Sinarest Tablet Uses in Hindi – सिनारेस्ट टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज

2.7/5 - (3 votes)

Sinarest Tablet Uses in Hindi : सिनारेस्ट टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट Tabletuseshindi.in पर स्वागत है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Sinarest Tablet से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

सिनारेस्ट टैबलेट एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जो “सेन्टोर फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी द्वारा बनाई जाती है। इस टैबलेट का उपयोग सामान्य सर्दी के लक्षण की इलाज के लिए किया जाता है जैसे सिर दर्द, गले में खराश, नाक बहना, मांस पेशियों में दर्द, और बुखार जैसे लक्षणों में राहत देता है।

सिनारेस्ट टैबलेट एक कॉन्बिनेशन दवा है जो आम सर्दी के लक्षण जैसे कि बंद नाक, बहती नाक, आंखों से पानी, छींकना और भरापान से प्रभावी रूप से राहत देता है।

ये गाढ़े बलगम को ढीला करने में मदद करता है जिससे खांसी को बाहर निकलना आसान हो जाता है। इससे हवा को अंदर और बाहर आने में भी आसानी होती है। यह ब्लड विजेट्स को सिकुड़ता है और तेजी से राहत प्रदान करता रहता है।

सिनारेस्ट टैबलेट आमतौर पर कुछ ही मिनटों में काम करना शुरू कर देती है और इसका प्रभाव कई घंटों तक बना रहता है।

Sinarest tablet की 1 स्ट्रीप में 10 गोलियां भरी होती है। जिसकी कीमत मार्केट में 99 रूपये है। जो आसानी से आपको ऑनलाइन मार्केट या मेडिकल शॉप में आसानी से उपलब्ध है।

Get High Discount…

Medicine NameSinarest Tablet
CompanyCentaur Pharma
Country  India
Medicine Type  Tablet
Purpose  Information
Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi

Sinarest Tablet Uses in Hindi – सिनारेस्ट टैबलेट का उपयोग

सिनारेस्ट टैबलेट के निम्नलिखित उपयोग है जो नीचे दी गई है:-

  • जुखाम होने पर। (Common cold)
  • बंद नाक होने पर। (Blocked nose)
  • बुखार होने पर। (Fever)
  • सिर दर्द होने पर। (Headache)
  • दर्द निवारक के रूप में। (Painkiller)

इन्हे भी जाने :

Sinarest Tablet Composition in Hindi – सिनारेस्ट टैबलेट के संघटन

सिनारेस्ट टेबलेट में मुख्यतः 3 प्रकार की IP मिली होती है :-

ComponentsAmount
Paracetamol IP500 mg
Phenylephrine Hcl IP10 mg
Chlorpheniramine Maleate IP02 mg
  • Paracetamol IP (500 mg) – यह एक Strong एंटीपायरेटिक (Antipyretic) और माइल्ड एनाल्जेसिक (Mild Analgesic) ड्रग है जो बुखार को कम करने के साथ-साथ दर्द निवारक यानी दर्द को भी कम करता है।
  • Phenylephrine HCl IP (10 mg) – यह एक Nasal decongestant है जो छोटी रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है जिससे नाक के जमाव या जकड़न से राहत मिलती है या बंद नाक को खोलने का कार्य करता है।
  • Chlorpheniramine Maleate IP (2 mg) – यह एक Antihistamine ड्रग है जो सर्दी, जुकाम होने पर एलर्जी को दूर करता है।

यह एंटीएलर्जिक (Antiallergic) है जो एलर्जी के लक्षण जैसे कि नाक बहना (Runny nose), छींक आना (Sneezing), आंख से पानी बहना (Watery eyes) जैसे सिम्टम्स को ठीक करता है।

Sinarest Tablet के कुछ Alternatives Tablet’s

  • Nasoclear Cold Tablet
  • Flucold Tablet
  • Wikoryl Tablet
  • Keyrest
  • Cosome MSR
  • Febrex Plus Tablet
  • Solvin Cold Tablet
  • Sinarest New Tablet
  • Colgin Tablet
  • Wikoryl 325 Tablet
  • Aryl Mr Tablet
  • Suprin Tablet
  • Cinaryl Tablet
  • Chlorpheniramine + Paracetamol + Phenylephrine Tablet
  • Wikoryl ND Tablet
  • Coldguard Tablet
  • Agicold Tablet
  • Terpect Cold Tablet
  • Synarcin Tablet
  • Solidose Tablet
  • Sinarest OD Tablet
  • Decold Tablet

इन्हे भी पढ़े

Sinarest Tablet Side Effects in Hindi – सिनारेस्ट टैबलेट के दुष्प्रभाव

इस टैबलेट का उपयोग करने से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं।

  • अधिक सोने का मन। (Sleepiness)
  • मुंह में सूखापन। (Dryness in mouth)
  • उदासी लगना। (Drowsiness)
  • जी मचलाना। (Nausea)
  • उल्टी होना। (Vomiting)
  • चक्कर आना। (Dizziness)
  • अधिक सिर दर्द होना। (Headache)
  • एलर्जिक रिएक्शन होना।

यदि इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट समय के साथ हल नहीं होता है, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

Sinarest Tablet Doses in Hindi – सिनारेस्ट टैबलेट के खुराक

  • वयस्क वर्ग – रोजाना 2 से 4 टैबलेट, एक बार में अधिकतम 2 टैबलेट भी ले सकते हैं। (Single max dose – 2 tablet)
  • वृध्द वर्ग – डॉक्टर की सलाह ले।

Course Duration – 7 दिनों तक इस टैबलेट को लेने से आप की समस्या दूर हो सकती है। यह आपकी स्थिति और गंभीरता पर निर्भर करती है।इस टैबलेट को खाना-खाने के बाद ही ले। (Take it after a meal)

नोट : किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

Sinarest Tablet Storage in Hindi – सिनारेस्ट टैबलेट का रख रखाव

  • सिनारेस्ट टैबलेट को सीधे धूप और नमी से दूर, कमरे के तापमान पर संग्रहित किया जाना चाहिए।
  • गोलियों को ठंडी, सूखी जगह पर रखने से बचे और उन्हें बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से भी दूर रखे।
  • गोलियों का सेवन करने से पहले उसकी समाप्ति तिथि (Expiry date) जरूर चेक करें।

Sinarest Tablet से संबंधित सावधानियां क्या है?

इस टैबलेट को खाने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरूरी है : –

  • इस टैबलेट को एल्कोहल या किसी अन्य नशीले पदार्थ के साथ नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे साइड इफेक्ट की संभावना बढ़ सकती है।
  • इसे किसी अन्य दवाई जिसमें पेरासिटामोल (paracetamol) उपस्थित हो उसके साथ इस टैबलेट को नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसमें पहले से ही 500 mg पेरासिटामोल उपस्थित है।
  • गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाएं इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें।
  • अगर किसी मरीज को liver से संबंधित समस्या है तो उन्हें डोज एडजस्टमेंट या बहुत कम डोज डॉक्टर की सलाह द्वारा निर्धारित किया जाएगा, उसी डोज में यह टैबलेट लेना होगा।
  • अगर पहले से किसी अन्य दवा का उपयोग कर रहे हैं, तो यह जानकारी डॉक्टर को पहले सुनिश्चित करें उसके बाद ही डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल करें।
  • दवाई का ओवर Use बिल्कुल भी न करे, जितना मात्रा में आपको डॉक्टर ने सुझाया है, उतना ही मात्रा में ले ।

Sinarest Tablet खाने से पहले यह सभी सावधानियां आपको पता रहना चाहिए।

Sinarest Tablet किन दवाइयों के साथ बुरा प्रभाव दिखा सकता है?

सिनेरेस्ट टेबलेट नींद में दवाइयों के साथ अपना बुरा इफेक्ट दिखा सकता है।

  • Oxyphenbutazone
  • Metamizole
  • Selegiline
  • Doxepin
  • Selegiline
  • Amitriptyline
  • Amoxapine
  • Leflunomide
  • Pilocarpine
  • Ethanol
  • Lmatinib
  • Isoniazid
  • Lamotrigine
  • Alprazolam
  • Clonazepam
  • Clonidine
  • Codeine
  • Hyoscyamine
  • Phenytoin
  • Aspirin
  • Busulfan
  • Cholestyramine
  • Ethinyl Estradiol
  • Rifampicin
  • Carbamazepine

Sinarest Tablet का उपयोग किन बीमारियों में नहीं करना चाहिए?

Sinarest Tablet का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों में नहीं करना चाहिए। आप कोई भी दवाई लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले ताकि कोई साइड इफेक्ट्स ना हो।

  • काला मोतियाबिंद
  • Drug Allergies
  • दमा
  • सीओपीडी
  • एनजाइना
  • लिवर रोग
  • न्यूट्रोपेनिया
  • हृदय रोग
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • हाइपरथायरायडिज्म
  • शराब की लत
  • शुगर
  • काला मोतियाबिंद
  • फेनिलकीटोन्यूरिया
  • थायराइड
  • ड्रग एलर्जी
  • गुर्दे की बीमारी
  • शॉक

Sinarest Tablet Benefits in Hindi – सिनारेस्ट टैबलेट के फायदे

जुकाम के इलाज में बहुत ही लाभदायक है। सिनारेस्ट टैबलेट एक कॉन्बिनेशन दवा है। जिसका उपयोग जुकाम, नाक बंद होने पर, आंखों से पानी आने पर, छींक आने पर किया जाता है। इसमें एंटीहिस्टामिनिक ड्रग होता है जो Histamine के रिलीज को कम करता है।

सिनारेस्ट टैबलेट बहुत ही जल्दी काम करना शुरू कर देता है और इसका इफेक्ट लंबे समय तक बना रहता है। इस दवाई को आपको डॉक्टर के अनुसार परिचय में लिखे अनुसार लेना चाहिए। जब तक आप अपने डॉक्टर से परामर्श ना करें तब तक यह दवाई आपको बंद नहीं करनी चाहिए। इस दवाई के उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं।

Sinarest Tablet से संबंधित प्रश्नोत्तर {FAQs}

सिनारेस्ट का उपयोग किसे नहीं करना चाहिए?

6 वर्ष से कम उम्र के आयु वाले बच्चों को इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें तथा 12 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे इस टैबलेट को लंबे समय तक उपयोग में ना लें।

क्या सिनारेस्ट को दिन में दो बार लिया जा सकता है?

हां इस टैबलेट को दिन में दो या तीन बार ही लेना चाहिए, यह व्यक्ति के स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है।

सिनारेस्ट को काम करने में कितना समय लगता है?

सिनारेस्ट टैबलेट लेने के बाद 20 से 50 मिनट के अंदर इसका प्रभाव देखने को मिल जाता है।

क्या अल्कोहल के साथ सिनारेस्ट ले सकते हैं?

बिलकुल नहीं, सिनारेस्ट टैबलेट को अल्कोहल के साथ नही ले सकते क्यूंकि यह टैबलेट अल्कोहल के साथ रिएक्शन कर सकता है जिसके कारण उनींदापन (Drowsiness) पैदा हो सकता है। इस टैबलेट का सेवन करते समय शराब या किसी भी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन बिल्कुल न करे।

क्या किसी भी विशेष खाद्य पदार्थ से बचना चाहिए?

इस टैबलेट का सेवन करने के बाद किसी भी विशेष खाद्य पदार्थ से बचने की जरूरत नहीं है।

क्या गर्भवती होने पर सिनारेस्ट ले सकते हैं?

जी हां, गर्भावस्था में टैबलेट का सेवन सुरक्षित माना जाता है लेकिन इसे लेने के पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या बच्चे को स्तनपान कराते समय सिनारेस्ट ले सकते हैं?

नहीं, ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर को सूचित करना चाहिए क्योंकि यह माना जाता है कि सिनारेस्ट टैबलेट मां के दूध को पास कराने में मदद करती है।

क्या सिनारेस्ट को खाली पेट लेना चाहिए?

नहीं, सिनारेस्ट टैबलेट को खाली पेट नहीं खाना चाहिए ऐसा करने से पेट में खराबी हो सकती है इसीलिए सिनारेस्ट टैबलेट को हमेशा खाना खाने के बाद ही खाना चाहिए जिससे दवाई अच्छे से हमारे शरीर में असर कर सके।

क्या सिनारेस्ट लेने के बाद गाड़ी चला सकते हैं?

जी हां, सिनारेस्ट लेने के बाद गाड़ी चला सकते हैं परंतु आपको ध्यान रखना चाहिए कि इसे खाने के पश्चात यदि आपको अधिक चक्कर आना या उनींदापन हो तो आपको गाड़ी चलाने से बचना चाहिए।

क्या सिनारेस्ट उनींदापन का कारण बनता है?

हां, सिनारेस्ट टैबलेट उनींदापन का कारण बन सकता है लेकिन यह हर व्यक्ति के साथ नहीं होता है, यह व्यक्ति पर निर्भर करता है।

क्या Sinarest Tablet भारत में कानूनी रूप से लागू है?

जी हां, Sinarest Tablet भारत में कानूनी रूप से लागू है।

क्या Sinarest Tablet का इस्तेमाल बच्चे कर सकते हैं?

जी नहीं Sinarest Tablet का इस्तेमाल बच्चे नहीं कर सकते हैं।

क्या Sinarest Tablet महलाओ के मासिक धर्म को प्रभावित कर सकता है?

जी नहीं Sinarest Tablet महलाओ के मासिक धर्म को प्रभावित नहीं करता है। कृपया इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

Sinarest क्या है?

Sinarest एक एंटीहिस्टामिनिक और एंटीपायरेटिक दवा है। जिसमें कंपोजिशन के रूप में क्लोरफेनमाइन, पेरासिटामोल और फेनलेक्राइन है।

क्या Sinarest Tablet का किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है?

Sinarest Tablet का किडनी में कम प्रभाव पड़ता है और यह नुकसानदायक नहीं है।

Sinarest Tablet का लीवर में क्या प्रभाव पड़ता है?

Sinarest Tablet का लिवर में बुरा प्रभाव पड़ सकता है कृपया डॉक्टर के सलाह के पश्चात ही इस Sinarest Tablet का इस्तेमाल करें।

Sinarest Tablet का ह्रदय में क्या प्रभाव पड़ता है?

Sinarest Tablet का ह्रदय मैं कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

क्या Sinarest Tablet का आदत या लत लग सकता है?

जी नहीं Sinarest Tablet का आदत या लत नहीं लग सकता है।

क्या Sinarest Tablet को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?

जी नहीं Sinarest Tablet को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।

क्या होगा अगर आप Sinarest Tablet लेना भूल जाए?

अगर आप Sinarest Tablet लेना भूल जाए तो आप जितनी जल्दी हो सके Tablet ले ले।

अंतिम बिंदु (Final Word)

आशा करता हूं दोस्तों आप सभी को आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा। आज हमने इस लेख की सहायता से Sinarest Tablet Uses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं। हम आपके प्रश्नों का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे। आशा करता हूं कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इसे अपने फैमिली मेंबर्स और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap