Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi – न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का उपयोग, साइड इफेक्ट और खुराक

Rate this post

Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का आज के हमारे इस लेख में स्वागत है। Neurobion Forte Tablet के प्राइस की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 35 रुपए है। इसके एक स्ट्रिप में 30 टैबलेट होता है तो कीमत के अनुसार यह काफी सस्ती दवाई है। यह टैबलेट Merck Pharmaceutical Ltd. द्वारा बनाई जाती हैं।

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट पूरी तरह से विटामिन B Complex का एक टैबलेट है। इसमें जितने भी कंपोजिशन है सारे विटामिन B है। यह टैबलेट हमारे नर्वस सिस्टम के लिए काफी फायदेमंद है। यदि आपके नसों में दर्द होती है तो यह आपके लिए काफी अच्छी मेडिसिन हो सकती है।

Get High Discount….

Medicine Name  Neurobion Forte Tablet
CompanyMerck Pharmaceutical Ltd.
Country  India
Medicine Type  Tablet
Purpose  Information
Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

Table of Contents

Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi – न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का उपयोग

इसका उपयोग निम्न लिखित परिस्थितियों में किया जाता है।

  • हाथ पैर में कपकपी होना। (Trembling in hands and feet)
  • हाथ पैर में नसों की कमजोरी के कारण दर्द रहना। (Pain due to weakness of the nerves in the hands and feet)
  • हाथ पैर में झुझुनाहट होना। (Tingling in hands and feet)
  • नसों को मजबूत करने में। (To strengthen the nerves)
  • डायबिटीज में (In diabetes)
  • आर्थराइटिस पेशेंट में (In arthritis patients)

नोट : कोई भी मेडिसिन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। डॉक्टर के बिना सलाह के मेडिसिन लेने से आप भारी परेशानी में पड़ सकते हैं।

हमारे द्वारा इस वेबसाइट में कोई भी मेडिसिन इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। अगर आप मेडिसिन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपनी ही जिम्मेदारी से करें।

इन्हे भी जाने :

Neurobion Forte Tablet Composition in Hindi – न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का संघटन

इसके Composition निम्नलिखित है –

ComponentsQuantity
Vitamin B1 (Thiamine Mononitrate)10 Mg
Vitamin B2 (Riboflavin) 10 Mg
Vitamin B3 (Nicotinamide) 45 Mg
Vitamin B5 (Calcium Pentothenate) 50 Mg
Vitamin B6 (Pyridoxine Hydrochloride) 3 Mg
Vitamin B12 (Cyanocobalamin Triturate) 15 Mcg
ExcipientsQuantity Sufficient
Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

  • Vitamin B1 : हमारे मेटाबॉलिज में के लिए बहुत ही लाभदायक है। हमारे बॉडी में नर्व जो सेंसेशन करता है। उनके कार्य को बेहतर करता है। इसके साथ विटामिन बी 1 ह्रदय से संबंधित समस्या में भी काफी लाभदायक होता है। और यह हमारे रोग प्रतिरोधक शक्ति को भी बढ़ाता है।
  • Vitamin B2 : इसका इस्तेमाल शरीर में कमजोरी, स्किन, बाल, खून बढ़ाने के लिए यह विटामिन काफी अच्छा है। को की इस टैबलेट के अंदर 10 Mg में दिया गया है।
  • Vitamin B6 : यह Anxity को ठीक करने, घाव को ठीक करने, पेट की कमजोरी में, प्री मेच्योर सिंड्रोम में और हड्डियों के दर्द में काफी लाभदायक होता है।
  • Vitamin B12 : कमजोरी, वजन बढ़ाने, चलने में परेशानी होने पर और यह हमारे नर्व को खराब होने से बचाता है।
  • Vitamin B3 : त्वचा संबंधित समस्या में, उल्टी, दिमाग घूमने पर भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • Vitamin B5 : पैरों और हाथों में झन झनाहट, सुनपन, बर्निंग सेंसेशन को ठीक करता है।

Neurobion Forte Tablet Side Effect in Hindi – न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का दुष्प्रभाव

इस टैबलेट को लेने से निम्न लिखित दुष्प्रभाव हो सकते है।

  • पेट में जलन (Heartburn)
  • पाचन से संबंधित समस्या (Digestive problems)
  • यूरिन पीला हो सकता है। (Urine may turn yellow)

इन्हे भी पढ़े

Neurobion Forte Tablet Doses in Hindi – न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का खुराक

वैसे तो यह मेडिसिन आपको डॉक्टर के एडवाइस के अनुसार ही लेना चाहिए।

लेकिन इसके डोज की बात की जय तो एक टैबलेट सुबह और एक टैबलेट रात को लेने की सलाह दी जाती है। इस टैबलेट को पानी या दूध के साथ लिया जा सकता है।

Neurobion Forte Tablet Storage in Hindi – न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का रख रखाव

  • बच्चों से दूर रखें।
  • सूर्य के किरणों से बचा कर रखें।

Neurobion Forte Tablet Benefits in Hindi – न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के फायदे

  • यह हमारे Immunity को Boost करने में बहुत ही फायदेमंद होता है।
  • यह हमारे शरीर में खून को बढ़ाने में बहुत ही लाभदायक होता है।
  • यह हमारे नर्व फाइबर को रिपेयर करता है।
  • यह हमारे त्वचा और बालों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।

Neurobion Forte और Neurobion Plus में क्या अंतर है?

Neurobion Forte और Neurobion Plus में निम्न लिखित अंतर है।

Neurobion ForteNeurobion Plus
न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट एक मल्टीविटामिन टैबलेट है। जिसमें पूरा विटामिन बी कॉन्प्लेक्स मौजूद होता है।Neurobion Plus टैबलेट में मिथाइलकोबालामिन, पिरिडॉक्सीन और निकोटिनामाइड कंपाउंड मौजूद होता है।
Neurobion Forte टैबलेट का उपयोग विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।Neurobion Plus टैबलेट का उपयोग हल्के विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।
Neurobion Forte टैबलेट लाल रंग का होता है। जो कि एक बहुत ही शक्तिशाली बी कॉन्प्लेक्स है।Neurobion Plus टैबलेट नीले रंग का होता है। जोकि न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के अपेक्षा थोड़ा कम शक्तिशाली बी कॉन्प्लेक्स है।

Neurobion Forte Tablet से संबंधित सावधानियां

  • यदि कोई भी मरीज 18 साल से कम का है तो उसे अपने मन से न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। डॉक्टर के सलाह के बाद ही इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • यदि कोई महिला प्रेग्नेंट है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।
  • ब्रेस्ट फीडिंग करने वाली महिला को भी बिना डॉक्टर के सलाह के Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Neurobion Forte Tablet को किन दवाइयों के साथ नहीं लेना चाहिए?

Neurobion Forte Tablet को निम्न दवाइयों के साथ नहीं लेना चाहिए।

  • सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)
  • कार्बामाज़ेपाइन (Carbamazepine)
  • डायजोक्सिन (Digoxin)
  • च्लोरमफेनिकल (chloramphenicol)
  • कोल्चिकाइन (colchicine)
  • चोलेस्टीरामाइन (cholestyramine)
  • ग्लूकोस (Glucose)
  • एपोएटिन (Epoetin)
  • फुरोसमाइड (furosemide)
  • मिथोट्रेक्सेट (methotrexate)
  • आइसोनियाजिड (isoniazid)
  • टेट्रासाइक्लिन (Tetracycline)
  • लीवोडोपा (Levodopa)
  • ओमेप्राजोल (omeprazole)
  • लैमीवुडीन (Lamivudine)
  • पेनिसिल्लामाइन (penicillamine)
  • गर्भनिरोधक गोली (contraceptive pills)
  • निओमाइसीन (neomycin)
  • फ़िनाइटोइन (Phenytoin)
  • लिवोफ़्लॉक्सासिन (Levofloxacin)

Neurobion Forte Tablet से संबंधित अन्य टैबलेट

  • A to Z Tablet
  • Abocol Tablet
  • Nurokind OD Tablet
  • Hosit Tablet
  • Axbex Tablet
  • Potrate 10 Tablet ER
  • Beplex Forte
  • Becozyme c Forte
  • Becosules Capsule
  • Basiton Forte
  • Nutrolin B Plus
  • Supradyn Tablet
  • Polybion Czs
  • Doxinate
  • Gbion

किन बीमारियों में न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल ना करें?

निम्नलिखित रोगों में आपको न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट लेने से बचना चाहिए

  • लिवर डिजीज (Liver disease)
  • लिवर इम्पेयरमेंट (Kidney impairment)
  • स्किन डिजीज (Skin diseases)
  • हाइपरसेंसिटिविटी (Hypersensitivity)
  • एट्रोफिक गैस्ट्रिटिस (Atrophic gastritis)
  • मधुमेह (Diabetes)
  • पेप्टिक अल्सर (Active peptic ulcer)
  • मायोकार्डियल इन्फार्क्शन (myocardial infarction)
  • हाइपरथयरॉइडिस्म (Hyperthyroidism)

Neurobion Forte Tablet से संबंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

क्या Neurobion Forte Tablet का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती है?

जी हां न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट गर्भवती महिला के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन डॉक्टर के सलाह के बिना इसका उपयोग बिल्कुल भी ना करें।

क्या Neurobion Forte Tablet का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिला कर सकती है?

जी हां स्तनपान कराने वाली महिलाएं Neurobion Forte Tablet के इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Neurobion Forte Tablet का किडनी में क्या प्रभाव पड़ता है?

Neurobion Forte Tablet का किडनी में कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

Neurobion Forte Tablet का लीवर में क्या प्रभाव पड़ता है?

Neurobion Forte Tablet के उपयोग से लिवर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

क्या Neurobion Forte Tablet का आदत या लत लग सकता है?

जी नहीं न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का आदत या लत नहीं लग सकता है लेकिन उपयोग करने से पहले डॉक्टर से एक बार सराय जरूर ले।

क्या गाड़ी चलाते समय न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां इस टैबलेट को लेने के पश्चात नींद यह चक्कर नहीं आते हैं। इस टैबलेट को लेने के पश्चात गाड़ी चलाया जा सकता है लेकिन हमारी सलाह है कि कोई भी दवाई खाने के पश्चात गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं।

क्या Neurobion Forte Tablet को लेना सुरक्षित है?

जी हां Neurobion Forte Tablet एक मल्टीविटामिन टैबलेट है इसको लेना बिल्कुल ही सुरक्षित है।

क्या मनोवैज्ञानिक समस्याओं में भी Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी बिल्कुल नहीं मनोवैज्ञानिक समस्याओं में Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

क्या Neurobion Forte Tablet को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेना सुरक्षित माना जाता है?

जी हां Neurobion Forte Tablet को खाद्य पदार्थों के साथ लेना पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है।

क्या अल्कोहल के साथ Neurobion Forte Tablet को लिया जा सकता है?

जी नहीं अल्कोहल के साथ Neurobion Forte Tablet को नहीं लिया जा सकता है।

Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल कैसे करें?

दिन में एक बार भोजन के भोजन के साथ या भोजन के बिना Neurobion Forte Tablet को लिया जा सकता है। यह टैबलेट लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श ले।

क्या Neurobion Forte Tablet के कारण दस्त हो सकता है?

जी हां Neurobion Forte Tablet के कारण दस्त होने की समस्या देखा गया है। अगर आपको बहुत ज्यादा दस्त हो रहा है तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

क्या डॉक्टर के परामर्श के बिना Neurobion Forte Tablet लेना बंद कर सकते हैं?

कोई भी टैबलेट डॉक्टर के परामर्श के बिना लेना बंद न करे इससे आपको कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते है।

क्या Neurobion Forte Tablet के कारण नींद आ सकता है?

जी हां Neurobion Forte Tablet के कारण नींद आ सकता है कृपया इस Tablet को लेने के पश्चात गाड़ी ना चलाएं।

क्या Neurobion Forte Tablet के कारण सूजन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है?

जी हां Neurobion Forte Tablet के कारण सूजन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस तरह के दुष्प्रभाव होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से जाकर मिले और इसके बारे में जानकारी दें।

क्या Neurobion Forte टैबलेट मुंह के छालों के लिए असरदार है?

जी हां Neurobion Forte टैबलेट मुंह के छालों के लिए असरदार है। मुंह में छाले विटामिन b12 और खनिज आयरन की कमी से होता है। क्योंकि विटामिन b12 की प्रचुर मात्रा Neurobion Forte टैबलेट में उपस्थित होती है। इसलिए यह टैबलेट मुंह के छालों के लिए फायदेमंद है।

क्या Neurobion Forte टैबलेट को पैरासिटामोल टैबलेट के साथ लिया जा सकता है?

जी हां Neurobion Forte टैबलेट को पैरासिटामोल टैबलेट के साथ लिया जा सकता है। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श से जरूर ले ले।

क्या Neurobion Forte Tablet का उपयोग गठिया रोग में किया जा सकता है?

जी हां न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल गठिया रोग में किया जा सकता है। क्योंकि Neurobion Forte Tablet में प्रचुर मात्रा में विटामिन और खनिज उपस्थित होते है जो हमारे शरीर को मजबूती प्रदान करते है।

Neurobion Forte Tablet का उपयोग किन्हें नहीं करना चाहिए?

जिस व्यक्ति को Neurobion Forte Tablet के किसी भी घटक से एलर्जी है उन्हे इस टैबलेट को बिल्कुल नहीं लेना चाहिए।

Neurobion Forte इंजेक्शन कैसे दिया जाता है?

Neurobion Forte इंजेक्शन इंट्रा मस्कुलर रूट से दिया जाता है।

क्या Neurobion Forte टैबलेट नसों के दर्द के लिए लाभदायक है?

जी हां Neurobion Forte टैबलेट नसों के दर्द के लिए लाभदायक है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन और खनिज उपस्थित होते है।

Neurobion Forte टैबलेट कैसे काम करता है?

Neurobion Forte टैबलेट में एक्टिव तत्व के रूप में विटामिन मौजूद होते है। विटामिन बी कांप्लेक्स हमारे शरीर में अलग-अलग एंजाइम के साथ जोड़कर काम करता है। यह टैबलेट हमारे मेटाबॉलिज्म को सही करता है। न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट में विटामिन b12 एक प्राथमिक तत्व होता है जो मस्तिष्क प्रणाली में सुधार के लिए काफी लाभदायक होता है।

Neurobion Forte Tablet किस वर्ग के लोगो को लेनी पड़ती है?

Neurobion Forte Tablet का उपयोग विटामिन बी को पूरा करने के लिए 50 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को, शारीरिक कमजोरी से परेशान और गर्भवती महिला को यह टैबलेट दिया जाता है।

अंतिम शब्द (Final Word)

आशा करते हैं आप सभी को आज का या लेख पसंद आया होगा आज के इस लेख में हमने Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

ऐसे ही मेडिसिन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और इसे अपने घरवालों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें मेडिसिन से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलती रहे धन्यवाद।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap