Omee D Capsule Uses in Hindi – ओमी डी कैप्सूल का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और डोज

3.3/5 - (3 votes)

Omee D Capsule Uses in Hindi : ओमी डी कैप्सूल के उपयोग, साइड इफेक्ट, डोज एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट में स्वागत है आज के लेख में हम आपको Omee D Capsule के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

ओमी डी कैप्सूल एक एलोपैथिक दवाई है, जो Alkem Laboratories Ltd. फार्मास्यूटिकल साइंस के द्वारा बनाया जाता है। जिसके एक स्ट्रीप में 15 गोलियां भरी होती है। जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 145 रुपए है। Omee D Capsule पेट में गैस बनने, जलन होने या अल्सर (छाले), प्रेगनेंसी के टाइम पेट में जलन होना, खट्टी डकारे आना, उल्टी होने पर, पाचन सिस्टम सही नहीं होने पर यह कैप्सूल बहुत Effective होता है। गले और मुंह में बार-बार छाले होते हैं तो उस कंडीशन में भी इस Capsule को Use कर सकते है।

Get High Discount…

Medicine NameOmee D Capsule
Company Alkem Laboratories Ltd.
CountryIndia
Medicine Type Capsule
Purpose Information

Omee D Capsule Uses in Hindi – ओमी डी कैप्सूल का उपयोग

Omee D Capsule का उपयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है : –

  • पेट में गैस बनने या जलन होने पर (Stomach gas or burning sensation)
  • गैस की वजह से उल्टी होने पर (Vomiting due to gas)
  • सीने में जलन होने पर (Heartburn)
  • गले में जलन होने पर (Sore throat)
  • खट्टी डकारे आने पर (In sour belching)
  • पेट में अल्सर होने पर (Having a stomach ulcer)
  • पाचन सिस्टम सही नहीं होने पर (When the digestive system is not right)
  • गैस के कारण सिर-दर्द होने पर (Headache due to gas)

नोट :- किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Omee D Capsule Composition in Hindi – ओमी डी कैप्सूल के संघटन

Omee D Capsule के संघटन निम्नलिखित है –

ComponentsQuantity
Omeprazole20 mg
Domperidone10 mg
Omee D Capsule Composition

Omeprazole :

Omee D Capsule पूर्ण रूप से एलोपैथिक दवाई है इसमें उपस्थित ओमेप्राजोल एक Proton Pump Inhibitors drug क्लास की दवा है इसको शॉर्ट फॉर्म में (PPIs) भी कहते है। ओमेप्राजोल का उपयोग उन कंडीशन में किया जाता है जिन कंडीशन में आपके पेट में बहुत अधिक एसिड बनता है। यह दवा पेट में उत्पन्न होने वाले एसिड की मात्रा को कम करते हैं। ओमेप्राजोल दवा का उपयोग बदहजमी होने, पेट में जलन होने पर, पेट में गैस बनने पर, खट्टी डकार आने पर और सीने में जलन होने पर इस दवा का उपयोग किया जाता है।

ओमेप्राजोल दवा का उपयोग कुछ मेडिकल कंडीशन जैसे Gastric & Duodenal ulcers, Erosive Esophagitis, Gastroesophageal Reflux Disease(GERD), Zollinger-Ellison Syndrome को treat करने के लिए भी किया जाता है।

Domperidone :

Domperidone का उपयोग दो कंडीशन में किया जाता है –

  • Vomiting (उल्टी) को कंट्रोल करने में।
  • Nausea (जी घबराना या मचलना) कंट्रोल करने में।

Omee D Capsule Side Effects in Hindi – ओमी डी कैप्सूल के दुष्प्रभाव

Omee D Capsule को लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट इस प्रकार हो सकते हैं, जो की निम्न है –

  • शरीर में चक्के या खुजली होना (Rash or itching)
  • मुंह सूखना (Dry mouth)
  • कमर दर्द होना (Having back pain)
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द होना (lower abdominal pain)
  • सिर दर्द (Headache)
  • दस्त होना (Diarrhea)
  • चक्कर आना (Dizziness)

(इस तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इस तरह के लक्षण आने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें और डॉक्टर के सलाह के बिना यह कैप्सूल बिल्कुल यूज ना करें।)

Omee D Capsule Doses in Hindi – ओमी डी कैप्सूल के खुराक

वयस्क एवं वृद्ध वर्ग :- इस कैप्सूल को सुबह खाली पेट 1 ग्लास पानी के साथ ले सकते है। उसके आधे या एक घंटे के बाद आप नाश्ता कर सकते है।

बाल्य वर्ग :- डॉक्टर की सलाह ले।

नोट : – किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले। बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

Omee D Capsule Storage in Hindi – ओमी डी कैप्सूल का भंडारण

  • दवाओं को सूखे जगह में रखे एवं सूर्य कि किरणों से बचाकर के रखें।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

Omee D Capsule से संबंधित सावधानियां क्या है?

  • चिकित्सक के बताये आनुसार ही दवा की मात्रा लें।
  • यह दवाई का प्रयोग हृदय , हाई ब्लड प्रेशर,एवं लीवर से संबंधित मरीज बिना चिकित्सक परामर्श के ना करें।
  • इस दवाई को लेते समय अन्य किसी supplements दवाओं का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
  • किसी भी प्रकार के अल्कोहल एवं नशीले पदार्थ का सेवन न करें।
  • दवाइयों को लेने से पहले उसके Expiry date जरुर चेक कर लें।

किन बीमारियों में Omee D Capsule का उपयोग ना करें?

नीचे दिया गया बीमारियों में से अगर आपको कोई भी रोग है तो Omee D Capsule का सेवन करने से बचें क्योंकि यह आपको साइड इफेक्ट या आपकी शारीरिक स्थिति को कमजोर कर सकती हैं।

  • जिन लोगों को लीवर से रिलेटिव प्रॉब्लम है उन लोगों को इस कैप्सूल का उपयोग नहीं करना चाहिए
  • जिन बच्चों की उम्र 12 साल से नीचे है उन लोग को भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Omee D Capsule के कुछ Alternatives Capsule’s

Rabicip D Capsule यह Omee D Capsule का एक अल्टरनेटिव कैप्सूल है जो कि Cipla कंपनी द्वारा बनाया जाता है।

अन्य सम्बंधित कैप्सूल

  • Omefol D Capsule
  • Omepraz D Capsule
  • Omicin D Capsule
  • Omimac D Capsule
  • Corcid D Capsule
  • Omiflux Capsule
  • Ocid D SR Capsule
  • Domstal RD Capsule
  • Omlek D Capsule
  • Ocidond Capsule
  • Razo L Capsule
  • Omezole D Capsule
  • Ocid D Capsule
  • Omesec RD Capsule
  • Omee D Capsule
  • Domstal O Capsule
  • Omecip D Capsule
  • Omez DSR Capsule
  • Gaspaz Capsule
  • Omid D Capsule

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Omee D Capsule से संबंधित प्रश्नोत्तर {FAQs}

Omee D Capsule का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

ओमी-डी कैप्सूल 15 गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एजेंट नामक दवाओं के एक समूह से संबंधित है, जिसका उपयोग नाराज़गी, अपच, अधिजठर दर्द, गैस्ट्रो-ओओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी), पेप्टिक अल्सर और ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज के लिए किया जाता है।

क्या खाने के बाद OMEE D ले सकते हैं?

इसे डॉक्टर की सलाह द्वारा बताया गया डोज और अवधि के अनुसार इस कैप्सूल को खाली पेट में लिया जाता है। इसका डोज आप की स्थिति पर निर्भर करता है। डॉक्टर जब तक आपको यहां खाने के लिए बोलता है तब तक आपको यह कैप्सूल लेते रहना है।

क्‍या OMEE D दर्द निवारक है?

Omee D कैप्सूल एक सामान्य रूप से दर्द निवारक दवा नहीं है, यह पेट में उत्पन्न होने वाले एसिड को कम करके सीने में जलन, गले और पेट में जलन या दर्द, अल्सर, आदि एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है।

क्या उल्टी के लिए Omee D Capsule का प्रयोग किया जाता है?

जी हां उल्टी के लिए ओमी डी कैप्सूलका उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें Omeprazole के साथ-साथ Domperidone मेडिसिन का कंपोजीशन है, जो मतली और उल्टी को रोकने के लिए किया जाता है।

OMEE D Capsule कब लेना चाहिए?

जब आपको गैस से रिलेटिव समस्या हो जैसे खट्टी डकार आना, पेट में गैस बनना या जलन होना, गले और पेट में छाले, सीने में दर्द होना इस तरह के लक्षण अगर आपको दिखते हैं तब आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह लेकर कर सकते हैं।

क्या गर्भवती महिलाएं Omee D Capsule का उपयोग कर सकती है?

Omee D Capsuleलेने से पहले गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर से परामर्श जरूर लेनी चाहिए।

क्या स्तनपान करने वाली महिलाएं Omee D Capsule का उपयोग कर सकती है?

स्तनपान करने वाली महिलाओं को Omee D Capsule लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्टेशन कर लेनी चाहिए।

किडनी में Omee D Capsule का क्या प्रभाव पड़ता है?

किडनी में Omee D Capsule का कुछ दुष्प्रभाव हो सकता है। अगर आपको Omee D Tablet से कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

लीवर में Omee D Capsule का क्या प्रभाव पड़ता हैं?

Omee D Capsule का लीवर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।

क्या हृदय में Omee D Capsule का प्रभाव पड़ सकता है?

जी हां Omee D Capsule का हृदय में प्रभाव पड़ सकता है लेकिन यह कुछ मामलों में ही होता है लेकिन फिर भी इसका प्रभाव बहुत ही कम पड़ता है।

किन बीमारियों में Omee D Capsule का इस्तेमाल न करें?

लीवर संबंधी समस्या, किडनी की समस्या और ओस्टियोपोरोसिस होने पर Omee D Capsule का इस्तेमाल न करें।

क्या Omee D Capsule का लत लग सकता है?

जी नहीं Omee D Capsule का आदत या लत नहीं लगता है। फिर भी अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।

क्या Omee D Capsule लेने के पश्चात गाड़ी चलाना सुरक्षित है?

जी नहीं Omee D Tablet लेने के पश्चात गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं है। क्योंकि इस Capsule को लेने के पश्चात आपको नींद आ सकता है।

क्या Omee D Capsule को लेना सुरक्षित है?

डॉक्टर के सलाह के पश्चात Omee D Capsule लेना सुरक्षित है।

क्या मानसिक समस्याओं के लिए Omee D Capsule का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं मानसिक समस्याओं के लिए Omee D Capsule का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

क्या Omee D Capsule को किसी खाद्य पदार्थ के साथ लेने से इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है?

अभी तक इसके बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।

शराब के साथ Omee D Capsule लेने से इसका क्या प्रभाव पड़ता है?

शराब के साथ Omee D Capsule लेना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

अंतिम शब्द (Final Word)

Omee D Capsule का उपयोग पेट से संबंधित होने वाले समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। Omee D Capsule हमारे पेट में बनने वाले Acid की मात्रा को कम करता है।

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा आज के इस लेख में हमने Omee D Capsule के Uses, Side Effect, Doses के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।

अगर आप सभी को आज का हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी पूरी जानकारी मिलती रहे। धन्यवाद

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap