Liv 52 Tablet Uses in Hindi – लिव 52 टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज

2/5 - (1 vote)

Liv 52 Tablet Uses in Hindi : लिव 52 टैबलेट के उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज एवं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें:-

हेलो दोस्तों आपका हमारे इस वेबसाइट में स्वागत है आज मैं आपको Liv 52 टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूं अगर आपको पसंद आए तो आप अपने दोस्तों या फैमिली वालों को शेयर करना ना भूले ताकि उन सभी को भी इस Liv 52 टैबलेट की जानकारी मिल सके।

Liv 52 Tablet “Himalaya Wellness Company” के द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक मेडिसिन या सप्लीमेंट है जिसको हिमालया कंपनी (सन 1930) द्वारा बनाया गया है। यह टैबलेट लीवर की ओवरऑल हेल्थ को अच्छा करने का काम करता है। इसकी ऑनलाइन मार्केट में कीमत 124 रुपए है, इसके एक डिब्बे में 100 टैबलेट रहती है, इसका प्राइस समय के साथ बदल सकता है।

यह Liv 52 टैबलेट खासकर लीवर के लिए बनाई गई है। लीवर को स्वस्थ और हेल्थी रखने के लिए ताकि लीवर अच्छे तरीके से काम करें।

Medicine Name  Liv 52 Tablet
CompanyHimalaya
Country  India
Medicine Type  Tablet
Purpose  Information
Liv 52 Tablet Uses in Hindi

Liv 52 Tablet Uses in Hindi – लिव 52 टैबलेट का उपयोग

  • Alcohol toxicity को दूर करने में।
  • Fatty liver हों जाने में।
  • पीलिया की समस्या हो जाने में ( Jaundice )
  • लीवर में toxicity हो जाने पर।
  • लीवर की सेल्स डैमेज हो जाने पर।
  • लीवर में सूजन आ जाने पर ( Inflammation )

अगर किसी को इन सभी में से कोई समस्या हो जाती है तो उस व्यक्ति को यह सिम्टम्स देखने को मिलती है जैसे कि जी मिचलाना (nausea), उल्टी (vomiting) और मतली होना, पेट दर्द होना, भूख कम लगना, बॉडी में वीकनेस होना, स्किन और आंखों में yellowness रहना इस तरह के कुछ सिम्टम्स दिखाई देते हैं।

यदि आपको इन सभी कारणों में से कुछ समस्या है तो आपको समझ जाना चाहिए कि लीवर से संबंधित समस्याएं है, ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर की परामर्श जरूर लेना चाहिए।

लीवर के अलावा इस टैबलेट का प्रयोग बॉडी बिल्डर्स द्वारा weight gain करने के लिए भी किया जाता है। यह टैबलेट शरीर में लीवर के एंजाइम को बूस्ट करता है और लीवर एंजाइम खाए हुए खाने के पोषक तत्वों को distribute करने का करता है जिससे खाना हमारे शरीर को लगेगा और weight gain होने में मदद होगी।

इन्हे भी जाने :

Liv 52 Tablet Composition in Hindi – लिव 52 टैबलेट का संघटन

Liv 52 एक हर्बल सप्लीमेंट है जिसका उपयोग लिवर के स्वास्थ्य में सहायता के लिए किया जाता है। लिव 52 गोलियों में सामग्री और मात्रा निर्माता और विशिष्ट उत्पाद के आधार पर भिन्न हो सकती है। हालांकि, यहां लिव 52 गोलियों में सामान्य सामग्रियों की सूची दी गई है:

ComponentsQuantity
Himsra (Capparis spinosa)65mg
Kasani (Cichorium intybus)65mg
Mandur bhasma33mg
Arjuna (Terminalia arjuna)32mg
Jhavuka (Tamarix gallica)16mg
Kakamachi (Solanum nigrum)32mg
Arjuna (Terminalia arjuna)32mg
Kasamarda (Cassia occidentalis)16mg
Biranjasipha (Achillea millefolium)16mg
Guduchi ( Tinospora cordifolia) _______
Daruharidra ( Berberis aristata ) _______

आदि ऐसे नेचुरल चीजों को मिलाकर इस टैबलेट को बनाया गया है, जो आपके शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है।

Liv 52 Tablet Side Effects in Hindi – लिव 52 टैबलेट के दुष्प्रभाव

यह एक आयुर्वेदिक दवाई है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट अभी देखने को नहीं मिला है। डॉक्टर की सलाह द्वारा बताएं गए मात्रा के अनुसार ही इसका सेवन करें, ओवरडोज बिल्कुल भी ना करें नहीं तो आपको इसके नुकसान या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

इस टैबलेट को male female दोनों ले सकते हैं। गर्भवती (Pregnant) महिलाएं इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले। क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान कई मेडिसिन चल रही होती है तो ऐसी स्थिति एक बार डॉक्टर की सलाह अनिवार्य रूप से लें।

Liv 52 Tablet Doses in Hindi – लिव 52 टैबलेट के खुराक

बच्चे : एक से दो टैबलेट तीन टाइम ले सकते हैं

वयस्क : दो से तीन टैबलेट तीन टाइम ले सकते हैं।

इसका डोज आपके शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है कि आपको कितना कितना टैबलेट कब लेना चाहिए। अगर आपको प्रॉब्लम ज्यादा नहीं है थोड़ी बहुत है तो आप एक से दो टैबलेट दिन में दो बार ले सकते हैं।

अगर आप लीवर फिटनेस के लिए यह टेबलेट लेना चाहते हैं जिससे आपका लीवर अच्छा रहे, तो आप 1 दिन में एक टेबलेट भी ले सकते हैं जिससे आप और आपका लीवर स्वस्थ रहेगा।

नोट : – किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले। बिना चिकित्सक परामर्श के दवाइयों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

Liv 52 Tablet Storage in Hindi – लिव 52 टैबलेट का भंडारण

  • लिव 52 टैबलेट को ठंडी, सूखी जगह पर रखना चाहिए तथा इसे धूप और नमी से दूर बचाकर रखे।
  • बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
  • इस टैबलेट का अनुशंसित भंडारण तापमान 15-30 डिग्री सेल्सियस (59-86 डिग्री फारेनहाइट) के बीच है, इन्हें रेफ्रिजरेटर में नहीं रखना चाहिए।
  • लिव 52 टैबलेट को किसी भी ताप स्रोत, जैसे स्टोव या हीटर के पास नहीं रखा जाना चाहिए।

नोट : – गोलियों का सेवन करने से पहले समाप्ति तिथि की जांच करना और किसी भी समाप्त हो चुकी गोलियों को त्यागना महत्वपूर्ण है।

Liv 52 Tablet Benefits in Hindi – लिव 52 टैबलेट का लाभ

  • यह लीवर की ताकत को बढ़ाता है जिससे आपका पाचन तंत्र (डाइजेशन सिस्टम) मजबूत होता है।
  • यह टैबलेट भूख बढ़ाने और weight gain करने में काफी मदद करता है।
  • यह लीवर की नई कोशिकाओं को बनने में भी काफी मदद करती है जिससे Liver Cirrhosis में भी फायदा मिलता है। यह लीवर के function को ठीक करके लीवर के विकारों, रोगों को दूर करता है।
  • यह खून को साफ करने के साथ-साथ नए खून बनाने में भी यह टैबलेट helpfull है तथा यह आपके शरीर में इम्यूनिटी को भी improve करती है, जिससे आपका immune system भी मजबूत होता है।
  • यह टैबलेट लीवर में मौजूद विषैले तत्व (toxin ) को से बाहर निकालती है।
  • लिव-52 के सेवन से खून भी साफ होता है जिसके कारण आपके चेहरे में एक आकर्षण लुक दिखाई देता है या ग्लो आता है।
  • गैस की प्रॉब्लम से राहत दिलाने में भी ये टैबलेट काफी मदद करती है।
  • लीवर की नई कोशिकाओं को बनने में भी काफी मदद करती है जिससे Liver Cirrhosis में भी फायदा मिलता है। यह लीवर के function को ठीक करके लीवर के विकारों, रोगों को दूर करता है।

Liv 52 Tablet से संबंधित सावधानियां क्या है?

  • अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या है जैसे पित्ती, सूजन या सांस लेने में कठिनाई होती है तो आपको लिव-52 टैबलेट का सेवन नही करना चाहिए।
  • यदि पहले से किसी भी टैबलेट का सेवन कर रहे है तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करे अन्यथा ना करें।
  • गर्भवती महिलाओं को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • लिव-52 टैबलेट को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इस टैबलेट के सेवन से अगर आपको उल्टी, मतली और दस्त जैसे समस्याओं का अनुभव करते हैं तो इसका सेवन करना बंद कर देना चाहिए।
  • दवाइयों को लेने से पहले किसी भी प्रकार के एल्कोहल और नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े

Liv 52 Tablet के कुछ Alternatives

  • Gaia Herbs Liver Health Capsule
  • Dandelion root
  • Milk Thistle
  • N-acetylcysteine (NAC)

Liv 52 Tablet Uses in Hindi से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}


लिव 52 से क्या फायदा होता है?

Liv 52 टैबलेट में जड़ी बूटियों का मिश्रण होता है जो लीवर में होने वाली समस्याओं को ठीक करने में सहायक, पाचन क्रिया और भूख में सुधार, लीवर की शुद्धिकरण, पीलिया और हेपेटाइटिस और एनीमिया आदि में फायदेमंद होता है।

क्या Himalaya Liv.52 Tablet का उपयोग बच्चों के लिए ठीक है?

जी हां बच्चों के लिए टैबलेट सुरक्षित हो सकता है क्योंकि liv 52 ड्रॉप ओर liv 52 सिरप को बच्चों के लिए सुरक्षित रूप से निर्धारित किया गया है। लेकिन इस टेबलेट का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या हिमालय लिव 52 टैबलेट का उपयोग हमेशा करना चाहिए?

इसका उपयोग आपके स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आपके लीवर में कोई भी प्रकार की परेशानी है तो आपको यह जरूर लेनी चाहिए और लीवर में कोई भी समस्या नहीं चाहते और हेल्दी रहना चाहते हैं तो आप डॉक्टर की सलाह लेकर इसका सेवन निरंतर कर सकते हैं।

क्या Liv.52 टैबलेट फैटी लिवर को कम करता है?

जी हां लिव-52 टैबलेट फैटी लीवर को ठीक करने के लिए बहुत ही उपयोगी दवाई है इसका उपयोग करके फैटी लीवर को ठीक किया जा सकता है।

लिव 52 टेबलेट कैसे खाना चाहिए?

लिव-52 टैबलेट को खाना खाने के बाद खाना चाहिए, अगर आप इसे खाना खाने से पहले खाते हैं तो यह टैबलेट अच्छे से आपके शरीर पर नहीं लगेगा।


क्या Himalaya Liv.52 Tablet का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?

स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले उसके बादइस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंतिम शब्द (Final Word)

आशा करता हूं दोस्तों आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। इस लेख में हमने Himalaya liv.52 Tablet के बारे में बहुत ही सरल भाषा में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आपको आसानी से समझ आ सके। अगर इस लेख से संबंधित कोई भी समस्या या प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछें हम जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

इसी तरह और भी दवाइयों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट tabletuseshindi.in को जरूर सब्सक्राइब करें तथा अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को भी यह लेख शेयर करें जिससे liv 52 टैबलेट की जानकारी सभी को हो सके। धन्यवाद!

I am Tamesh Sonkar, Founder of Tabletuseshindi.in. My age is now 21 years and I am a registered Pharmacist. I like to know and give information about Medicines.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap