Himalaya Speman Tablet Uses in Hindi – हिमालय स्पेमन टैबलेट का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और खुराक

3.5/5 - (2 votes)

Himalaya Speman Tablet Uses in Hindi : Himalaya speman tablet के उपयोग, साइड इफेक्ट, खुराक, कम्पोजि़सन एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।

नमस्कार! दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट में स्वागत है, आज हमने आपको Himalaya Speman Tablet से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है।

Himalaya Speman Tablet “दा हिमालया ड्रग कंपनी” के द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक दवाई है जो महत्वपूर्ण रुप से पुरुषों से संबंधित यौन समस्याओं को दूर करने में सहायक है। यह दवाई बिना पर्चे के मिलने वाली दवाओं में से एक है।

Himalaya Speman Tablet एक आयुर्वेदिक दवाई है, जिसका कोर्स लगभग 3 महीने का होता है, यह दवाई विभिन्न विकारों जैसे शुक्राणुओं की कमी, कामेच्छा में कमी, नील शुक्राणु, शीघ्र पतन जैसे सभी समस्याओं को दूर करने में कारगर है। इसके एक डिब्बे में लगभग 60 गोलियां भरी होती है। जिसकी कीमत लगभग 120रू़ है।

Get High Discount…

Medicine Name  Himalaya Speman Tablet
CompanyHimalaya
Country  India
Medicine Type  Tablet
Purpose  Information
Himalaya Speman Tablet Uses in Hindi

Himalaya Speman Tablet Uses in Hindi – हिमालय स्पेमन टैबलेट का उपयोग

Himalaya Speman Tablet आयुर्वेदिक दवाई का सेवन निम्नलिखित स्थितियों में किया जा सकता है –

  • कामेच्छा में कमी (Loss of libido)
  • शुक्राणु की कमी अथवा निल शुक्राणु (Low sperm count)
  • टेस्टोस्टेरॉन लेवल के नियंत्रण (Testosterone level control)
  • नपुंसकता (Impotence)
  • पेनाइल इरेक्शन (Penile erection)
  • शीघ्रपतन (Premature ejaculation)
  • शिश्न ऊतक को मजबूत बनाने (Strengthen penile tissue)

यह दवाई पुरुषों की सभी यौन समस्याओं को दूर करने में लाभकारी है।

नोट : किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करने से पहले चिकित्सक परामर्श जरूर लें।

इन्हे भी जाने :

Himalaya Speman Tablet Composition in Hindi – हिमालय स्पेमन टैबलेट का संघटन

हिमालय स्पेमन टैबलेट का संघटन निम्न लिखित है :

ComponentsQuantity
Withania Somnifera130 mg
Asteracantha longifolia 64 mg
Lactuca scariola 32 mg
Mucuna pruriens 32 mg
parmelia parlata 32 mg
Argyreia speciosa 64 mg
Tribulus Terrestris64 mg
Leptadenia Reticulate64 mg
Himalaya Speman Tablet Uses in Hindi

Himalaya Speman Tablet में मिश्रित औषधियां हमारे शरीर में निम्नलिखित कार्य करती है –

  • अश्वगंधा (Withania somnifera) :-यह मानसिक दुर्बलता एवं तनाव दूर करने, यौन शक्ति बनाने, आदि में सहायक है। एवं टेस्टोस्टेरॉन लेवल को बढाने, हृदय संबंधित स्वास्थ्य, कामुकता में वृद्धि करता है।

  • कपिकच्छु (Mucuna prurient) :-यह एक एंटी आक्सीडेंट के रूप में शामिल हैं। नसों को आराम देता है।

  • कोकिलक्षा (Asteracanth ):-यह हमारे शरीर के मूत्रमार्ग के इंफेक्शन, अथवा सूजन को दूर करने में सहायक है।

  • Parmelia parlata इसे सामान्य भाषा में पत्थर के फूल भी कहते हैं, ये हमारे यौन अंगो को मजबूत बनाने एवं उससे जुड़े सभी समस्याओं जैसे स्वप्नदोष एवं शीघ्र पतन जैसे बीमारियों को ठीक करता है।

  • Leptadenia reticulate (जीवन्ती) :-यह मुत्र मार्ग में जलन एवं जनन अंग से संबंधित समस्या को दूर करती है।

Himalaya Speman Tablet Side Effect in Hindi – हिमालय स्पेमन टैबलेट का साइड इफेक्ट

वैसे तो यह दवाई पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, जिसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं मिलता। परंतु यदि किसी व्यक्ति को किसी चीज से एलर्जी हो तो एक बार डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवाई का सेवन करें।

निम्न लिखित समस्या हो सकता है।

  • अनिद्रा (Insomnia)
  • तेज़ दिल की धड़कन (Heart beat fast)
  • सरदर्द (Headache)
  • असामान्य शारीरिक मूवमेंट (Abnormal body movements)

Himalaya Speman Tablet Doses in Hindi – हिमालय स्पेमन टैबलेट का खुराक

वयस्क वर्ग :- एक -एक गोली सुबह शाम, खाना खाने के पश्चात गुनगुना पानी के साथ।

वृधद वर्ग :- एक गोली दिन में एक बार खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ।

इन्हें भी जाने :- किसी भी दवाई का डोज (खुराक) पेशेंट के शारीरिक विकार एवं उम्र के हिसाब से कम अथवा ज्यादा किया जा सकता है। इसके लिए यह आवश्यक है कि आप किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Himalaya Speman Tablet Storage in Hindi – हिमालय स्पेमन टैबलेट का रख-रखाव

किसी भी प्रकार के बीमारी को ठीक करने में जितना महत्वपूर्ण दवाई लेना है, उतना ही महत्वपूर्ण उसका रख-रखाव भी है।

  • दवाई को सूखे एवं सूर्य कि किरणों से बचाकर के रखें।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवाई लेने के पश्चात डिब्बे को तुरंत बंद कर के रखें। अथवा नमी के कारण दवाई खराब हो सकती है।

इन्हे भी पढ़े

Himalaya Speman Tablet से सम्बंधित सावधानियां

  • Himalaya speman tablet केवल पुरूषों के उपयोग के लिए बनाई गई है। महिलाओं अथवा बच्चों के लिए यह नहीं है।
  • दवाई लेने से पहले Expiry date जरूर चेक कर लें।
  • दवाई का ओवर यूज़ बिल्कुल भी न करे, जितनी मात्रा में आपको डॉक्टर ने कहा है, उतना ही लें।
  • दवाई लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
  • दवाई लेने के दौरान किसी भी प्रकार के अल्कोहल एवं नशीले पदार्थ का सेवन न करें।

Himalaya Speman Tablet Benefits in Hindi – हिमालया स्पेमन टैबलेट के लाभ

  • यह पुरुषों में स्पर्म को बढ़ाने वाली महत्वपूर्ण दवाई है।
  • यह टैबलेट पुरुषों में स्पर्म को बढ़ाने के लिए काफी लाभकारी है।
  • यह पुरुषों में कम कामेच्छा को बढ़ाने के लिए काफी लाभकारी है।

Himalaya Speman Tablet से संबंधित अन्य टैबलेट

  • Baidyanath Makardhawaj Gutika Gold
  • Himalaya Tentex Forte Tablet
  • Charak Vigomax Forte Tablet
  • Ayucure Vatsa Ambro Tablet
  • HS Ayurveda Mannight Tablet

Himalaya Speman Tablet से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर {FAQs}

Himalaya speman tablet का सेवन कौन – कौन कर सकते हैं?

इस दवाई का प्रयोग सिर्फ पुरुष वर्ग के लिए है, जिसकी उम्र लगभग 18 से अधिक हो।

क्या Himalaya speman tablet को पानी के साथ लिया जा सकता है?

जी हां! इसे आप हल्के गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं।

क्या इस दवाई की आदत लग सकती है?

नहीं! इस दवाई की आदत नहीं लगती, पर इसका ओवर युज न करे।

क्या Himalaya Speman Tablet हमारे अमाशय (Stomach) को नुकसान पहुंचाती है?

नहीं, यह एक आयुर्वेदिक दवाई है जो किसी भी प्रकार से Stomach को नुकसान नहीं पहुंचाती।

अगर कभी इसका डोज लेना भूल जायें तो क्या करें?

अगर आप कभी इसका डोज़ लेना भूल जायें तो आप दूसरे दिन से कंटीन्यू कर सकते हैं।

यह दवाई शुक्राणु की कमी को पूरा करने में सहायक है?

जी हां! यह आयुर्वेदिक दवाई पुरुषों की शुक्राणु की कमी एवं इससे जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में कारगर है। इसमें मिले अश्वगंधा, कपिकचछु कपिलक्षा जैसे तत्व आप को अंडर से मजबूत बनाते हैं।

क्या Himalaya Speman Tablet का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती है?

जी बिल्कुल नहीं Himalaya Speman Tablet का उपयोग गर्भवती महिला नहीं कर सकती है।

क्या Himalaya Speman Tablet को गर्म पानी के साथ लिया जा सकता है?

जी बिल्कुल हां Himalaya Speman Tablet को गुनगुने पानी के साथ लिया जा सकता है।

क्या Himalaya Speman Tablet का लत लग सकता है?

जी बिल्कुल नहीं Himalaya Speman Tablet का लत नहीं लग सकता है। लेकिन डॉक्टर के सलाह के पश्चात ही इस टैबलेट का इस्तेमाल करें।

क्या Himalaya Speman Tablet शरीर को सुस्त कर देती है?

जी नहीं Himalaya Speman Tablet शरीर को सुस्त नहीं करती है।

क्या Himalaya Speman Tablet का उपयोग अल्कोहल के साथ किया जा सकता है?

जी बिल्कुल नहीं Himalaya Speman Tablet का उपयोग शराब के साथ नहीं किया जा सकता है। शराब के साथ इसका उपयोग करने से कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

क्या Himalaya Speman Tablet का उपयोग बच्चे कर सकते हैं?

जी बिल्कुल नहीं Himalaya Speman Tablet का उपयोग बच्चे बिल्कुल भी ना करें।

Himalaya Speman Tablet का हमारे पेट पर क्या असर पड़ता है?

Himalaya Speman Tablet का हमारे पेट पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

अंतिम शब्द (Final Word)

आशा करते हैं आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा आज के इस लेख में हमने Himalaya Speman Tablet Uses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

ऐसे ही मेडिसिन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और इसे अपने घरवालों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें मेडिसिन से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलती रहे धन्यवाद।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap