Daflon 500 Mg Tablet Uses in Hindi – डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और डोज़

5/5 - (1 vote)

Daflon 500 Mg Tablet Uses in Hindi : Serdia Pharmaceuticals India Pvt Ltd. के द्वारा इस टैबलेट का निर्माण किया गया है। डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल इंटरनल पाइल्स अर्थात बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा प्रोस्टाग्लैंडइन की वजह से बॉडी में जो सूजन पैदा होती है, उसे कम करने का काम भी यह टैबलेट करती है।

पेशेंट की हेल्थ हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा इस मेडिसिन के साथ दूसरी मेडिसिन को लेने की सलाह दी जा सकती है। जिन लोगों को किडनी की समस्या है उन्हें इस दवा को सावधानीपूर्वक लेने की आवश्यकता होती है। डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट में मुख्य तौर पर डिओसमिन उपलब्ध होता है।

यही वह चीज है जिसके द्वारा ब्लड वेसल डिसऑर्डर से संबंधित समस्याओं को धीरे-धीरे कम किया जाता है। डॉक्टर के द्वारा सामान्य तौर पर इस दवा का इस्तेमाल वेरीकोस वेंस के अलावा इससे संबंधित जो समस्या है उसे ठीक करने के लिए किया जाता है।

यह उन केमिकल मैसेंजर्स को ब्लॉक करती है जो सूजन को बढ़ाते हैं। यह हमारे खून के संचरण को बेहतर करने का काम करती है। और साथ ही साथ नसों की सूजन को कम करती है।

Duflon 500 mg Tablet Overview

Medicine NameDaflon 500 mg Tablet
Company   Serdia Pharmaceuticals India Pvt Ltd
CountryIndia
Medicine Type tablet
Purpose      Information
Daflon 500 Mg Tablet Uses in Hindi

Daflon 500 Tablet Uses in Hindi – डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग

इस टैबलेट का इस्तेमाल निम्न समस्याओं के लिए किया जाता है।

  • वेरीकोस वेंस समस्या (नश का चौड़ी या बड़ी होना)
  • पाइल्स (बवासीर)
  • हाथ, टखने, पैरों में सूजन
  • एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में
  • लिम्फेडेमा की समस्या में

नोट: किसी भी पेशेंट को किसी भी प्रकार की मेडिसिन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से मेडिसिन के बारे में अवश्य ही पूछताछ करनी चाहिए और डॉक्टर के कहे अनुसार ही करना चाहिए।

इन्हे भी जाने :

Daflon 500 Mg Tablet Composition in Hindi – डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का संघटन

इस टैबलेट में निम्न महत्वपूर्ण तत्व मौजूद होते हैं।

ComponentsAmount
Diosmin450 mg
Hesperidian50 mg  

Daflon 500 Mg Tablet पूर्ण रूप से एक अंग्रेजी मेडिसिन है। इसका इस्तेमाल बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा पैर के अल्सर में भी इस टैबलेट को डॉक्टर के द्वारा दिया जाता है, साथ ही बॉडी की सूजन को कम करने के लिए भी इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि बता दे कि आपको इस टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे हुए नहीं करना चाहिए, वरना आपको साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।

Daflon 500 Mg Tablet Side Effect in Hindi – डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट के दुष्प्रभाव

इस दवा का साइड इफेक्ट हर कंडीशन में नहीं देखे जाते हैं। इस टैबलेट को लेने से आपको कुछ दुष्प्रभाव का भी सामना करना पड़ सकता है जो कि निम्नानुसार है।

  • खट्टी डकार (Indigestion)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • पेट में दर्द (Stomach ache)
  • दस्त (Diarrhea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • त्वचा के लाल चकत्ते (Skin rash)
  • सिरदर्द (Headache)
  • जी मचलाना (Nauseous)

Daflon 500 Mg Tablet Doses in Hindi – डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट की खुराक

पेशेंट की शारीरिक और मानसिक अवस्था तथा उसकी उम्र के हिसाब से या फिर उसके मेडिकल हिस्ट्री के हिसाब से टैबलेट की खुराक को तय किया जाता है। सामान्य तौर पर अधिकतर मामलों में दी जाने वाली खुराक निम्नानुसार है।

जवान लोगों के लिए : जवान लोगों को इस टैबलेट को मुंह के द्वारा लेना चाहिए‌। रोजाना 1 टैबलेट लेनी चाहिए। टैबलेट सुबह या फिर शाम खाने के बाद लेना चाहिए और इसका सेवन पानी के साथ करना चाहिए। तब तक टैबलेट को लेना चाहिए जब तक डॉक्टर के द्वारा कहा गया है।

Daflon 500 Mg Tablet Storage in Hindi – डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का भंडार

  • आपको इस टैबलेट को सुखी जगह पर रखना चाहिए और जगह ऐसी हो जहां पर सूरज की किरण इस पर ना पड़े।
  • बच्चों की पहुंच से आपको डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट को दूर रखना चाहिए।

और पढ़े :

Daflon 500 Mg Tablet के फायदे

Daflon 500 Mg Tablet के निम्न लिखित फायदे है :

  • यह टैबलेट खून के प्रवाह को बेहतर करता है।
  • हमारे नसों में होने वाले ब्लड क्लोटिंग को रोकता है।
  • इलाज के लिए एंटीऑक्सीडेंट दवाई के रूप में काम करता है।
  • यह बवासीर जैसी समस्या में ब्लड को पतला करके खून के संचरण को बेहतर करता है।

Daflon 500 Mg Tablet से संबंधित सावधानी

अलग-अलग खाद्य सामग्री के साथ इस टैबलेट की प्रतिक्रिया अलग अलग हो सकती है। हालांकि इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है।

  • अगर आप पहले से किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को अवश्य बताएं।
  • इस टैबलेट का सेवन करने से आपको इसकी लत नहीं लगती है।
  • अगर टैबलेट का सेवन करने से आपको दिक्कत होती है तो टैबलेट का सेवन करना बंद करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • टैबलेट का इस्तेमाल करने के दरमियान दारु शराब से दूरी बनाकर रखें।
  • गर्भावस्था के मामले में डॉक्टर से पूछ कर ही टैबलेट का इस्तेमाल करें।

किन बीमारियों में Daflon 500 Mg Tablet का उपयोग ना करें?

  • अगर आपको पहले से ही डायरिया है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हालांकि इसके बावजूद अगर दवा को लेना है तो भारी मात्रा में पानी पिए।
  • अगर आप महिला हैं और छाती में दूध कम बनता है तो आपको इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
  • लीवर या फिर किडनी से संबंधित कोई समस्या अगर आपको है, तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से पूछें।

Daflon 500 Mg Tablet के ‌ विकल्प

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट की जगह पर आप नीचे दी गई मेडिसिन भी ले सकते हैं।

  • Hemorif Tablet
  • Diorin Tablet
  • Diohes Tablet

Daflon 500 Mg Tablet की कीमत और खरीदारी

आपको इस टैबलेट की एक गोली ₹10.40 पैसे की पड़ती है और एक पत्ते में तकरीबन 10 गोली आती है। इस प्रकार से एक पत्ता खरीदने के लिए आपको ₹104 अदा करने होंगे। इस टैबलेट की खरीदारी आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर फार्मेसी स्टोर से कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिसिन बुकिंग एप्लीकेशन या फिर मेडिसिन बुकिंग वेबसाइट के द्वारा भी इसकी बुकिंग की जा सकती है और घर बैठे ही इसे प्राप्त कर सकते हैं।

Daflon 500 Mg Tablet से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

Daflon 500 Mg Tablet का प्रयोग क्यों किया जाता है?

इसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

वेरीकोस नसों के लिए Daflon 500 Mg Tablet को कितने समय तक लेना चाहिए?

इसके बारे में डॉक्टर से पूछें।

क्या Daflon 500 Mg Tablet खून पतला करने वाली है?

जी हाँ, Daflon 500 Mg Tablet खून पतला करने वाली है।

क्या Daflon 500 Mg Tablet को अल्कोहल के साथ लिया जा सकता है?

जी नहीं Daflon 500 Mg Tablet को अल्कोहल के साथ नहीं लिया जा सकता है लेने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले।

क्या गर्भवती महिला Daflon 500 Mg Tablet का इस्तेमाल कर सकती है?

सामान्यता Daflon 500 Mg Tablet गर्भावस्था में लेना सुरक्षित माना जाता है। इसके अध्ययन के पश्चात पाया गया कि गर्भ में स्थित शिशु पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। अगर आप इस टैबलेट को लेना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले ले।

क्या स्तनपान कराने वाली महिला Daflon 500 Mg Tablet का इस्तेमाल कर सकती है?

इससे संबंधित अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। कृपया इस Tablet को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

क्या गाड़ी चलाते समय Daflon 500 Mg Tablet लेना सुरक्षित माना जाता है?

वैसे तो Daflon 500 Mg Tablet लेने के पश्चात गाड़ी चलाया जा सकता है। लेकिन हमारी यही सलाह होती है कि कोई भी Tablet लेने के पश्चात गाड़ी न चलाए।

Daflon 500 Mg Tablet का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Daflon 500 Mg Tablet का किडनी पर प्रभाव से संबंधित जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। इसलिए कृपया इस टैबलेट को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Daflon 500 Mg Tablet का लिवर का क्या प्रभाव पड़ता है?

Daflon 500 Mg Tablet का लिवर पर प्रभाव से संबंधित जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कृपया इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।

क्या Daflon 500 Mg Tablet का लत लग सकता है?

जी नहीं Daflon 500 Mg Tablet का लत नहीं लग सकता है।

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का हमारा या लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने “Daflon 500 Mg Tablet Uses in Hindi” के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।

अगर आप सभी को इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमा हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जल्द ही उत्तर देने की कोशिश करेंगे अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि मेडिसिन से संबंधित जानकारी मिलती रहे धन्यवाद

Disclaimer : हमारा उद्देश्य केवल दवाइयों से संबंधित जानकारी देकर आपको जागरूक बनाना है। हम किसी भी पाठक को आर्टिकल पढ़ने के पश्चात मेडिसिन का उपयोग करने के लिए नहीं कहते हैं। कोई भी दवाई उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें। बिना सलाह के दवाई लेना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap