Okacet L Tablet Uses in Hindi – ओकासेट एल टैबलेट का उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और खुराक

1/5 - (1 vote)

Okacet L Tablet Uses in Hindi : विभिन्न प्रकार की एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए मेडिकल कंपनी के द्वारा निर्मित टैबलेट मार्केट में मौजूद हैं जो अलग-अलग काम करती हैं। मार्केट में ओकासेट एल टैबलेट नाम की एक टैबलेट भी मौजूद है जो मुख्य तौर पर एलर्जी से राहत पाने के लिए इस्तेमाल में ली जाती है।

इस टैबलेट के बारे में काफी कम ही लोगों को पता होता है। इसलिए हमने खासतौर पर इस आर्टिकल में आपको ओकासेट एल टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया हुआ है। इस पेज पर आज हम जानेंगे कि “Okacet L Tablet क्या है” और “Okacet L Tablet का इस्तेमाल कैसे करें?

इस टैबलेट का निर्माण सिपला लिमिटेड के द्वारा किया गया है। आप इसकी खरीदारी ऑफलाइन और ऑनलाइन कर सकते हैं। सामान्य तौर पर ओकासेट एल टैबलेट का इस्तेमाल एलर्जी से राहत पाने के लिए पेशेंट के द्वारा किया जाता है।

अगर किसी पेशेंट को एलर्जी की वजह से नाक या फिर गले में खुजली महसूस हो रही है या फिर सूजन अथवा नाक बहने की समस्या हो रही है अथवा व्यक्ति की आंखों से पानी आ रहा है या फिर उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Get High Discount….

Medicine NameOkacet L Tablet
Company Cipla Pvt. ltd.
CountryIndia
Medicine Type Tablet
Purpose Information

Okacet L Tablet Uses in Hindi – ओकासेट एल टैबलेट का उपयोग

ओकासेट एल टैबलेट का उपयोग निम्न लिखित समस्याओं में किया जाता है।

  • सर्दी-जुकाम में (In cold)
  • एलर्जी होने पर (Having allergies)
  • परागज ज्वर होने पर (When hay fever)
  • गले में कफ होने पर (Phlegm in the throat)
  • खुजली होने पर (When itchy)

नोट :- किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

इन्हे भी जाने :

Okacet L Tablet Composition in Hindi – ओकासेट एल टैबलेट का संघटन

Okacet L Tablet का Composition निम्न है –

ComponentAmount
Levocetirizine Hydrochloride5 Mg
Titanium Oxide (Coloring Agent) Q. S.
Okacet L Tablet Composition in Hindi

इस टैबलेट में मुख्य तौर पर सिटरेजिन (Cetirizine) नाम का एक्टिव इनग्रेडिएंट मौजूद है। टैबलेट को ग्रहण करने के पश्चात टैबलेट के द्वारा एलर्जी बढ़ाने वाले कारणों पर रोकथाम लगाने का काम किया जाता है जिसकी वजह से उपरोक्त समस्याओं से व्यक्ति को निजात मिलती है।

Okacet L Tablet Side Effect in Hindi – ओकासेट एल टैबलेट का साइड इफेक्ट

Okacet L Tablet के नुकसान निम्नानुसार है।

इस दवा को ग्रहण करने से जो साइड इफेक्ट उत्पन्न होते हैं, अधिकतर ऐसे मामले में डॉक्टर से एडवाइज लेने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। दैनिक तौर पर दवा को लेते रहने से जो साइड इफेक्ट होते हैं वह अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। हालांकि इसके बावजूद अगर लगातार साइड इफेक्ट यथावत रहते हैं या फिर लक्षण और भी ज्यादा बिगड़ने लगते हैं तो ऐसी अवस्था में आपको डॉक्टर से अवश्य ही सलाह लेनी चाहिए। इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट निम्नानुसार है।

  •  नींद आना (Falling asleep)
  • थकान (Tiredness)
  • मुंह में सूखापन (Dryness in the mouth)
  • सिर दर्द (Headache)
  • उल्टी (Vomit)
  •  नासोफैरिंजाइटिस (नाक और गले में सूजन)

Okacet L Tablet Doses In Hindi – ओकासेट एल टैबलेट का खुराक

Okacet L Tablet का इस्तेमाल दिन में 1 बार किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर वह Okacet L Tablet का उपयोग 2 बार भी किया जा सकता है।

आप इस टैबलेट को अपने अनुसार उपयोग ना करें इसके बारे में डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

आयु वर्ग के अनुसार ओकासेट एल टैबलेट का खुराक

  • वयस्क व्यक्ति – दिन में एक बार
  • बुजुर्ग व्यक्ति – दिन में एक बार
  • बच्चे – दिन में एक बार

Okacet L Tablet Storage In Hindi – ओकासेट एल टैबलेट का रख रखाव

  • सूर्य की किरणों से बचा कर रखें।
  • ऐसे जगह पर रखें जहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम हो।
  • बच्चों के पहुंच से दूर रखें।

Okacet L Tablet कैसे काम करती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह टैबलेट एंटीमस्करीनिक और एंटीहिस्टामिनिक नाम की मेडिसिन के ग्रुप से तालुकात रखता है। जब आप इस टैबलेट को खाते हैं तो टैबलेट के द्वारा आपके पेट में जाने के पश्चात काम करना शुरू कर दिया जाता है।

इस टैबलेट के द्वारा केमिकल मैसेंजर अर्थात हिस्टामाइन के इफेक्ट को सबसे पहले ब्लॉक करने का काम किया जाता है और उसके पश्चात टैबलेट के द्वारा एलर्जी के लक्षण जैसे की खुजली, सूजन और चकते की ट्रीटमेंट करने का काम किया जाता है जिससे आपको राहत की प्राप्ति होती है।

Okacet L Tablet का इस्तेमाल कैसे करें?

डॉक्टर के द्वारा आपको जिस प्रकार से इस टैबलेट को ग्रहण करने के लिए कहा गया है, आपको उसी प्रकार से टैबलेट को ग्रहण करना चाहिए। टैबलेट को लेने के लिए आप चाहे तो इसे खड़ा ही अंदर ले सकते हैं। आपको इस टैबलेट को कभी भी चबाना नहीं चाहिए, ना ही इसे कूचलना चाहिए और ना ही इसे तोड़ना चाहिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टैबलेट को खाना खाने के तुरंत बाद लेना चाहिए या फिर चाहे तो इसे भूखे पेट भी लिया जा सकता है। हालांकि एक बात है कि आपको दैनिक तौर पर एक निश्चित समय में ही इस टैबलेट को ग्रहण करना चाहिए।

नोट : – किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले। बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

Okacet L Tablet का अन्य दवाओं के साथ दुष्प्रभाव

ओकासेट एल टैबलेट का सेवन कुछ दवा के साथ करने के लिए मना किया गया है। ऐसी दवा के साथ अगर आप इस टैबलेट का सेवन करते हैं तो आपको भयंकर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। नीचे कुछ ऐसी ही दवाओं के नाम आपको दिए जा रहे हैं जिनके साथ आपको कभी भी ओकासेट एल टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

  • Aprepitant
  • Apriset Kit 125 Mg Capsule
  • Aprepep 125 Capsule
  • Aprecap 125 Mg Capsule
  • Aprecap 150 Mg Injection
  • Fosaprepitant
  • Emend Capsule
  • Rexcof DX Syrup
  • Grilinctus CD Syrup
  • Ascoril C Syrup
  • Phensedyl DMR Syrup 100ml
  • Caffeine
  • Pacimol Active Tablet

Okacet L Tablet के दूसरे विकल्प

ओकासेट एल टैबलेट सामान्य तौर पर सभी मेडिकल स्टोर पर आपको आसानी से प्राप्त हो जाती है। यहां तक कि ऑनलाइन भी आप इसकी बुकिंग करके घर बैठे ही इसे मंगा सकते हैं। हालांकि कभी अगर आपको यह टैबलेट प्राप्त नहीं हो पाती है तो ऐसी अवस्था में आप इसके जैसा ही काम करने वाली दूसरी टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे आपको इस टैबलेट के अन्य विकल्प बताए जा रहे हैं।

  • एल सी ज़ेड टैबलेट: रैप्रोस फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • लेकोप टैबलेट: मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा
  • 1-अल टैबलेट: एफडीसी लिमिटेड द्वारा
  • हैट्रिक टैबलेट: अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  •  लेवोसैट टैबलेट: हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा

और पढ़े :

Okacet L Tablet के लाभ

इस टैबलेट के फायदे निम्नानुसार है।

  • नाक बहने की अवस्था में या फिर नाक रोकने की अवस्था में अथवा अत्याधिक छीक आने की अवस्था में इस टैबलेट को लेना फायदेमंद होता है।
  • छोटे-मोटे कीट पतंग के काटने की वजह से अगर आपकी त्वचा पर चकत्ते पड़ गया है या फिर सूजन आ गई है अथवा आपको खुजली हो रही है या फिर जलन हो रही है तो इसके लिए भी इस टैबलेट को लेना फायदेमंद साबित होता है।
  • दवा को ग्रहण करने से आपकी त्वचा दिखाई देने में बेहतर लगती है और आपके आत्मविश्वास में सुधार होता है।

ओकासेट एल टैबलेट की कीमत और खरीदारी

ओकासेट एल टैबलेट की 10 गोली आपको ₹40.8 के आसपास में मिल जाती है। दवाई की खरीदारी करने के लिए आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जा सकते हैं या फिर फार्मेसी स्टोर पर जा सकते हैं और दवाई प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर यह दवाई आपको प्राप्त नहीं हो पा रही है तो ऐसी अवस्था में आप ऑनलाइन  मेडिसिन बुकिंग एप्लीकेशन के द्वारा अथवा मेडिसिन बुकिंग वेबसाइट के द्वारा भी इस टैबलेट की बुकिंग कर सकते हैं और घर बैठे ही दवाई को प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के मामले में एक साथ थोक में टैबलेट की बुकिंग करनी होगी।

Okacet L Tablet ग्रहण करते समय सावधानियां

  •  लेवोसेटिरिज़िन से अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी है तो उसे इस टैबलेट को ग्रहण नहीं करना चाहिए।
  •  अगर व्यक्ति को किसी मेडिसिन या फिर खाने से एलर्जी है या फिर उसे शराब की लत है, तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
  • इस दवा को ग्रहण करने के दरमियान आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे साइड इफेक्ट बढने का खतरा काफी अधिक हो सकता है।
  • अगर कोई महिला प्रेग्नेंट हो चुकी है या फिर प्रगनेंसी धारण करना चाहती हो तो उन्हें इस दवा को नहीं लेना चाहिए। दवा को लेने से पहले उन्हें डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
  • किसी व्यक्ति को अगर हृदय की बीमारी है अथवा गुर्दे की समस्या है तो उसे इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से राय सलाह करनी चाहिए।

Okacet L Tablet से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

Okacet L Tablet किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

एलर्जी की ट्रीटमेंट के लिए टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।

Okacet L Tablet को काम करने में कितना समय लगता है?

1 घंटे के अंदर Okacet L Tablet काम करने लगता है।

क्या हम Okacet L Tablet को दिन में दो बार ले सकते हैं?

डॉक्टर से सलाह ले कर आप ऐसा कर सकते हैं।

Okacet L Tablet क्या काम आती है?

एलर्जी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या Okacet L Tablet लेने से थकान और सुस्ती महसूस होती है?

जी हां, Okacet L Tablet लेने से थकान और सुस्ती महसूस हो सकती है। अगर आपको यह समस्या देखने को मिलती है तो कोई भारी काम और ड्राइविंग बिलकुल भी न करे।

क्या Okacet L Tablet एक स्टेरॉइड है?

जी नहीं, Okacet L Tablet एक स्टेरॉइड नहीं है। यह टैबलेट एक Anti-Allergic दवाई है। जिसका उपयोग एलर्जी, नाक बहने, गले में कफ, बुखार आदि समस्या में किया जाता है।

क्या Okacet L Tablet के साथ फेक्सोफेनाडाइन दवाई को लिया जा सकता है?

जी हां, कभी-कभी डॉक्टर के द्वारा आपको दो अलग-अलग एंटीहिस्टामिनिक ड्रग लेने की सलाह दिया जाता है। लेकिन खुद आप इन दोनों टैबलेट का इस्तेमाल ना करें। इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

क्या करे अगर आप Okacet L Tablet लेना भूल जाए?

यदि आप इस टैबलेट को लेना भूल गए हैं तो जितना जल्दी हो सके आप इस टैबलेट को ले ले।

क्या अल्कोहल के साथ इस टैबलेट को लिया जा सकता है?

जी नहीं, इस टैबलेट को अल्कोहल के साथ नहीं लिया जा सकता है।

क्या गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां, Okacet L Tablet को गर्भावस्था के दौरान उपयोग किया जा सकता है। जानवरों पर शोध से पाया गया कि बच्चें पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन अभी भी इसका अध्ययन पूरी तरह से नहीं किया गया है। इसलिए डॉक्टर के सलाह के बाद ही गर्भावस्था में टैबलेट ले।

क्या स्तनपान कराने वाली महिला Okacet L Tablet का उपयोग कर सकती है?

जी हां, स्तनपान कराने वाली महिला Okacet L Tablet का उपयोग कर सकती है। एक बार इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या गाड़ी चलाते समय Okacet L Tablet का उपयोग किया जा सकता है?

जी नहीं, गाड़ी चलाते समय Okacet L Tablet का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इस टैबलेट को लेने से नींद, चक्कर, थकावट हो सकती है अतः इस टैबलेट को लेने के पश्चात गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं।

Okacet L Tablet का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

यदि कोई व्यक्ति किडनी से संबंधित परेशानी से ग्रसित है तो Okacet L Tablet का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। किडनी की गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को Okacet L Tablet लेने की सलाह नहीं दी जाती है। लेकिन अगर आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

Okacet L Tablet का लीवर में क्या प्रभाव पड़ता है?

लीवर के समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति के लिए Okacet L Tablet पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन अधिक मात्रा में लेने से समस्या हो सकती है। कृपया लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।

अंतिम शब्द (Final Word)

आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का हमारा यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने “Okacet L Tablet Uses in Hindi” के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स पर जरूर पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

ऐसे ही मेडिसिन से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें और इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी दवाओं की जानकारी मिल सके धन्यवाद।

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap