Cipcal 500 Tablet Uses in Hindi : नमस्कार! दोस्तों आपका हमारे इस Tabletuseshindi.in वेबसाइट पर स्वागत है। आज हम आपको Cipcal 500 Tablet (calcium and vitamin D3) के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Cipcal 500 Tablet Cipla Pvt. Ltd. के द्वारा बनाया गया एक दवाई है, जो कि हमारे शरीर में कैल्शियम एवं विटामिन D3 की कमी को पूरा करने में सहायक है। जिसके एक पत्ते (Strip) में 15 टैबलेट भरी होती है। इससे जुडी कुछ बातें निम्नलिखित है।
Medicine Name | Cipcal 500 Tablet |
Company | Cipla Pvt. Ltd. |
Country | India |
Medicine Type | Tablet |
Purpose | Information |
अनुक्रम
- 1 Cipcal 500 Tablet Uses in Hindi – सिपकाल 500 टैबलेट का उपयोग
- 2 Cipcal 500 Tablet Side Effects in Hindi – सिपकाल 500 टैबलेट का दुष्प्रभाव
- 3 Cipcal 500 Tablet से संबंधित सावधानियां
- 4 Cipcal 500 Tablet कैसे काम करता है?
- 5 “Cipcal 500 Tablet Uses in Hindi” से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर {FAQs}
- 6 अंतिम बिंदु (Final Word)
Cipcal 500 Tablet Uses in Hindi – सिपकाल 500 टैबलेट का उपयोग
इसका उपयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है –
• ह्ड्डियां कमजोर होने पर,
• खून में कैल्शियम के कमी,
• गर्भवती महिलायें
• स्तनपान कराने वाली महिलाये
• मांसपेशियो एवं नसों में अकड़न
• दांतों में कमजोरी
• पीरियड्स (मासिक धर्म) में गड़बड़ी
• ड्राई स्किन होने पर
• विटामिन डी 3 की कमी होने पर।
✍️नोट: बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
इन्हे भी जाने :
Cipcal 500 Tablet Composition in Hindi – सिपकाल 500 टैबलेट का संघठन
Cipcal 500mg टैबलेट में निम्न दवाईयों को सम्मिलित किया गया है :
Components | Quantity |
Elemental Calcium | 500mg |
Cholecalciferol (vitamin D3) | 250 I.U. |
इसमें कैल्शियम एवं विटामिन डी 3 का समावेश पाया जाता है।
Calcium जो कि हमारे शरीर के रक्त के द्वारा विभिन्न अंगो तक पहुंचकर हड्डियों की खोई कैल्शियम की मात्रा को वापस बनाये रखने में सहायक है। जिससे हमारे दांत एवं हड्डियां मजबतू रहती है।
कोलेकैल्सिफेराल (विटामिन डी 3) शरीर में विटामिन डी की मात्रा को बैलेंस करता है जिसके कारण त्वचा से सबंधिंत (ड्राई स्किन) की समस्या से छुटकारा मिलता है।
Cipcal 500 Tablet Side Effects in Hindi – सिपकाल 500 टैबलेट का दुष्प्रभाव
Cipcal 500 Tablet से संबंधित कुछ साईड इफेक्टस निम्नलिखित है –
• उल्टी
• पेट खराब
• थकान ,कमजोरी
• भूख में कमी
• ब्लड प्रेशर मे गड़बड़ी
• एलर्जी (खुजली, सूजन इत्यादि)
• पथरी की समस्या।
इसके अलावा यदि आपको कोई अन्य साइड इफेक्ट मिले, तो इस दवा को लेना बंद कर दें एवं चिकित्सक की सलाह लें।
और पढ़े :
Cipcal 500 Tablet Doses in Hindi – सिपकाल 500 टैबलेट का खुराक
Cipcal 500 Tablet टैबलेट की खुराक प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग है, जो कि निम्नलिखित है –
- वृध्द वर्ग :– खाना खाने के बाद, एक गोली। (दिनभर में एक बार)
- वयस्क वर्ग :– खाना खाने के बाद, एक गोली। (दिनभर में एक बार)
- बाल्य वर्ग :– खाना खाने के बाद, आधा गोली।
बच्चों के लिए एवं अन्य मरीजों के लिए आवश्यकतानुसार सिरप भी मार्केट में उपलब्ध है, जिसे आप चिकित्सक की सलाह से सही मात्रा में ले सकते हैं।
✍️नोट:- Cipcal-500mg की यह मात्राएं फिक्स है, आप मरीज के स्थितिनुसार दवाई की मात्रा को चिकित्सक सलाह द्वारा कम अथवा ज्यादा कर सकते हैं।
Cipcal 500 Tablet से संबंधित सावधानियां
- इस दवाई का प्रयोग हृदय /किडनी/ लिवर/रक्तचाप संबंधित समस्या वाले मरीज डाँक्टर की सलाह से लें।
- यह दवाई का प्रयोग मधुमेह एवं रक्तचाप संबंधित व्यक्ति सावधानीपूर्वक करें।
- किसी भी अन्य दवाई के साथ इसका प्रयोग न करें।
- दवाई लेने के बीच थोडे समय का अंतर रखें।
- किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करने वाले व्यक्ति इसका उपयोग बिना चिकित्सक परामर्श के ना करें।
- दवाइयों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
- जब भी चिकित्सक के पास जायें अपने पुराने अथवा पूर्व में चल रहे दवाई के कोर्स के बारे में जरूर बतायें, जिससे Doctor को आपके इलाज करने में आसानी हो।
Cipcal 500 Tablet Storage in Hindi
- इस दवाई को सूखे एवं सूर्य कि किरणों से बचाकर रखें।
- बच्चों के पहुंच से दूर रखें।
Cipcal 500 Tablet कैसे काम करता है?
Cipcal 500 Tablet में Active Ingredient के रूप में एलिमेंट कैल्शियम और Cholecalciferol अर्थात विटामिन डी 3 उपस्थित होता है।
जब Cipcal 500 Tablet का उपयोग किया जाता है तो कैल्शियम हमारे शरीर के खून के द्वारा हड्डियों तक पहुंचकर कैल्शियम की कमी को पूरा करता है। इससे हमारे सभी हड्डियां मजबूत होती है।
तथा Cholecalciferol अर्थात विटामिन डी 3 शरीर में कमी हुए विटामिन की मात्रा को पूरा करता है। जिसके कारण हमें ड्राई स्क्रीन जैसी समस्या से राहत मिलती है।
👉इन्हें भी जाने – वैसे तो हमारा शरीर सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति स्वयं ही कर लेता है। परंतु बदलते मौसम एवं सही मात्रा में पौष्टिक चीजों का सेवन न करने, भागदौड़ भरे लाइफ स्टाइल के कारण हमारे शरीर में कैल्शियम, विटामिन आदि चीजों की कमी हो जाती है। जो कि आगे चलकर बीमारी का रूप लेती है।
“Cipcal 500 Tablet Uses in Hindi” से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर {FAQs}
जी बिल्कुल! इसका उपयोग गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है। ये महिलाओं में कैल्शियम एवं विटामिन डी 3 के लेवल को सामान्य रखने में सहायक है।
सिप्काल -500टैबलेट का सेवन नाँर्मल पानी के साथ लेना ज्यादा अच्छा रहेगा। इसके अलावा दूध के साथ भी लिया जा सकता है।
अगर आप किसी दिन दवाई लेना भूल जायें, तो घबराने की बात नहीं। आप उसके दूसरे दिन से जिस समय में आप ले रहे हो। उसी समय Continue कर सकते हैं।
Cipcal -500mg टैबलेट, एंटीबायोटिक्स (Doxycycline, ciprofloxacin, Penicillin) एवं एंटी-कैंसर ड्रग ,high cholesterol medicine (cholestyramine) हृदय संबंधित (digitoxin),mineral oils इन दवाइयों से इंटेरैक्ट कर सकती है। अतः दवाई लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
जी हां स्तनपान कराने वाली महिलाएं Cipcal 500 Tablet का इस्तेमाल कर सकती है। यह बिल्कुल ही सुरक्षित है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
पेट में Cipcal 500 Tablet कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है।
इसके बारे में अभी तक कोई रिसर्च नहीं हुई है। अतः उपयोग करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।
इसके बारे में अभी तक कोई रिजल्ट नहीं किया गया है। लेकिन हमारे अनुसार एल्कोहल के साथ कोई भी दवाई का उपयोग ना करें।
जी नहीं Cipcal 500 Tablet उपयोग करने से इसकी लत नहीं लगती है।
जी नहीं Cipcal 500 Tablet लेने से शरीर में सुस्ती नही होती है।
अंतिम बिंदु (Final Word)
समय, Expiry Date एवं पैकेजिंग को भली-भांति देखकर खरीदें एवं उसका उपयोग करें। इसके अलावा आप अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों , दूध एवं संतरे के रस आदि के सेवन द्वारा कैल्शियम की आपूर्ति कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा लेख पसंद आया होगा। आज हमने आपको “Cipcal 500 Tablet Uses, Side Effect, Doses in Hindi” से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आपको इससे संबंधित कोई अन्य सवाल हो, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं, हम आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले धन्यवाद।