Saridon Tablet Uses in Hindi – सेरीडोन टैबलेट का उपयोग, दुष्प्रभाव, डोज़

Rate this post

Saridon Tablet Uses in Hindi : आज की इस लेख में हम आज बहुत ही ज्यादा तथा कॉमन उपयोग की जाने वाली Tablet के बारे में जानेंगे जिसका प्रयोग आपने भी कभी ना कभी जरूर किया होगा। इस टेबलेट का नाम Saridon Tablet है। आज के इस लेख में हम Saridon Tablet के Composition, Uses, Side Effect और Dosage के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Saridon Tablet दो तरह से उपलब्ध है। पहला Saridon और दूसरा Saridon Advance Tablet.
यह Tablet Priamal Enterprises Ltd द्वारा बनाया जाता है। Saridon Tablet के एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट होता है जिसकी कीमत लगभग 38 रुपया होता है।

Medicine NameSaridon Tablet
Company Priamal Enterprises Ltd
CountryIndia
Medicine Type Tablet
Purpose Information

Saridon Tablet Uses in Hindi – सेरीडोन टैबलेट का उपयोग

सेरीडोन टैबलेट का इस्तेमाल निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है।

तनाव के कारण सिर दर्द में (Headache due to tension)

सर्दी जुकाम (Cold and cough)

थकान (Tiredness)

माइग्रेन (Migraine)

सभी तरह के सिर दर्द में (All kinds of headaches)

जोड़ों के दर्द में (In joint pain)

मासिक धर्म में दर्द को ठीक करने के लिए (To cure menstrual pain)

तेज बुखार में (In high fever)

जुकाम के कारण मांसपेशियों में दर्द हो (Muscle ache due to cold)

इन्हे भी जाने :

Saridon Tablet Composition in Hindi – सेरीडोन टैबलेट का संघटन

Saridon Tablet में निम्नलिखित दवाईयां मिली हुई होती है।

Saridon Tablet Composition

Components Amount
Caffeine50 Mg
Paracetamol250 Mg
Propyphenazone150 Mg

Saridon Advance Tablet Composition

ComponentsAmount
Caffeine50 Mg
Paracetamol650 Mg

Saridon Tablet में पैरासिटामॉल, प्रोपीफेनाजोन और कैफ़ीन यह तीन तरह की दवाई मिली होती है। इसमें Paracetamol तथा Propyphenazone दोनो ही Antipyratic के रुप में काम करती है।

इस टैबलेट में Paracetamol Slow Onset of Action रखती है तथा लंबे समय तक कार्य करती है।

Propyphenazone Fast Onset of Action रखती है और शॉर्ट टाइम के लिए कार्य करती है।

इसीकारण इस दवा को लेते ही तुरंत ही दर्द खत्म हो जाता है क्योंकि Propyphenazone जल्दी से असर करती है और बाद में इसका असर खत्म होने के बाद Paracetamol दर्द को लंबे समय तक कम करती है। इस कारण इन दोनों दवाओं को इस टैबलेट में मिलाया गया है। और साथ ही इसमें जो कैफिन मिला है वह स्टीमुलेटर के रूप में कार्य करती है जो की Alertness को बढ़ाती है।

पेरासिटामोल, प्रोपीफेनाजोन दोनों ही NSAID अर्थात Non Steroidal Anti Inflammatory Drug जो दर्द निवारक के रूप में काम करती है। यह हमारे शरीर में दर्द का मैसेज पहुंचाने वाला जो केमिकल मैसेंजर है जिसे हम prostaglandin कहते है। इसके बनने को रोक देती है जिससे की दर्द कम हो जाता है। और बॉडी में बहुत पसीना भी आता है जिससे कि शरीर का तापमान नॉर्मल हो जाए।

Caffien एक CNS Stimulant है जो Stimulation का काम करती है। साथ ही साथ कैफ़ीन पेरासिटामोल के पोटेंसी को भी बढ़ा देती है। इस तरह से तीनों दवाईयां मिलकर बीमारी को ठीक करने का काम करती है।

Saridon Tablet Side Effect in Hindi – सेरीडोन टैबलेट का दुष्प्रभाव

सेरीडोन टैबलेट के निम्नलिखित Side Effect(दुष्प्रभाव) होते है।

शरीर में खुजली हो सकता है। (Body may itch)

उल्टी, दस्त का होना। (Vomiting, Diarrhea)

अनिद्रा (Insomnia)

बॉडी में सूजन आ सकता है। (Swelling can occur in the body)

पेट में मरोड़ आना (Stomach cramps)

पेट में गैस बनना (Flatulence)

बॉडी में ब्लड सेल की संख्या बदल सकती है।

इसके अलावा अगर आपको कुछ अन्य साइड इफेक्ट मिले तो आप इस दवा को तुरंत लेना बंद कर दें। और अपने डॉक्टर से जरूर मिले।

और पढ़े :

Saridon Tablet Doses in Hindi – सेरीडोन टैबलेट का खुराक

Saridon Tablet के खुराक कुछ इस तरह से हैं।

  • Adult को एक टैबलेट सुबह तथा एक शाम को लेने की सलह दी जाती है।
  • अगर दो टाइम इस टैबलेट को लेने असर नहीं मिल रहा है। तो इस टैबलेट को दिन में 3 बार भी ली जा सकती है।
  • इसकी मैक्सिमम डोज 1 दिन की 6 टैबलेट प्रतिदिन इससे ज्यादा टैबलेट लेने पर आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। और हमारी सलाह यह है कि ज्यादा से ज्यादा दो ही टेबलेट ले।
  • Saridon Tablet को हमेशा खाने के बाद लेना चाहिए।
  • 12 वर्ष से कम बच्चे, प्रेग्नेंट महिला और दूध पिलाने वाली महिला Saridon Tablet को डॉक्टर के सलाह के बिना ना लें।

Saridon Tablet Contraindication in Hindi

वह व्यक्ति जिसे मिर्गी दवाईयां चल रही हो, लीवर, कोई व्यक्ति जो बहुत ज्यादा शराब पीता हो, किडनी से संबंधित समस्या हो, पेप्टिक अल्सर की समस्या हो इसके अलावा आपको कोई और भी समस्या हो तो बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवाई ना ले।

Saridon Tablet Storage in Hindi – सेरीडोन टैबलेट का रख रखाव

  • Saridon Tablet को Cool & Dry प्लेस में रखना चाहिए।
  • Saridon Tablet को सनलाइट से बचाकर रखना चाहिए।
  • Saridon Tablet को बच्चों से दूर रखना चाहिए।

Saridon Tablet Benefits in Hindi – सेरिडोन टैबलेट के लाभ

सेरिडोन टैबलेट के लाभ निम्नलिखित है –

  • यदि किसी को बहुत ज्यादा सर दर्द है तो यह बहुत ही लाभकारी है।
  • पीठ दर्द और कमर दर्द में फायदेमंद है।
  • पीरियड में यदि महिलाओं के दर्द के लिए लाभकारी है।
  • कान दर्द और बुखार में उपयोगी।

Saridon Tablet लेते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए?

  • गर्भधारण की हुई महिला या बच्चे को दूध पिलाने वाली महिला को Saridon Tablet को लेने से पहले डॉक्टर से एक बार जरूर सलाह लेनी चाहिए।
  • अगर गुर्दे (किडनी) से जुड़े कोई बीमारी हो तो टेबलेट को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछें।
  • लीवर से संबंधित कोई समस्या होने पर सबसे पहले डॉक्टर से सलाह ले उसके बाद यह Saridon Tablet ले।

Saridon Tablet के Alternative

  • Dart Tablet
  • Dolo 500
  • Pyrigesic 500
  • Lanol Er
  • Pacimol
  • Dolopar
  • Plugit Capsule

“Saridon Tablet Uses in Hindi” से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

क्या Saridon Tablet को Asprin के साथ लिया जा सकता है?

जी बिल्कुल Saridon Tablet को Asprin के साथ लिया जा सकता है। अभी तक इन दोनों टेबलेट को साथ में लेने से कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। लेकिन एक बार डॉक्टर से जरूर पूछें।

क्या कमर दर्द को Saridon Tablet ठीक करता है?

जी हां Saridon Tablet टेबलेट का इस्तेमाल कमर दर्द को ठीक करने में कर सकते हैं।

क्या Saridon Tablet का लत लग सकता है?

Saridon Tablet की लत नहीं लगता है लेकिन लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या Saridon Tablet को एल्कोहल के साथ लिया जा सकता है?

नहीं Saridon Tablet को एल्कोहल के साथ नहीं लिया जा सकता है इससे बहुत बड़ा नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

Saridon Tablet किन दवाईयों के साथ इंटरेक्शन करता है?

Saridon Tablet Oxyphenbutazone, Metamizole, Leflunomide, Pilocarpine, Ethanol, Imatinib, Mesylate, Isoniazid, Lamotrigine, Amantadine, Tizanidine, Phenytoin, Aspirin, Busulfan, Cholestyramine, Ethinyl Estradiol, Rifampicin, Theophylline, Ciprofloxacin, Carbamazepine, Phenobarbital आदि दवाईयों के साथ इंटरेक्शन करता है।

क्या Saridon Tablet लेने के बाद गाड़ी चलानी चाहिए?

जी बिल्कुल आप Saridon Tablet लेने के बाद गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन हमारी राय है आप कोई भी दवाई लेने के बाद ड्राइविंग ना करें।

Saridon Tablet का हृदय पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Saridon Tablet का हृदय पर प्रभाव रिसर्च अभी तक नहीं हो पाई है। अतः आप हृदय से संबंधित रोगी हैं तो डॉक्टर के सलाह के बिना Saridon Tablet बिल्कुल ना ले।

Saridon Tablet का प्रभाव कितने समय तक रहता है?

Saridon Tablet का प्रभाव 5 से 6 घंटे तक रहता है।

1 दिन में कितने Saridon Tablet ले सकते हैं?

1 दिन में केवल एक से दो ही Saridon Tablet लेनी चाहिए।

Saridon Tablet का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Saridon Tablet का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Saridon Tablet का लीवर में क्या प्रभाव पड़ता है?

Saridon Tablet का लीवर में प्रभाव से संबंधित अभी तक कोई रिसर्च नहीं हुआ है। कृपया लीवर के पेशेंट डॉक्टर के सलाह के बाद ही इस टैबलेट को ले।

क्या स्तनपान करने वाली महिलाएं Saridon Tablet का इस्तेमाल कर सकती है?

जी हां स्तनपान करने वाली महिलाएं डॉक्टर के सलाह के पश्चात Saridon Tablet का इस्तेमाल कर सकती है अगर आपको इसका कोई साइड इफेक्ट दिखे तो तुरंत डॉक्टर को इन्फॉर्म करें।

क्या गर्भवती महिलाएं Saridon Tablet का इस्तेमाल कर सकती है?

जी हां गर्भवती महिलाएं डॉक्टर के सलाह के पश्चात Saridon Tablet का इस्तेमाल कर सकती है।

क्या Saridon Tablet को मल्टीविटामिन के साथ लिया जा सकता है?

जी हां Saridon Tablet को मल्टीविटामिन के साथ ले सकते हैं। अभी तक इन दोनों दवाओं को एक साथ लेने से कोई हानिकारक प्रभाव नहीं दिखा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप दोनों टैबलेट बिना डॉक्टर के सलाह के ले। कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि दवाइयों के कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

Saridon Tablet कैसे काम करती है?

Saridon Tablet केंद्रीय मस्तिष्क और स्पाइन पर काम करती है। Saridon Tablet हमारे शरीर में तापमान और दर्द को बढ़ाने वाले प्रोस्टाग्लैंडइन हार्मोन को रिलीज होने से रोकती है। दी से मस्तिष्क और संकेत मिलना बंद हो जाता है और दर्द रुक जाती है।

Saridon Tablet का ओवरडोज लेने पर क्या साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं?

Saridon Tablet का ओवरडोज लेने से आलस, पेट में दर्द, बुखार, जी मचलना, उल्टी और भूख में कमी जैसी समस्या आ सकती है। और कुछ समय के पश्चात पेट में दर्द, पेशाब का रंग गाढ़ा पीला, त्वचा का पीला पड़ना और आंखों में सफेद धब्बे पड़ना जैसे समस्या आ सकती है।

क्या Saridon Tablet को Codine के साथ लिया जा सकता है?

Saridon Tablet और Codine को साथ में लेने से अभी तक कोई दुष्प्रभाव दिखाई नहीं दिया है। लेकिन डॉक्टर के सलाह के बिना आप दोनों दवाइयों का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

Saridon Tablet के विषाक्तता का उपचार क्या है?

Saridon Tablet एक दर्द निवारक एवं बुखार को कम करने वाली दवा है। और इस टेबलेट को ओवरडोज लेने से इसका लीवर पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इसी तरह के गंभीर प्रभाव को रोकने के लिए इसका एंटीडोट N Acetylcysteine भी मौजूद है । इस एंटीडोट का इस्तेमाल Saridon Tablet को लेने के 8 घंटे के अंदर किया जाता है। लेकिन आपको इस एंटीडोट का इस्तेमाल बिना डॉक्टर के सलाह के बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

“Tabletuseshindi.in पर केवल जानकारी के उद्देश्य से लेख लिखे जाते है। हमारे द्वारा किसी भी दवा को लेने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी प्रकार की दवा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।”

अंतिम शब्द (Final Word)

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख पसंद आया होगा आज हमने “Saridon Tablet Uses in Hindi” के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपके मन में फिर इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने की प्रयास करेंगे।

और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे Blog को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको नई-नई जानकारियां मिलती रहे धन्यवाद।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap