Supradyn Tablet Uses in Hindi – सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट और डोज़

3.5/5 - (2 votes)

Supradyn Tablet Uses in Hindi : सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट, डोज, एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

नमस्कार! दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट में स्वागत है। आज के लेख में हम आपको Supradyn Tablet के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

सुप्राडिन टैबलेट एक एलोपैथिक दवाई है, जो Piramal Enterprises Ltd. के द्वारा बनाया जाता है। जिसके एक स्ट्रीप में 15 गोलियां भरी होती है। जिसकी मार्केट किमत लगभग 52 रूपए है। Supradyn Tablet शरीर में इंफेक्शन दूर करने, प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) मजबूत करने, पेट खराबी दूर करने, एनीमिया(खून की कमी), समय से पहले बाल झड़ने एवं सफेद होने, शरीर में पोषक तत्वों की आपूर्ति करने एवं बेहतर रक्त संचरण कराने में सहायक है।

यह हमारे शरीर में पोषक तत्वों जैसे – खनिज, लवण, मिनरल्स, विटामिन एंव ऐनर्जी के स्तर को बनाये रखने में सहायक है।

Medicine NameSupradyn Tablet
Company Piramal Enterprises Ltd.
CountryIndia
Medicine Type Tablet
Purpose Information

Supradyn Tablet Composition in Hindi – सुप्राडिन टैबलेट के संघटन

सुप्राडिन टैबलेट के संघटन निम्नलिखित है –

ComponentsQuantity
Vitamin A10000 IU
Cholecalciferol1000 IU
Riboflavin10 mg
Pyridoxin hydrochloride3 mg
Cyanocobalamin15 mcg
Nicotinamide 100 mg
Calcium Pantothenate16.3 mg
Ascorbic acid150 mg
Alpha-tocopheryl acetate25 mg
Biotin0.25 mg
Tribasic calcium phosphate129 mg
Magnesium oxide light60 mg
Dried ferrous sulphate32.04 mg
Mangnese sulphate monohydrat2.03mg
Phosphorus25.8 mg
Copper sulphate pentahydrate3.39 mg
Zinc sulphate2.2 mg
Sodium molibdate dihydrate0.25 mg
Sodium borate0.88 mg

सुप्राडीन टैबलेट पूर्ण रुप से एक ऐलोपैथिक दवाई है, इसमें उपस्थित विटामिन- A हमारे आंखों से संबंधित विकार को दूर करने, प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने का काम करता है।

विटामिन D एवं C, एवं कैल्शियम ,हमारे शरीर के हड्डियों ,मांसपेशियों , दांतों की सुरक्षा एवं स्वस्थ बनाये रखती है। विटामिन -बी काँमप्लेक्स हमारे नर्वस् सिस्टम को मजबूत बनाने, ऐनर्जी एवं प्रोटीन की आपूर्ति करने में सहायक है।

Ferrous sulphate रक्त में लाल रक्त कणिकाओं की मात्रा के नियंत्रण एवं बनाने में सहायक है। एवं खून की कमी को दूर करता है।

मैंगनीज एवं काँपर(Mn, and Cu)शरीर में पोषक तत्वों जैसे -कार्बोहाइड्रेट की आपूर्ति, एवं न्यूक्लिक एसिड के निर्माण करने में सहायक है।

सुप्राडिन टैबलेट में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है जो कि कम उम्र में सफेद बाल एवं बाल झड़ने (White hair and hair falling) जैसे समस्याओं को दूर करता है।

Supradyn Tablet Uses in Hindi – सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग

सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है :-

  • खून की कमी (एनीमिया)
  • पेट खराब होने
  • शरीर में आयन्स की कमी
  • त्वचा में इन्फेक्शन (Infection )
  • कम उम्र में सफेद बाल एवं बाल झड़ने की समस्या
  • थकान दूर करने में
  • प्रतिरक्षा (Immunity power) बढ़ाने में
  • स्कर्वी रोग में (Vitamin c की कमी)
  • Alzheimer’s बीमारी में
  • कमजोरी दूर करने में
  • विटामिन की कमी में
  • मिनरल्स के कमी में


(नोट :- किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।)

इन्हे भी जाने :

Supradyn Tablet Side Effects in Hindi – सुप्राडिन टैबलेट के दुष्प्रभाव

वैसे तो सुप्राडिन टैबलेट शरीर में ज्यादा कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाता, परंतु इसके कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते है, जो निम्न है :-

  • उल्टी (Vomiting)
  • दस्त (Diarrhea)
  • स्किन एलर्जी (Redness, Itching)
  • पेट दर्द (Stomach pain)

(अगर आपको इसके अतिरिक्त कोई अन्य साइड इफेक्ट या परेशानी हो, तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले।)

Supradyn Tablet Doses in Hindi – सुप्राडिन टैबलेट के खुराक

वयस्क एवं वृद्ध वर्ग :-1 गोली (टैबलेट की खुराक एक दिन में एक बार) खाना खाने के बाद।

बाल्य वर्ग :- 1/2 गोली (दिन में एक बार) खाना खाने के बाद।

दवाई का डोज पेशेंट के उम्र एवं स्वास्थ्य को देखते हुए कम अथवा ज्यादा किया जा सकता है।

नोट : – किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले। बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

और पढ़े :

Supradyn Tablet Storage in Hindi – सुप्राडिन टैबलेट का भंडारण

  • दवाओं को सूखे जगह में रखे एवं सूर्य कि किरणों से बचाकर के रखें।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

Supradyn Tablet से संबंधित सावधानियां क्या है?

  • दवा की मात्रा चिकित्सक के बताये आनुसार ही लें।
  • यह दवाई का प्रयोग हृदय ,मधुमेह (Diabetes), हाई ब्लड प्रेशर,एवं लीवर से संबंधित मरीज बिना चिकित्सक परामर्श के ना करें।
  • इस दवाई को लेते समय अन्य किसी supplements दवाओं का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
  • जब भी चिकित्सक के पास जायें अपने पुराने अथवा पूर्व में चल रहे दवाई के कोर्स के बारे में जरूर बतायें इस से आपके इलाज करने में आसानी होगी।
  • किसी भी प्रकार के अल्कोहल एवं नशीले पदार्थ का सेवन न करें।
  • दवाइयों को लेने से पहले उसके Expiry date जरुर चेक कर लें।
  • गर्भवती महिलाये इसका उपयोग बिना चिकित्सक परामर्श के ना करें।

पोषण की कमी होने पर Supradyn Tablet की खुराक

  • वयस्क वर्ग – पोषण की कमी होने पर रोजाना एक टैबलेट ले सकते हैं। इसके दवा लेने की अवधि 3 महीने की होती है।
  • बुजुर्ग वर्ग – पोषण की कमी होने पर रोजाना एक टैबलेट ले सकते हैं। दवा लेने की अवधि 3 महीने तक हो सकती है।
  • किशोरावस्था वर्ग अर्थात 13 से 18 वर्ष के बच्चे – पोषण की कमी होने पर रोजाना एक टैबलेट तथा दवा लेने की अवधि 3 महीने
  • 2 से 12 वर्ष के बच्चे – पोषण की कमी होने पर रोजाना एक टैबलेट ले सकते हैं। दवा लेने की अवधि 3 महीने की होती है।

किन बीमारियों में Supradyn Tablet का उपयोग ना करें?

अगर आपको नीचे दिए गए बीमारियों में से कोई भी रोग है तो Supradyn Tablet का उपयोग करने से बचे क्योंकि यह आपके शारीरिक स्थिति को और भी खराब कर सकती है। इसके अलावा आप डॉक्टर से भी परामर्श ले सकते हैं।

  • दवाइयों से एलर्जी
  • अल्सर
  • मेगालोब्लास्टीक एनीमिया
  • हृदय की समस्याएं

Supradyn Tablet के कुछ Alternatives Tablet’s

Zincovit TabletSupra Plus Tablet
Kover H Forte TabletNutracology Multivitamin For Man & Women Tablet
Geofit Men TabletHapifer Tablet
Hapifer Max TabletMetmax Tablet
Kover H TabletThera B Tablet
Subhi Gold TabletAlcomax Tablet
Zyb 12D TabletGluspan D Tablet
Hemonext TabletAlcomax Tablet
Gleeplex Forte TabletFultos Rf Tablet

Supradyn Tablet से संबंधित प्रश्नोत्तर {FAQs}

क्या Supradyn Tablet का प्रयोग गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक है?

गर्भवती महिलाये इस का प्रयोग करने से पहले डाक्टर की सलाह लें।

क्या Supradyn Tablet का उपयोग खाली पेट किया जा सकता है?

नहीं! इसका प्रयोग खाना खाने के बाद ही करना चाहिए।

क्या Supradyn Tablet का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं?

नहीं! इसका सेवन नार्मल पानी के साथ ही करना चाहिए।

क्या Supradyn टैबलेट में कैल्शियम होता है?

जी हां! इसमें कैल्शियम पाया जाता है जो शरीर में हड्डियों, दांतों एवं मसल्स को मजबूत बनाता है।

क्या Supradyn Tablet को लेने के बाद सुस्ती आती है?

नहीं इसको लेने के बाद सुस्ती नहीं आती।

क्या Supradyn Tablet बालों को असमय सफेद होने को रोकता है।

जी हां! इसमें भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है जो कि असमय सफेद बाल एवं बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

क्या सुप्राडिन का उपयोग स्कर्वी रोग में कर सकते हैं।

जी हां! बिल्कुल यह टैबलेट सभी विटामिनों से संबंधित विकारो़ं को दूर करने में सहायक है। इसमें विटामिन-D,A,Cआदि सभी विटामिन पाये जाते हैं।

Supradyn Tablet के क्या फायदे हैं?

Supradyn Tablet एक मल्टीविटामिन दवाई है जो कि शरीर में होने वाली कमजोरी, थकावट, खून की कमी, सर दर्द, त्वचा रोग, बालों का झड़ना तथा अन्य समस्याओं का समाधान करती है।

क्या Supradyn Tablet का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाएं कर सकती है?

जी हां, Supradyn Tablet का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिला कर सकती है। लेकिन उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।

Supradyn Tablet का हृदय में क्या प्रभाव पड़ता है?

Supradyn Tablet का उपयोग ह्रदय के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Supradyn Tablet का किडनी में क्या प्रभाव पड़ता है?

सुप्राडिन टैबलेट का किडनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह बिल्कुल सुरक्षित है।

Supradyn Tablet का लीवर में क्या प्रभाव पड़ता है?

Supradyn Tablet का लीवर में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है यह लीवर के लिए बिल्कुल ही सुरक्षित है।

क्या Supradyn Tablet का आदत या लत लग सकता है?

जी नहीं सुप्राडिन टैबलेट का आदत या लत नहीं लगता है। लेकिन फिर भी इस टैबलेट का उपयोग आप डॉक्टर के सलाह के बाद ही करें।

क्या सुप्राडिन टैबलेट लेना सुरक्षित है?

जी हां सुप्राडिन एक मल्टीविटामिन टैबलेट है और इसे लेना पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन इसके ओवरडोज से बचें।

क्या सुप्राडिन टैबलेट का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर करने में किया जा सकता है?

जी बिल्कुल नहीं, सुप्राडिन टैबलेट का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक समस्याओं को ठीक करने में नहीं किया जा सकता है।

क्या Supradyn Tablet को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?

Supradyn Tablet को खाद्य पदार्थों के साथ लेने पर यह पूरी तरह से सुरक्षित है इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

क्या Supradyn Tablet का इस्तेमाल शराब(Alcohol) के साथ कर सकते हैं?

अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन हमारे अनुसार शराब(Alcohol) के साथ कोई भी दवाओं का इस्तेमाल ना करें।

क्या सुप्राडिन हाइट बढ़ाता है?

जी नहीं सुप्राडिन टैबलेट से हाइट नहीं बढ़ता है। यह एक मल्टीविटामिन है जो हमारे शरीर में होने वाली कमजोरियों को दूर करता है।

सुप्राडिन मल्टीविटामिन में कौन-कौन से विटामिन होते हैं?

सुप्राडिन में उपस्थित विटामिन के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए हुए सुप्राडिन टैबलेट के संघटन को देख सकते हो।

क्या खाली पेट सुप्राडिन मल्टीविटामिन खा सकते है?

सुप्राडिन मल्टीविटामिन टैबलेट का उपयोग खाली पेट किया जा सकता है। लेकिन एक बार डॉक्टर से परामर्श से जरूर ले।

क्या सुप्राडिन के कारण खुजली हो सकती है?

सुप्राडिन का अधिक सेवन करने से कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं उनमें से खुजली भी एक है।

Supradyn Tablet कब लेनी चाहिए?

सुप्राडिन टैबलेट डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेनी चाहिए।

क्या बच्चों के लिए सुप्राडिन टैबलेट सुरक्षित है?

जी हां सुप्राडिन टैबलेट बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।

सुप्राडिन टैबलेट इतना सस्ता क्यों है?

यह ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के दायरे के अंतर्गत आता है। जो की दवाई की कीमत को निर्धारित करती है।

अंतिम बिंदु (Final Word)

जब हम सही मात्रा में पौष्टिक चीजों को अपने भोजन में शामिल नहीं कर पाते एवं कई कारण वश जब हमारा शरीर सभी खनिज लवण एवं विटामिन, मिनरल आदि को बनाने एवं उसका पाचन करने में सही नहीं होता, तो उसके परिणामस्वरूप शरीर में मुख्यतः विटामिन, मिनरल ,ऐनर्जी की कमी हो जाती है और शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता क्षीण हो जाती है, जिसको वापस सही करने, शरीर में रक्त का बेहतर संचरण कराने, जैसे सभी कामों को करने में Supradyn Tablet उपयोगी है।

अगर आपको इससे संबंधित कोई भी अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालो के जवाब देने का प्रयास करेंगे। और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap