलर्जी व भूख बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।


अंतिम शब्द (Final Word)

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने Practin Tablet के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

ऐसे ही मेडिसिन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और इसे अपने दोस्तों और घरवालों के साथ साझा करना ना भूले ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap