Charak Neo Tablet Uses in Hindi – चरक नियो टैबलेट का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और डोज़

4.5/5 - (4 votes)

Charak Neo Tablet Uses in Hindi : चरक नियो टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट, डोज़ेज एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपर्णू बातें नमस्कार! दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट Tabletuseshindi.in में स्वागत है। आज हमने आपको Charak Neo Tablet के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है।

Charak Neo Tablet एक आयुर्वेदिक दवाई है जो कि मुख्यतः परुुषों में शीघ्रपतन, चिंतन, अवसाद एवं बच्चों द्वारा बिस्तर गीला करने जैसे बीमारियों को ठीक करने में कारगर है। एवं यह दवाई किडनी से सम्बंधित मांसपेशियो के कार्यों को नियत्रंण करने में भी सहायक है।

चरक नियो टैबलेट के दवा का कोर्स एक लम्बे समय तक भी चलने वाले दवाओं में से एक है, इसके प्रत्येक डिब्बे में 75 गोलियां भरी होती है। आइये, आज के लेख में हम आपको इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातें विस्तार से बताते हैं –

Get High Discount…

Medicine NameCharak Neo Tablet
Company Charak Pharma Pvt. Ltd.
CountryIndia
Medicine Type Ayurvedic
Purpose Information

Charak Neo Tablet Uses in Hindi – चरक नियो टैबलेट का उपयोग

चरक नियो टैबलेट का उपयोग निम्न लिखित है –

  • चिंता (Stress) को दूर करे।
  • स्वप्नदोष (Nightfall) एवं शीघ्र पतन (Premature Ejaculation) को दूर करे।
  • मूत्र रोग संबंधित विकार दूर करे।
  • शुक्राणुओं की कमी (low sperm count) को दूर करे।
  • यौन अर्जेंस को बढावा देता है।
  • घबराहट(Nervousness) को दूर करे।
  • मानसिक चिड़चिड़ापन (Mental Irritability) को दूर करे।
  • पेनाइल सेंसटिविटी को दूर करे।
  • बच्चों में बिस्तर गीला करने की बीमारी से छुटकारा।
  • समय से पहले योनि स्त्राव एवं स्तंभन दोष का इलाज।

इन्हे भी जाने :

Charak Neo Tablet Composition in Hindi – चरक नियो टैबलेट का संघटन

नियो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है, जो कि विशेष प्रकार के जड़ी – बूटियों से निर्मित है, जो आपके बीमारी को जड़ से खत्म करने में सहायक है। इसमें मिश्रित औषधियां निम्नलिखित है :-

ComponentsQuantity
वगं भस्म2 mg
लौह भस्म2 mg
शिलाजीत 8 mg
मुक्त शुक्ति भस्म8 mg
यष्टिमधु 8 mg
कपिलु20 mg
शतावरी35 mg
कपिकच्छु56 mg
प्याज रस90 mg
शुधा हिंग8 mg
भृंगराज35 mg
Charak Neo Tablet Composition in Hindi

यह दवाई पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, इसमें मिश्रित वंग भस्म एवं लौह भस्म शीघ्र पतन, उत्सर्जन तंत्र को मजबूत बनाने एवं कामेच्छा को बनाये रखने में सहायक है।

शतावरी एवं भृंगराज न्युरोमस्कुलर अर्थात् नसों से संबंधित समस्या को दूर करती है, जो बच्चों में बिस्तर गीला करने जैसे बीमारियों को ठीक करता है। शिलाजीत, जो कि स्वप्नदोष एवं शुक्राणुओं की कमी को दूर करता है। कपिकच्छु एवं यष्टिमधु चिंता एवं अवसाद को दूर करती है, इसे नाँन सिडेटिंग भी कहा जाता है।

प्याज : यह कामेच्छा को बढ़ाने में सहायक होता हैं। तथा यह शरीर के इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है?

भृंगराज : यह हमारे बालो के वृद्धि में सहायक होता हैं। साथ ही यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित वा लीवर को मजबूत बनाता है।

कौंच : यह कामेच्छा को बढ़ाता है तथा चोट लगने के कारण होने वाले सूजन को कम करता है।

मुलेठी : चोट लगने के कारण होने वाले सूजन को कम करने तथा इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने का कार्य करता है।

कुचला : यह चोट लगने के कारण होने वाले सूजन को कम करने, पाचन में सुधार का कार्य करता है। तथा ओव्यूलेशन को बढ़ावा देता है।

Charak Neo Tablet Side Effect in Hindi – चरक नियो टैबलेट का दुष्प्रभाव

वैसे तो यह दवाई पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, पर लंबे समय तक लेने से कुछ परेशानी हो सकती है। जो निम्न है –

  • मतली (Nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • दस्त (Diarrhea)

और पढ़े :

नोट: किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले, अगर दवाई से संबंधित कुछ परेशानी हो तो अपने चिकित्सक से एक बार परामर्श जरुर ले।

Charak Neo Tablet Doses in Hindi – चरक नियो टैबलेट का खुराक

चरक नियो टैबलेट का खुराक निम्नलिखित है : –

वयस्क वर्ग – 1-2 गोली (सुबह -शाम) खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ।

बाल्य वर्ग – 1 गोली (सुबह-शाम) खाना खाने के बाद, गुनगुना पानी के साथ।

बुजुर्ग वर्ग – दिन में दो बार सुबह शाम 1 टैबलेट।

(चरक नियो टैबलेट के डोज को रोगी के आवश्यकतानुसार कम अथवा ज्यादा किया जा सकता है, इसके लिये आपको चिकित्सक से एक बार परामर्श लेकर ही दवाई का सेवन करना चाहिए।)

Charak Neo Tablet Storage in Hindi – चरक नियो टैबलेट का रख – रखाव

  • Charak Neo Tablet का स्टोरेज Dry और Cool Place में करना चाहिए।
  • इस टैबलेट को बच्चों से दूर रखना चाहिए।

Charak Neo Tablet Benefits in Hindi – चरक नियो टैबलेट के फायदे

  • यह टैबलेट मर्दों के प्रजनन अंग को ताकत देने का काम करता है।
  • यह टैबलेट हमारे यूरिनरी ब्लैडर को भी स्ट्रांग बनाता है।
  • यह शीघ्रपतन की स्थिति में काफी फायदा पहुंचाता है।
  • यह टैबलेट स्वपन दोष की परेशानी में काफी फायदेमंद होता है।
  • यह टैबलेट टेस्टोस्टेरॉन के लेवल को मेंटेन करके रखता है।
  • यह टैबलेट हमारे नर्वस सिस्टम को इंप्रूव करता है।
  • यह आम कमजोरी में भी काफी फायदे मंद होता है।

Charak Neo Tablet Precautions in Hindi – चरक नियो टैबलेट की सावधानियाँ

  • दवाई के डिब्बे को सूखे एवं सूर्य कि किरणों से बचाकर रखें।
  • दवाई लेने के दौरान किसी भी प्रकार के अल्कोहल एवं तंबाकु जैसे नशीले पदार्थों के सेवन से बचे।
  • एक साथ एक ही समय पर आयुर्वेदिक और ऐलोपैथिक दवाई का सेवन न करें, ये आपस में क्रिया कर स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकती है।
  • यदि किसी भी प्रकार के एलर्जी की शिकायत हो तो दवाई लेने से पहले डाक्टर की सलाह जरूर ले।

Charak Neo Tablet कैसे काम करती है?

Charak Neo Tablet में मिश्रित भृंगराज तथा शतावरी हमारे शरीर में नसों से संबंधित समस्याओं को दूर करती है। साथ ही साथ यह दवाई बच्चे द्वारा बिस्तर गिला किए जाने की समस्या को ठीक करता है।

इसमें मिश्रित शिलाजीत स्वप्न दोष को दूर करता है तथा शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाता है।

Charak Neo Tablet Alternatives

  • Himalaya Gokshura Tablets 60’S
  • Manmaxx
  • Sharangdhar Stamina Tablet
  • Dhootapapeshwar Shilapravang Special
  • Dabur Camne Vid Tab 30’S

Charak Neo Tablet से संबंधित प्रश्नोत्तर {FAQs}

क्या Charak Neo Tablet गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक है?

नहीं! ऐसे किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या Charak Neo Tablet लेने से शरीर में सुस्ती आती है?

जी नहीं! इसका सेवन करने से आपको शरीर में और भी ज्यादा स्फूर्ति एवं एनर्जेटिक का अनुभव होगा। क्योंकि इसमें मिले शिलाजीत, शतावरी, यष्टिमधु जैसे आयुर्वेदिक हर्बल आपको अंदर से मजबूत बनाते हैं।

क्या Charak Neo Tablet का उपयोग खाली पेट किया जा सकता है?

नहीं! इस का सेवन खाना खाने के बाद ही करना चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं Charak Neo Tablet का उपयोग कर सकती है?

Charak Neo Tablet का स्तनपान कराने वाली महिला में क्या असर होगा अभी तक इसका कोई शोध कार्य नहीं किया गया है। अतः स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस Charak Neo Tablet को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

Charak Neo Tablet का पेट में क्या प्रभाव पड़ता है?

Charak Neo Tablet का पेट में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है बिना डरे आप इस टैबलेट को ले सकते हैं। लेकिन इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या Charak Neo Tablet का उपयोग बच्चों के लिए सही हैं?

Charak Neo Tablet का उपयोग बच्चों के लिए सही हैं या नहीं इसकी अभी तक कोई खोज नहीं हुई है। अतः इसका उपयोग बच्चों के लिए करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

क्या Charak Neo Tablet का उपयोग आदत बन सकती है?

जी बिल्कुल नहीं, Charak Neo Tablet का उपयोग आदत नहीं बन सकती है। परंतु इस टैबलेट को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर पूछें।

क्या Charak Neo Tablet को गर्म पानी के साथ लेना सही रहेगा?

जी हां बिल्कुल आप Charak Neo Tablet को गर्म पानी के साथ ले सकते है लेकिन कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें गर्म पानी के साथ ले सकते है।

Charak Neo Tablet में प्याज क्या काम करता है?

Charak Neo Tablet में प्याज यौन इच्छा को तथा इम्यूनिटी शक्ति को बढ़ाता है।

Charak Neo Tablet में मुलेठी क्या काम करता है?

इस टैबलेट में मुलेठी सूजन को तथा ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मददगार होता है।

चरक नियो टैबलेट में कुचला का क्या काम है?

चरक नियो टैबलेट में कुचला पाचन क्रिया को बेहतर, ओवोल्यूशन को प्रेरित, तथा चोट के कारण होने वाले सूजन को कम करता है।

चरक नियो टैबलेट में भृंगराज का कार्य क्या है?

चरक नियो टैबलेट में भृंगराज बालों की वृद्धि, लीवर को स्वास्थ्य करना तथा ब्लड प्रेशर को मेंटेन करती है।

क्या Charak Neo Tablet में शुगर होता है?

जी नहीं, Charak Neo Tablet में शुगर नहीं होता है।

क्या Charak Neo Tablet बच्चों के लिए सुरक्षित है?

जी नहीं, Charak Neo Tablet बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है।

एक दिन में Charak Neo Tablet को कितनी बार लेनी चाहिए?

Charak Neo Tablet को डॉक्टर के सलाह अनुसार लेना चाहिए।

क्या Charak Neo Tablet को दूध के साथ लिया जा सकता है?

जी हां, Charak Neo Tablet को दूध के साथ लिया जा सकता है।

क्या Charak Neo Tablet को खाली पेट लिया जा सकता है?

जी नहीं Charak Neo Tablet को खाली पेट नही लिया जा सकता है। खाना खाने के बाद ही इस टैबलेट का इस्तेमाल करें।

क्या स्तानपान करने वाली महिलाएं Charak Neo Tablet का उपयोग कर सकती है?

स्तानपान करने वाली महिलाएं Charak Neo Tablet का उपयोग कर सकती है या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई खोज नहीं हुआ है।

क्या Alcohol के साथ Charak Neo Tablet का उपयोग कर सकते है?

इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन हमारे अनुसार कोई भी दवाई का सेवन Alcohol के साथ न करें।

क्या Charak Neo Tablet को ज्यादा मात्रा में लिया जा सकता है?

Charak Neo Tablet को डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज से अधिक मात्रा में नहीं लेना चाहिए। अन्यथा इस टैबलेट के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

क्या Charak Neo Tablet एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करता है?

जी हां, Charak Neo Tablet एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करता है। यह टैबलेट हमारे शरीर में तनाव को कम करता है और हमारे तंत्रिकाओं को शांत रखने का काम करता है।

क्या Charak Neo Tablet लेने से घबराहट कम होती है?

जी हां Charak Neo Tablet लेने से घबराहट कम होती है।

अगर आपको इसके अतिरिक्त कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में जाकर पूछ सकते हैं, हम जल्द ही आपके प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

अंतिम बिंदु (Final Word)

नियो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है जो कि शारीरिक यौन समस्याओं , मांसपेशीयों में बेहतर क्रियान्वयन एवं नसों से संबंधित, चिड़चिड़ापन को दूर करने में सहायक है। यह दवाई खासकर पुरुषों में होने वाले बीमारी जैसे – शुक्राणुओं में कमी, स्वप्नदोष, शीघ्र पतन आदि को दूर करने एवं यौन कामेच्छा को बनाये रखने में सहायक है।

(बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।)

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, आज हमने Charak Neo Tablet Uses, Side Effect, Doses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आपको इससे जुड़ी कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap