Beplex Forte Tablet Uses in Hindi – बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और डोज़

Rate this post

Beplex Forte Tablet Uses in Hindi (tablets of vitamin B-complex and biotin), साइड इफेक्टस, डोजे़ज, सावधानियां एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें….

नमस्कार! दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट Tabletuseshindi.in में स्वागत है, आज के लेख में हमने आपको Beplex Forte Tablet से जुड़ी सभी जानकारी को देने का प्रयास किया है।

बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट Anglo french drug and industies Ltd. के द्वारा निर्मित एक दवाई है, जिसका एक स्ट्रीप की कीमत लगभग 35 रु है, जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगा।

Beplex Forte Tablet एक मल्टीविटामिन, शरीर में सभी प्रकार के पोषक तत्वों की आपूर्ति एवं खनिज लवण, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन आदि के संश्लेषण में सहायक है।

Beplex Forte Tablet में भरपूर मात्रा में विटामिन-बी, विटामिन-सी होता है जो एनीमिया, गले में खराश, त्वचा संबंधित इंफेक्शन, ऐनर्जी बनाने जैसे कार्य करता है।

इसमें बायोटिन जैसे प्रोटीन पाये जाते है जो बाल एवं नाखून टूटने जैसे समस्याओं को दूर करता है। एवं यह टैबलेट रक्त में लाल रक्त कणिकाओं की मात्रा को नियंत्रण करने में भी सहायक है।

Get High Discount

Medicine NameBeplex Forte Tablet
Company Anglo french drug and industies Ltd.
CountryIndia
Medicine Type Tablet
Purpose Information

Beplex Forte Tablet Uses in Hindi – बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग

इस टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है :-

  • पोषण की कमी (Nutritional deficiency)
  • शारीरिक कमजोरी (Physical weakness)
  • खून की कमी (Anemia)
  • विटामिन की कमी (Vitamin deficiency)
  • गले में खराश (Sore throat)
  • घाव को जल्दी भरने (Quick wound healing)
  • सर्जिकल रिकवरी (Surgical Recovery)
  • स्कर्वी रोग (Scurvy disease)
  • एंटी आक्सीडेंट्स (Antioxidants)
  • उच्च कोलेस्ट्रल लेवल को सामान्य रखने (Keeping high cholesterol level normal)

Beplex Forte Tablet Composition in Hindi – बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का संघटन

ComponentsQuantity
थाइमिन (Vitamin B1)10mg
राइबोफ्लेविन (Vitamin B2)10mg
पाइरीडाक्सिन (Vitamin B6) 03 mg
फाँलिक एसिड1.5 mg
साइनोकोबालामिन(Vitamin B12) 15mcg
एस्कार्बिक एसिड( Vitamin c) 150mg
निकोटिनिक एसिड 25mg
निआसिनामाइड75mg
कैल्शियम पेन्टोथिनेट 50 mg
बायोटिन 260mcg
Elemental मैग्नीशियम 32.4mg
Beplex Forte Tablet Composition

  • Beplex forte tablet में विटामिन बी (बी1,बी2,बी6,बी12) पाया जाता है जो कोशिकाओं के ग्रोथ में एवं खनिज लवण की आपूर्ति करने में सहायक है। एवं विटामिन की कमी से होने वाले गले में खराश को भी ठीक करता है।
  • फालिक एसिड रक्त के मात्रा को नियंत्रण करने, एवं नये RBCs बनाने में सहायक है।
  • पाइरिडाक्सिन् शरीर में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट के Metabolism में सहायक है।
  • विटामिन सी त्वचा संबंधित समस्या एवं इन्फेक्शन को दूर करता है।
  • नियासिनामाइड एवं विटामिन बी 12 प्रोटीन संश्लेषण एवं पोषण प्रदान करने में सहायक है।
  • बायोटिन, जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण पोषक है जो नाखून, बाल, हड्डियों आदि को पोषण देता है एवं कोशिकाओ के ग्रोथ में सहायक है।

इन्हे भी जाने :

Beplex Forte Tablet Side Effect in Hindi – बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट

वैसे तो यह टैबलेट एक मल्टीविटामिन की तरह कार्य करता है, पर कई बार इसके कुछ साईड इफेक्ट हो सकते हैं, जो कि निम्नलिखित है :-

  • एलर्जी (Allergies)
  • मूत्र के रंग में परिवर्तन (Change in urine color)
  • शरीर में सूजन (Body swelling)
  • सांस लेने संबंधित परेशानी (Breathing problems)
  • पेट खराब (Upset stomach)
  • उल्टी (Vomiting)
  • डायरिया (Diarrhea)
  • त्वचा में चकते बनना (Skin rash)

अगर किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट आपको होता है, तो आप तत्काल ही चिकित्सक के पास जायें।

किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह जरूर ले, बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

Beplex Forte Tablet Doses in Hindi – बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का खुराक

वयस्क वर्ग :- खाना खाने के बाद, एक गोली।
सुबह – शाम, नार्मल पानी के साथ।

बाल्य वर्ग :- खाना खाने के बाद, आधी गोली।
सुबह -शाम, नार्मल पानी के साथ।

बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के उपयोग करने का डोज रोगी के स्थितिनुसार कम अथवा ज्यादा किया जा सकता है, इसके लिये आप दवाई लेने से पहले चिकित्सक परामर्श जरूर लें।

नोट :- किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले Doctor की सलाह जरूर लें। इससे आपकी सैहत जल्दी रिकवर हो सकती है।

Beplex Forte Tablet से संबंधित कुछ सावधानियां

  • दवाई लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें, एवं अगर आप हृदय, कितनी, ब्लड प्रेशर से संबंधित कोई अन्य समस्या वाले मरीज है तो आप एक बार परामर्श जरूर ले।
  • अगर आपको किसी खास चीज से एलर्जी हो तो एक बार डॉक्टर को जरूर बतायें।
  • दवाई लेने से पहले दवाई की Expiry date जरूर चेक कर लें।
  • अगर दवाई लेने के बाद आपको आलस या नींद आये तो गाड़ी न चलाये।
  • दवाई लेते समय अल्कोहल का सेवन न करें।
  • गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
  • एक बार में एक साथ अलग-अलग बीमारी के लिए दवाई न लें, दवाई लेने के बीच में थोड़ा समयांतराल रखें।

Beplex Forte Tablet Storage in Hindi – बीप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का रख रखाव

  • दवाई को ठंडे , सूखे , एवं सूर्य की किरणों से बचाकर रखें।
  • छोटे बच्चों के पहुंच से दूर रखें।
  • एक जैसे पैकेजिंग दिखने वाले दवाओं को अलग रखें, कई बार पैकेजिंग एक जैसे दिखने के कारण दवाई का दुरुपयोग हो सकता है।

और पढ़े :

Beplex Forte Tablet से संबंधित प्रश्नोत्तर {FAQs}

Beplex Forte Tablet क्या काम करता है?

यह एक मल्टीविटामिन टैबलेट है, जो कि हमारे शरीर में पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन आदि चीजों की आपूर्ति करता है। एवं शारीरिक दुर्बलता को दूर करता है।

Beplex Forte Tablet को लेने से पहले क्या करना चाहिए?

दवाई लेने से पहले चिकित्सक को अपने सारी परेशानी को बतायें एवं उनके परामर्श अनुसार ही दवाई लें।

क्या इसको लेने से पहले Antacid को ले सकते हैं।

Beplex Forte Tablet में विटामिन सी होता है, जो कि Antacid के एल्युमिनियम संघटन के पाचन को बढा देता है, इसलिए Antacid को दवाई लेने के 2 घंटे पहले या 4 घंटे बाद ही लें।

क्या करें अगर दवाई का डोज भुल जाये या मिस हो जाये?

अगर कभी आप दवाई लेना भूल जायें, तो घबरायें नहीं, आप दूसरे दिन से उसी टाइम में कंटीन्यू कर सकते हैं।

Beplex forte टैबलेट किन-किन दवाइयों के साथ नहीं ले सकते या इंटरैक्ट कर सकती है?

यह दवाई कुछ अन्य दवाईयों के साथ क्रिया कर सकते हैं जो निम्न लिखित है –

एमियोडेरान
कार्बामाजेपाइन
क्लोजपिन
कोलेस्टोपाल
क्लोरैम्फेनिकाल इत्यादि।

क्या Beplex Forte Tablet को खाली पेट ले सकते हैं?

नहीं ! Beplex Forte Tablet को खाली पेट लेना स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है।

क्या इसका उपयोग गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक है?

Beplex Forte एक मल्टीविटामिन टैबलेट है जो कि शरीर के पोषक तत्वों की कमी को दूर करता है। गर्भवती महिलाये इसका उपयोग कर सकते हैं, परंतु लेने से पहले डाक्टर की सलाह जरूर ले।

क्या इसे लेने के बाद सुस्ती आती हैं?

नहीं। इसे लेने शरीर में सुस्ती नहीं आती, परंतु अगर कई बार मौसमी परिवर्तन या अन्य कारणों से नींद आये तो थोड़ी देर आराम कर लें।

Beplex forte को किसके साथ लें?

इसका सेवन आप नार्मल पानी के साथ कर सकते हैं।

यदि Beplex Forte Tablet की ज्यादा डोज ले लिया जाए तो इसका क्या साइड इफेक्ट हो सकता है?

इसकी ज्यादा मात्रा लेने से ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव, लिवर के कार्य में गड़बड़ी होना, पेट संबंधी समस्या हो सकती है।

क्या Beplex Forte Tablet का उपयोग मुंह के छालों को ठीक करने में किया जा सकता है?

डुप्लेक्स फॉर टेबलेट का उपयोग मुंह के छालों को ठीक करने में नहीं किया जा सकता है।

क्या Belplex Fort Tablet एक एंटीबायोटिक दवाई है?

जी नहीं Belplex Fort Tablet एक एंटीबायोटिक दवाई नहीं है।

क्या Belplex Fort Tablet का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं?

जी हां Belplex Fort Tablet का उपयोग नियमित रूप से डॉक्टर के बताए अनुसार किया जा सकता है। कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर का परामर्श जरूर ले।

क्या Belplex Fort Tablet का उपयोग पाइल्स या बवासीर के ईलाज में किया जा सकता है?

इस तरह के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

Belplex Fort Tablet लेने का सही समय क्या है?

Belplex Fort Tablet लेने का सही समय सुबह भोजन के बाद है। भोजन के बाद मल्टीविटामिन दवाई लेने से पोषण तत्वों के अवशोषण को बढ़ावा मिलता है।

अंतिम बिंदु (Final Word)

Beplex forte टैबलेट आपके शारीरिक दुर्बलताओं जैसे – खून की कमी (एनीमिया), त्वचा संबंधित इंफेक्शन, विटामिन की कमी, गले में खराश जैसी बहुत सी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। अतः आप इसका सेवन बेझिझक कर सकते हैं, परंतु लेने से पहले चिकित्सक परामर्श जरूर लें।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा आज हमने आपको Beplex forte tablet के बारे संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया, एवं उससे जुड़े सावधानियों के बारे में बताया। अगर आप को इससे संबंधित कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्सन में कमेंट कर पूछ सकते हैं, कम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

आगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap