Tentex Forte Tablet Uses in Hindi : टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट, डोजे़ज, सावधानियां एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।
नमस्कार! दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट में स्वागत है। आज हम आपको Tentex Forte Tablet से संबंधित सभी जानकारी एवं इससे जुड़ी सवालो़ के उत्तर देने का प्रयास किया है।
टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट ‘द हिमालया ड्रग कंपनी’ के द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक दवाई है, जो कि विशेष रूप से पुरुषों में होने वाले बीमारी जैसे नपुंसकता, शुक्राणुओं की कमी, कामेच्छा में कमी, मानसिक तनाव को दूर करने आदि में सहायक है।
Tentex forte tablet के प्रत्येक स्ट्रीप में 10 गोलियां भरी होती है, जिसकी कीमत लगभग 80 रू़ है। जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जायेगी। जिसका कोर्स 30-45 दिन का रहता है।
Get High Discount…
Medicine Name | Tentex Forte Tablet |
Company | Himalaya Wellness |
Country | India |
Medicine Type | Tablet |
Purpose | Information |
Tentex Forte Tablet Uses in Hindi – टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट के उपयोग
Tentex Forte Tablet के महत्वपूर्ण उपयोग निचे दिए हुए है।
- शीघ्रपतन एवं शुक्राणुओं की कमी (Premature ejaculation and low sperm count)
- चिंता एवं अवसाद को दूर करने (Relieve anxiety and depression)
- मूत्रमार्ग संबंधित विकार (Urethral disorders)
- शारीरिक कमजोरी (Physical weakness)
- कामेच्छा में कमी (loss of libido)
- स्वप्नदोष (Nightmare)
- नपुंसकता (impotence)
- स्तंभन दोष (Erectile dysfunction)
- शिश्न ऊतक को मजबूत बनाने। (strengthen penile tissue)
यह आयुर्वेदिक दवाई पुरुषों से संबंधित यौन समस्याओं को दूर करने में लाभकारी है।
✍️नोट:-किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले चिकित्सक परामर्श जरूर लें।
इन्हे भी जाने :
Tentex Forte Tablet Composition in Hindi – टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट का संघटन
Components | Amount |
Hibiscus abelmoschus | 10 Mg |
Withania somnifera | 81 Mg |
Argyreia speciosa | 32 Mg |
Mucuna pruriens | 32 Mg |
Asphaltum | 32 Mg |
Crocus sativus | 25 Mg |
strychnos nux-vomica | 16 Mg |
Anacyclus pyrethrum | 16 Mg |
sida cordifolia | 16 Mg |
Bombax malabaricum | 16 Mg |
Piper nigrum | 5 Mg |
Tentex forte tablet में मिले समस्त आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी हमारे शरीर में निम्न लिखित कार्य करती है :-
- लता कस्तुरी (Hibiscus abelmoschus) – मूत्रमार्ग संबंधित विकार, गनोरिया डायरिया आदि में सहायक है।
- अश्वगंधा (Withania somnifera) – यह मानसिक दुर्बलता एवं तनाव दूर करने, यौन शक्ति बनाने, आदि में सहायक है। एवं टेस्टोस्टेरॉन लेवल को बढाने, हृदय संबंधित स्वास्थ्य, कामुकता में वृद्धि करता है।
- कपिकच्छु (Mucuna prurient) – यह एक एंटी आक्सीडेंट के रूप में शामिल हैं।
- शिलाजीत (Asphaltum) – शरीर में एनर्जी, स्फूर्ति एवं स्टैमिना लेवल को मजबूत बनाता है। साथ ही सेक्सुअल पावर को बढाता है, और शीघ्रपतन कामेच्छा में कमी आदि रोगों को दूर करता है।
- सेमल (Bombax malabaticum) – यह शरीर में खून को साफ करने में सहायक है।
- अकरकरा (Anacyclus pyrethrum) – चिंता एवं तनाव को दूर करने, दर्द एवं सूजन कम करने, आंत से संबंधित समस्या दूर करने आदि में सहायक है।
Tentex Forte Tablet Side Effect in Hindi – टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट
वैसे तो यह एक आयुर्वेदिक दवाई है, जिसका कोई साइड इफेक्ट अभी सामने नहीं आया है, परंतु अगर आपको कोई भी परेशानी हो तो आप एक बार Doctor की सलाह जरूर ले।
- थकान (Tiredness)
- तेज़ दिल की धड़कन (Heart beat fast)
- बहुत ज़्यादा पसीना आना (Excessive sweating)
- उच्च रक्तचाप (High blood pressure)
- सरदर्द (Headache)
- अनिद्रा (Insomnia)
- खट्टी डकार (Indigestion)
और पढ़े :
Tentex Forte Tablet Doses in Hindi – टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट के खुराक
- वयस्क वर्ग – 2 गोली, सुबह – शाम खाना खाने के बाद, पानी के साथ।
- वृध्द वर्ग – 1 गोली, सुबह – शाम खाना खाने के बाद, पानी के साथ।
नोट :-Tentex forte tablet के डोज की मात्रा, पेशेंट के शारीरिक विकार को ध्यान में रखते हुए कम अथवा ज्यादा किया जा सकता है, इसके लिये आप चिकित्सक परामर्श जरूर ले।
Tentex Forte Tablet Storage in Hindi – टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट का रख रखाव
- दवाई को सूखे एवं सूर्य कि किरणों से बचाकर के रखें।
- दवाइयों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
Himalya Tentex Forte Tablet Benefits in Hindi – टेन्टेक्स फोर्ट टैबलेट का लाभ
यौनशक्ति कम होने पर इस टैबलेट को लेना बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है।
शुक्राणुओं की कमी होने पर इसका इस्तेमाल बहुत ही लाभदायक होता है।
यदि कोई व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित है तो इस दवाई के उपयोग से उसको काफी लाभ प्राप्त हो सकता है।
Himalya Tentex Forte Tablet Alternatives
इस टैबलेट का बेस्ट ऑल्टरनेटिव नीचे देख सकते है –
- Stimulex Capsule
- Rikhi Tentex Forte Tablet
- Beplex Forte Tablet
- Vigorex Gold
- Makardhawaj Bati
- Androfol M
- Speman
Tentex Forte Tablet से सम्बंधित सावधानियां
- दवाई का सेवन करते समय नशीले पदार्थ का सेवन बिल्कुल न करें।
- दवाई का ओवर Use बिल्कुल भी न करे, जितना मात्रा में आपको डॉक्टर ने सुझाया है, उतना ही लें।
- दवाई लेने से पहले Expiry Date जरूर चेक कर लें।
- अगर आपका किसी और दवाई का कोर्स चल रहा है, तो इस दवा को साथ में लेने से पहले चिकित्सक सलाह जरूर ले।
Tentex Forte Tablet से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर {FAQs}
नहीं! यह एक आयुर्वेदिक दवाई है, और आयुर्वेदिक दवाइयों में स्टेराइड शामिल नहीं किया जाता।
नहीं, अगर आप इसका बेहतर रिज़ल्ट चाहते हैं तो चिकित्सक द्वारा बताये अनुसार ही लें।
नहीं! आप इस दवाई को लेने के दौरान अपने रोजाना के भोजन एवं डाइट को बंद न करें। क्योंकि वह भी हमारे शरीर के लिए आवश्यक है।
यह टैबलेट शरीर में शेक्सुअल हार्मोन के एक्टीविटी को बढाता है, और इसमें मिले शिलाजीत और अश्वगंधा आदि शरीर को ताकत एवं स्फूर्ति प्रदान करते हैं।
जी हां! यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के साथ-साथ सभी यौन समस्याओं जैसे शीघ्रपतन, स्वप्नदोष ,कामेच्छा में कमी आदि रोगों को दूर करने में सहायक है।
Himalya Tentex Forte Tablet का पेट पर प्रभाव से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। कृपया इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
जी नहीं Himalya Tentex Forte Tablet का इस्तेमाल बच्चे नहीं कर सकते हैं।
अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हमारे अनुसार कोई भी दवाई का उपयोग एल्कोहल के साथ न करें।
जी नहीं Himalya Tentex Forte Tablet शरीर को शुस्त नहीं करती है।
जी नहीं Himalya Tentex Forte Tablet का लगातार उपयोग करने से इसका लत नहीं लगता है।
जी हां Himalya Tentex Forte Tablet को गर्म पानी के साथ लिया जा सकता है।
इसकी जानकारी आप डॉक्टर से लेकर इसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक कर सकते हैं।
Expired हुए Himalya Tentex Forte Tablet को लेने से आपके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
यह Tablet यौन शक्ति को बढ़ाने का काम करती है। यह टेस्टोस्टरॉन के लेवल को बढ़ाता है। और कामेच्छा जैसे कमी को पूरा करने का काम करता है।
अंतिम शब्द
आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने Tentex Forte Tablet Uses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर आपको इससे संबंधित कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे। आशा करते हैं कि आप को हमारा यह लेख पसंद आया होगा, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।