Combiflam Tablet Uses in Hindi – कॉन्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, खुराक

Rate this post

Combiflam Tablet Uses in Hindi : दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हमारे इस वेबसाइट में स्वागत है आज हम Combiflam Tablet के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। और जानेंगे कि Combiflam Tablet का उपयोग किन कंडीशन में किया जाता है?, कॉन्बिफ्लेम टैबलेट का साइड इफेक्ट क्या है?, Combiflam Tablet को कैसे लेना चाहिए? और साथ में यह भी बताएंगे कि कॉन्बिफ्लेम Combiflam Tablet को लेते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के अंदर दो दवाओं का मिश्रण होता है। कॉन्बिफ्लेम एक ब्रांड नेम हैं। Combiflam Tablet एक स्ट्रीप में 20 tablet होते हैं। इसकी प्राइस 40 से 45 रुपए के बीच होता है। और यह Tablet, Sanofi India Limited कंपनी द्वारा बनाया जाता है।

Get Big Discount

Medicine NameCombiflam Tablet
Company Sanofi India Limited
CountryIndia
Medicine Type Tablet
Purpose Information

Combiflam Tablet Uses in Hindi

Combiflam Tablet का उपयोग निम्न है –

  • बदन दर्द (Bodyache)
  • बुखार (Fever)
  • महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान भी दर्द से राहत पाने के लिए कॉन्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • सिर दर्द में (Headache)
  • दांतो मे दर्द होने पर (Toothache)
  • सूजन होने पर सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।
  • गठिया रोग में दर्द को कम करने के लिए भी कॉन्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

यदि आपके शरीर में चोट लगने के कारण कोई सूजन आ गई है तो Combiflam Tablet दर्द के साथ – साथ सूजन को भी कम करती है। इसके अलावा कॉन्बिफ्लेम टेबलेट का उपयोग सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, पेशियों में दर्द होने पर किया जाता है।

इन्हे भी जाने :

Combiflam Tablet Composition in Hindi

ComponentsAmount
Ibuprofen400mg
Paracetamol325mg

Ibuprofen और Paracetamol दोनों ही दवाई Non steroidal Anti-inflammatory Class के दवाई है। दोनों का काम दर्द तथा बुखार में राहत देने का होता है।

Ibuprofen एक Anti-analgesic और Anti-inflammatory दवा है। जो दर्द और सूजन को कम करती है।

Paracetamol एक Antipyretic Drug है जो हमारे शरीर के तापमान को कम करता है।

Combiflam Tablet Side Effect in Hindi

Combiflam Tablet के दुष्प्रभाव निम्नलिखित है –

  • पेट में दर्द की समस्या (Stomach Pain)
  • अपच की समस्या (Indigestion Problem)
  • उल्टी (Vomiting) और दस्त (Diarrhea) की समस्या हो सकती है।
  • सीने में जलन (Heartburn) हो सकता है।
  • लीवर में एंजाइम की मात्रा बढ़ सकती है।
  • लंबे समय तय ज्यादा डोस में कॉन्बिफ्लेम टेबलेट को लेने से पेट में ब्लीडिंग, अल्सर, दिल का दौरा हो सकता है।

और पढ़े :

Combiflam Tablet Doses in Hindi

  • Combiflam Tablet को दिन में दो से तीन बार लिया जा सकता है।
  • कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए। कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को खाली पेट लेने से पेट में जलन, पेट में दर्द और बेचैनी की समस्या हो सकती है।
  • 18 वर्ष से अधिक व्यक्ति को Combiflam Tablet को डॉक्टर दिन में दो बार देने की सलाह दे सकते हैं। कुछ कंडीशन में डॉक्टर दर्द होने पर ही Combiflam Tablet लेने की सलाह देता है।
  • Combiflam Tablet की खुराक दर्द और बीमारी की गंभीरता के आधार पर सभी व्यक्तियों में अलग हो सकती है इसलिए आपको कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए और डॉक्टर की सलाह के बिना Combiflam Tablet नहीं लेना चाहिए।

Combiflam Tablet Storage in Hindi

  • कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को सामान्य ताप पर रखा जाना चाहिए।
  • कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को बच्चों से दूर रखना चाहिए।

Combiflam Tablet को लेते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

  • जो लोग लंबे समय से कॉन्बिफ्लेम इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें हर 6 महीने में CBC, LFT, TFT टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। ताकि किडनी, लीवर और पूरे शरीर के बारे में पता लगाया जा सके। क्योंकि लंबे समय से Combiflam Tablet का इस्तेमाल करने से किडनी और लीवर डैमेज हो सकते हैं और शरीर में खून की कमी भी हो सकती है।
  • जिन लोगों को पेट में अल्सर की समस्या है या पहले कभी यह समस्या हुई है। तो ऐसे लोगों को Combiflam Tablet को डॉक्टर के सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए।
  • जिन लोगों को किडनी और लीवर की कोई बीमारी है उन लोगों को कॉन्बिफ्लेम टेबलेट नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि Combiflam Tablet लिवर और किडनी की समस्याओं को ज्यादा गंभीर बना सकती है।
  • यदि Heart से संबंधित कोई समस्या है ऐसे लोगों को Combiflam Tablet का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की जरूर सलाह लेनी चाहिए।
  • यदि आपको Combiflam Tablet में उपस्थित किसी भी कंपोनेंट से एलर्जी है तो आपको Combiflam Tablet नहीं लेनी चाहिए।

“Combiflam Tablet Uses in Hindi” से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर {FAQs}

क्या गर्भवती महिलाएं Combiflam Tablet को ले सकती है?

गर्भवती महिलाओं को Combiflam Tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि Combiflam Tablet मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। और बच्चे में साइड इफेक्ट पैदा कर सकती है।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं Combiflam Tablet का इस्तेमाल कर सकती हैं?

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Combiflam Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि कॉन्बिफ्लेम टेबलेट मां के दूध जरिए बच्चे तक पहुंच सकता है और उसे नुकसान पहुंचा सकता है।

Combiflam Tablet का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Combiflam Tablet का किडनी पर कम प्रभाव पड़ता है लेकिन इसे लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Combiflam Tablet का लीवर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Combiflam Tablet लीवर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या हृदय पर Combiflam Tablet का प्रभाव पड़ता है?

Combiflam Tablet का हिर्दय पर प्रभाव पड़ सकता है कृपया लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर मिले।

क्या Combiflam Tablet का लत लग सकता है?

जी नहीं Combiflam Tablet की लत नहीं लगता है। लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल ना करें और इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से मिले।

क्या Combiflam Tablet लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं?

जी हां, आप Combiflam Tablet लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन हमारी राय आप ड्राइविंग ना करें।

क्या कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को लेना सुरक्षित है?

हां, डॉक्टर के सलाह के बाद कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को लेना सुरक्षित है।

कॉन्बिफ्लेम कितने डोजेस फॉर्म में आते हैं?

Combiflam सिरप और टैबलेट दोनों फॉर्म में आते हैं।

क्या कॉन्बिफ्लेम टैबलेट को लेने से वजन बढ़ सकता है?

जी हां कॉन्बिफ्लेम टैबलेट से वजन बढ़ सकता है अगर आपके शरीर में कोई भी समस्या दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

क्या मैं सिर दर्द के लिए कॉन्बिफ्लेम ले सकता हूं?

जी हाँ आप सिर दर्द के लिए कॉन्बिफ्लेम ले सकते है।

कॉन्बिफ्लेम को काम करने में कितना समय लगता है?

कॉन्बिफ्लेम को खाने के बाद आधा से 1 घंटे पश्चात आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाता है। और धीरे-धीरे शरीर के दर्द कम होने लगते हैं।

क्या एल्कोहल के साथ Combiflam Tablet को लिया जा सकता है?

कॉन्बिफ्लेम का अल्कोहल से साथ क्या रिएक्शन होता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है फिर भी आप एल्कोहल के साथ Combiflam Tablet बिल्कुल ना लें।

क्या Combiflam Tablet के कारण चक्कर आ सकते हैं?

जी हां Combiflam Tablet के ओवरडोज होने के कारण आप को चक्कर आ सकते हैं।

Combiflam Tablet का किन दवाइयों के साथ Interaction हो सकता है?

Combiflam Tablet का Methotrexate, Mifepristone, Probenecid के साथ Interaction हो सकते है।

अंतिम शब्द (Final Word)

आशा करते हैं आप सभी को आज का हमारा यह लेख पसंद आया होगा आज हमने इस लेख में “Combiflam Tablet Uses, Side Effect, Doses, Storage in Hindi” के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के हाथ जरूर शेयर करें और सब्सक्राइब करना न भूले धन्यवाद।

Disclaimer : ध्यान दें हम अपने पाठकों को कोई भी दवाई लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। आप डॉक्टर के सलाह के बिना कोई भी दवाई ना ले। डॉक्टर के परामर्श के बिना दवाई लेने से आपको भारी नुकसान हो सकता है।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap