Montair FX Tablet Uses in Hindi – मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का उपयोग, साइड इफेक्ट और डोज

Rate this post

Montair FX Tablet Uses in Hindi : एक बार फिर से आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का उपयोग, साइड इफेक्ट और डोज के बारे में तो हमसे जुड़े रहिए…

यह टैबलेट दो कांबिनेशन से बना हुआ है। पहला मोंटेलुकस्त और दूसरा Fexofenadine, यह टैबलेट सिप्ला कंपनी के द्वारा बनाई गई है। और इसके कीमत की बात की जाए तो करीब 300 रुपए है। इसके एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट होता है। दोस्तों आप सभी को यह टैबलेट आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी।

Get High Discount…

Medicine NameMontair FX Tablet
Company Cipla Pvt. Ltd.
CountryIndia
Medicine Type Tablet
Purpose Information

Montair FX Tablet Uses in Hindi – मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का उपयोग

मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का उपयोग किन परिस्थितियों में किया जा सकता है यह जानना बहुत ही जरूरी है।

  • अस्थमा (Asthma)
  • सांस लेने में समस्या होने पर (Having trouble breathing)
  • सामान्य सर्दी जुकाम में (In common cold)
  • जुकाम के कारण सिर में दर्द होने पर (Headache due to cold)
  • कान में दर्द होने पर (For ear pain)
  • गले में सूजन (Sore throat)
  • गले में खराश
  • खांसी होने पर (When coughing)
  • आंखों से पानी आने पर (Watery eyes)
  • आंखों में रेडनेस होने पर (Redness in the eyes)
  • स्किन में प्रॉब्लम होने पर (Having skin problems)

इन्हे भी जाने :

Montair FX Tablet Composition in Hindi – मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का संघटन

ComponentsQuantity
Fexofenadine HCL IP120 mg
Montelukast Sodium IP10 mg
ExcipientsQ. S.
Montair Fx Tablet Composition

Montelukast एक तरह का Anti-histaminic Drug के Class का है। जो की Histamine के रिलीज को कम करता है। Montelukast का इस्तेमाल Allergic अस्थमा, सांस लेने में दिक्कत होने पर किया जाता है।

Fexofenadine भी एक तरह का Anti-histaminic Drug है। जिसका इस्तेमाल बहुत जगह एलर्जिक रिएक्शन होने पर करते है।

Montair Fx Tablet Side Effect in Hindi – मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का दुष्प्रभाव

मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का कोई बड़ा दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। लेकिन इस्तेमाल करने के बाद कुछ साइड इफेक्ट देखे जा सकते हैं।

  • सिर में दर्द (Headache)
  • खुजली (Itching)
  • उल्टी (Vomiting)
  • Nausea
  • नींद का ना लगना
  • थकान (Fatigue)
  • धुंधली दृष्टि (Blur Vision)
  • मुंह का सूखना (Dry Mouth)

यदि आपको इस टैबलेट को लेने से इस तरह की कोई भी समस्या देखने को मिलती है तो जल्द ही अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Montair FX Tablet Doses in Hindi – मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का खुराक

टैबलेट को डॉक्टर अपने अनुसार रोगी की स्थिति को देखकर डोज फिक्स करते है।

दिन में इस टेबलेट को एक बार लेना होता है। इस टेबलेट को खाना खाने के बाद या पहले भी लिया जा सकता है।

इस टैबलेट को दिन में किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेकिन यदि इस टैबलेट को रात को लिया जाए तो सबसे अच्छा रहेगा।

DoseTiming
Child Doseखाने के बाद एक टैबलेट प्रतिदिन
Adult Doseखाने के बाद एक टैबलेट प्रतिदिन
Old Doseखाने के बाद एक टैबलेट प्रतिदिन

Montair FX Tablet Storage in Hindi – मोंटेयर एफ एक्स टैबलेट का रख रखाव

  • Montair Fx Tablet को बच्चों से दूर रखें।
  • Montair Fx Tablet को Cool और Dry Place में रखें।
  • सूर्य के किरणों से बचाकर रखें।

Montair FX Tablet से संबंधित कुछ सावधानियां

  • Montair Fx Tablet का उपयोग 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए ना करें।
  • अगर आपको इस टैबलेट के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट होता है या इस टैबलेट में उपस्थित किसी Content से एलर्जी है। तो इस टैबलेट का इस्तेमाल न करें।
  • अगर आप पहले से कोई टैबलेट ले रहे हैं तो उसकी सूचना अवश्य ही डॉक्टर को दें।
  • गर्भवती महिलाएं इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर का सलाह जरूर लें।
  • अगर आपको लीवर से संबंधित कोई समस्या है तो आप इस टैबलेट का इस्तेमाल अपने डॉक्टर के सलाह के बाद ही करें।
  • इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले या बाद एल्कोहल का उपयोग ना करें।

और पढ़े :

Montair FX Tablet से संबंधित दवाइयां

  • Odimont FX Tablet
  • Emlukast FX Tablet
  • Montemac FX Tablet
  • Vitaresp FX 120 Tablet
  • Xaria Plus Tablet
  • Amigra M Tablet
  • Delpodine M Tablet
  • Allegra M Tablet
  • Montefex Tablet
  • Monadine Tablet
  • Torkast FX Tablet
  • Histafree M Tablet
  • Fm 24 Tablet
  • Montair FX Tablet
  • Rhinoday Tablet
  • Fexona Tablet
  • Allermax Plus Tablet
  • Lukotas FX Tablet

Montair FX Tablet से संबंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

क्या Montair FX Tablet को एल्कोहल के साथ लिया जा सकता है?

Montair FX Tablet को एल्कोहल के साथ नहीं लिया जा सकता है।

क्या प्रेग्नेंट महिला Montair FX Tablet का इस्तेमाल कर सकती है?

जी नहीं प्रेग्नेंट महिलाएं इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।

क्या ड्राइविंग करते समय इस टैबलेट को लिया जाना चाहिए?

जी नहीं Montair FX Tablet को ड्राइविंग करते समय नहीं लिया जा सकता है।

क्या स्तनपान कराने वाली महिला Montair FX Tablet का इस्तेमाल कर सकती है?

स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस टैबलेट का उपयोग ना करें। अगर वह इस टैबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो डॉक्टर का परामर्श जरूर ले।

क्या Montair FX Tablet लेने से मुंह सूखा पड़ जाता है?

जी हां, इस टैबलेट का उपयोग करने से मुंह में सूखापन आ जाता है।

क्या Montair FX Tablet से चक्कर आ सकता है?

जी हां, Montair FX Tablet के इस्तेमाल करने से चक्कर आने की संभावना होती है।

क्या बीमारी के इलाज के पश्चात Montair FX Tablet लेना तुरंत बंद कर सकते हैं?

जी नहीं इस टैबलेट को इलाज के पश्चात डॉक्टर द्वारा धीरे-धीरे बंद करने की सलाह दी जाती है अगर इसे अचानक से बंद कर दिया जाए तो यह Opposite Effect पैदा कर सकता है।

Montair FX Tablet का लिवर में क्या प्रभाव पड़ता है?

Montair FX Tablet का लिवर कोई खराब प्रभाव नहीं पड़ता है।

Montair FX Tablet का हृदय में क्या प्रभाव पड़ता है?

Montair FX Tablet का हृदय में कुछ साइड इफेक्ट देखे जा सकते हैं।

Montair FX Tablet का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Montair FX Tablet का किडनी पर कुछ बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अगर आपको कोई साइड इफेक्ट देखने को मिलता है तो तुरंत ही दवा को लेना बंद कर दे और आपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।

Montair FX Tablet किन दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव दिखा सकता है?

Montair FX Tablet निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव दिखा सकता है।

Ketoconazole
Phenobarbital
Erythromycin

क्या Montair FX Tablet का इस्तेमाल आदत बन सकता है?

जी नहीं मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट का इस्तेमाल करने से लत नहीं लगता है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से ही इस टैबलेट का इस्तेमाल करें।

क्या Montair FX Tablet लेना सुरक्षित है?

जी हां, डॉक्टर के सलाह के पश्चात Montair FX Tablet लेना सुरक्षित है।

क्या मानसिक समस्या का समाधान करने के लिए Montair FX Tablet लिया जाता है?

जी नहीं मानसिक समस्याओं का समाधान के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

क्या Montair FX Tablet को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से कोई खराब प्रभाव पड़ सकता है?

जी नहीं, Montair FX Tablet को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से कोई खराब प्रभाव नहीं पड़ता है।

क्या Montair FX Tablet के कारण पेट में कोई गड़बड़ी हो सकती है?

जी हां, Montair FX Tablet के कारण पेट में कोई गड़बड़ी हो सकती है यह एक सामान्य हानिकारक प्रभाव है। इस तरह के हानिकारक प्रभाव होने पर डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें।

Montair FX Tablet रात के समय ही क्यों लेना चाहिए?

वैसे तो Montair FX Tablet को दिन में भी खाया जा सकता है इसका कोई निश्चित समय नहीं है। लेकिन इस टैबलेट को रात में लेना ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि इस टेबलेट को लेने के पश्चात नींद या सुस्ती आ सकती है। और इस टेबलेट को लेने के पश्चात गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं।

क्या Montair FX Tablet लेने से बेहोशी हो सकता है?

जी हां, Montair FX Tablet लेने से बेहोशी हो सकता है लेकिन इस तरह के इफेक्ट बहुत ही कम देखे जाते हैं। अतः इस टेबलेट को लेने के पश्चात गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं।

अंतिम शब्द

बदलते मौसम के कारण आए दिन सांस से संबंधित समस्याओं से परेशान रहते है। सर्दी खांसी जैसी समस्याएं आए दिन लोगों को होती रहती है। तो ऐसे में Montair FX Tablet इसके ट्रीटमेंट में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है।

हमारे द्वारा इस ब्लॉग में इसी तरह की मेडिसिन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आपको इस तरह के आर्टिकल पढ़ने में दिलचस्पी हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी या जानकारी मिल सके।

आज के इस लेख में हमने Montair FX Tablet के Uses, Side effect, Composition, Doses और Storage से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap