Confido Tablet Uses in Hindi – हिमालया कन्फिडो टैबलेट का उपयोग, साइड इफेक्ट और खुराक

Rate this post

Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम कन्फिडो टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। कि इसका उपयोग, साइड इफेक्ट और डोज क्या-क्या है?

आज के समय में पुरुषो में तरह-तरह के सेक्सुअल प्रॉब्लम शुरू हो रहे हैं। जिसमें ED अर्थात इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या सबसे ज्यादा होती है।

इसके अलावा शारीरिक कमजोरी और दूसरी दिक्कतें भी आती है। और इसे ठीक करने के लिए हम एलोपैथिक मेडिसिन का उपयोग करते है। जिसके अपने साइड इफेक्ट होते हैं इसलिए हमें ऐसे किसी भी समस्याओं को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन का प्रयोग करना चाहिए। आयुर्वेदिक मेडिसिन फायदा तो करती है लेकिन साइड इफेक्ट नहीं देती है।

Confido Tablet का मार्केट में प्राइस करीब करीब 140 रुपए होती है। इसके एक डिब्बे में 60 टैबलेट होता है। और यह टैबलेट हिमालय वेलनेस कंपनी द्वारा बनाया जाता है।

Medicine Name  Confido Tablet
CompanyHimalaya
Country  India
Medicine Type  Tablet
Purpose  Information
Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi

Confido Tablet Uses in Hindi – हिमालया कन्फिडो टैबलेट का उपयोग

इस टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता है।

  • पुरुषों के जनन अंगों से संबंधित समस्या में। (In the problem related to male reproductive organs)
  • इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में। (In erectile dysfunction)
  • टेस्टोस्टरॉन के लेवल को बढ़ाने में। (In increasing the level of testosterone)
  • पुरुषों के स्टैमिना को बढ़ाने में। (In increasing the stamina of men)
  • मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करने में। (In strengthening the muscles)
  • जननांगों को मजबूत बनाती है। (Makes the genitals strong)
  • तनाव तथा एंजायटी को ठीक करने में। (To cure stress and anxiety)

नोट : – किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले। बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

इन्हे भी जाने :

Confido Tablet Composition in Hindi – हिमालया कन्फिडो टैबलेट का संघटन

Confido Tablet Composition निम्न लिखित है –

ComponentsQuantity
Vriddhadaru (Argyreia speciosa)38 mg
Gokshura (Tribulus terrestris)38 mg
Jeevanti (Leptadenia reticulata) 38 mg
Ashvagandha (Withania somnifera)78 mg
Kokilaksha (Asteracantha longifolia)38 mg
Vanya kahu (Lactuca serriola)20 mg
Kapikachhu (Mucuna pruriens)20 mg
Svarnavanga20 mg
Shaileyam (Parmelia perlata)20 mg
Confido Tablet Composition in Hindi


इस टैबलेट में मुख्य रूप से गोखरू, विधारा, जीवंती अश्वगंधा और कौंच होता है। इसके अलावा भी इसमें बहुत सारी चीजें होती है लेकिन यह चार पांच चीजें ऐसी होती है। जो सबसे ज्यादा काम करने वाले होती है।

  • गोखरू : यह एक ऐसा पदार्थ होता है जो यौन इच्छा को तीव्र करने का काम करता है। और साथ ही यह दवाई लिंग (पेनिस) में इरेक्शन में सुधार करता है।
  • विधारा : विधारा एक ऐसा तत्व है जो यौन ईच्छा को बेहतर करता है। तथा शुक्राणुओं की मात्रा को बढ़ाता है।
  • जीवंती : यह भी एक प्रकार का जड़ी बूटी है जो यौन इच्छा को बढ़ाता है। तथा हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक करने का काम करता है।
  • अश्वगंधा : यह एक ऐसा तत्व है जो ऐसे पदार्थ को खत्म करता है जो तनाव के समय बनता हो। यह यौन इच्छा को बढ़ाने के साथ-साथ प्रतिरक्षा प्रणाली को भी ठीक करने का काम करता है।
  • कौंच : यह एक प्रकार के एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करते है। या हमारे यौन इच्छाओं को बढ़ाने के साथ-साथ नसों को आराम देता है। तथा साथ ही यहां शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है।

Confido Tablet Side Effect in Hindi – हिमालया कन्फीडो टैबलेट का दुष्प्रभाव

अभी तक मेडिकल हिस्ट्री में अभी कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखे गए हैं।

फिर भी संभावित साइड इफेक्ट निम्न लिखित है।

  • पेट में दर्द (Stomach ache)
  • पेट में मरोड़ (Abdominal cramps)
  • एलर्जिक रिएक्शन (Allergic reaction)
  • उल्टी (Vomiting)
  • ब्लड प्रेशर लो होना (Having low blood pressure)

इसके अलावा और कोई भी साइड इफेक्ट देखे जाते हैं तो अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह ले।

Confido Tablet Doses in Hindi – हिमालया कन्फीडो टैबलेट का खुराक

इसके Doses की बात की जाए तो इसकी एक टैबलेट प्रतिदिन गुनगुने पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है।

कई बार डॉक्टर के द्वारा इसे सुबह और शाम लेने की सलाह दी जाती है। इस टेबलेट को हमेशा खाने के बाद लेना चाहिए। यह टेबलेट आपको 20 से 30 दिनों बाद अच्छा रिजल्ट बताना शुरू कर देती है।

इस टेबलेट का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस टेबलेट को लेने के साथ-साथ आपके लाइफस्टाइल को चेंज जरूर करना चाहिए।

Confido Tablet Storage in Hindi – हिमालया कन्फीडो टैबलेट का रख – रखाव

  • सूर्य के किरणों से बचा कर रखना चाहिए।
  • बच्चों से दूर रखना चाहिए।
  • नमी जगह में नहीं रखना चाहिए।

Confido Tablet Benefits in Hindi – हिमालया कन्फीडो टैबलेट के लाभ

  • जो पुरुष शीघ्र पतन की समस्या से ग्रसित है उनके लिए यह टैबलेट बहुत ही लाभदायक है।
  • मर्दों में आई नपुसंगता के लिए काफी लाभकारी है।
  • इस टैबलेट का उपयोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसे समस्याओं को दूर करने में किया जाता है।
  • यह टैबलेट पुरुषों में Low Sperm Count को बढ़ाने में फायदेमंद है।
  • यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाने में लाभकारी सिद्ध होता है।
  • यह पुरुषों में पावर और स्टेमिना को बढ़ाने में लाभकारी है।

इन्हे भी पढ़े

Himalaya Confido Tablet से संबंधित सावधानियां {FAQs}

  • यदि किसी व्यक्ति को हार्ट से संबंधित समस्या है तो Himalaya Confido Tablet का इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह के बिना बिल्कुल भी ना करें।
  • 18 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति को Himalaya Confido Tablet को बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए।
  • महिलाएं इस Himalaya Confido Tablet को बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें।
  • इस टैबलेट को डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज में ही ले।

Himalaya Confido Tablet से संबंधित दवाइयां

  • Dabur Camne Vid Tablet
  • Cureado Boosteron
  • Herbal Canada Goli Rukawat Tablet
  • Alsence Vajrashila Tablet
  • Sandu Vimfix Tablet

Himalaya Confido Tablet से संबंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

Himalaya Confido Tablet कितने दिन तक खानी चाहिए?

Himalaya Confido Tablet डॉक्टर के बताए अनुसार खाना चाहिए।

क्या Himalaya Confido Tablet को गर्म पानी के साथ ले सकते हैं?

जी हां Himalaya Confido Tablet को गर्म पानी के साथ ले सकते हैं।

क्या Himalaya Confido Tablet का इस्तेमाल गर्भवती महिलाएं कर सकती है?

जी नहीं Himalaya Confido Tablet का इस्तेमाल गर्भवती महिलाएं नही कर सकती है। यह टैबलेट केवल पुरुषों के लिए बनाया गया है।

क्या Himalaya Confido Tablet का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाएं कर सकती है?

जी बिल्कुल नहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाएं Himalaya Confido Tablet का इस्तेमाल नहीं कर सकती है।

Himalaya Confido Tablet का पेट में क्या प्रभाव पड़ता है?

Himalaya Confido Tablet का पेट में कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। यह पेट के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

क्या बच्चे Himalaya Confido Tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं?

बिल्कुल नहीं, बच्चे Himalaya Confido Tablet का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस टैबलेट का उपयोग 18 साल से अधिक उम्र वाले पुरुष कर सकते है।

क्या अल्कोहल के साथ Himalaya Confido Tablet को लिया जा सकता है?

जी बिल्कुल नहीं अल्कोहल के साथ Himalaya Confido Tablet को नहीं लिया जा सकता है। और हमारी सलाह यही है कि कोई भी दवाई अल्कोहल के साथ उपयोग ना करें।

क्या Himalaya Confido Tablet लेने से शरीर सुस्त हो जाता है?

Himalaya Confido Tablet लेने के बाद शरीर सुस्त नहीं होती है। बल्कि इसे लेने से शरीर में स्फूर्ति आती है।

क्या Himalaya Confido Tablet लेने से इसकी लत लग सकती है?

Himalaya Confido Tablet यह एक आयुर्वेदिक दवाई है। इसकी लत नहीं लग सकती है। फिर भी एक बार उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर ले।


अंतिम शब्द (Final Word)

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का हमारा यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने Confido Tablet Uses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है हम इस वेबसाइट में मेडिसिन से रिलेटेड इसी तरह की जानकारी देते रहते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्दी आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। ऐसे ही मेडिसिन से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और इसे अपने दोस्तों और घरवालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी मेडिसिन से संबंधित जानकारी मिलती रहे धन्यवाद।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap